सर्दियों में डैंड्रफ दूर करने के ल‍िए ऐसे इस्‍तेमाल करें ग्लिसरीन, स्कैल्प ड्राईनेस से भी म‍िलेगा छुटकारा

सर्दियों में डैंड्रफ से बचने के लिए ग्लिसरीन फायदेमंद है। यह स्कैल्प को हाइड्रेट कर ड्राईनेस कम करता है और बालों को स्वस्थ और मुलायम बनाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में डैंड्रफ दूर करने के ल‍िए ऐसे इस्‍तेमाल करें ग्लिसरीन, स्कैल्प ड्राईनेस से भी म‍िलेगा छुटकारा


सर्दियों का मौसम त्वचा और बालों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस दौरान ठंडी और शुष्क हवाओं की वजह से स्कैल्प की नमी कम होने लगती है, जिससे ड्राईनेस और डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। डैंड्रफ मुख्य रूप से तब होता है जब स्कैल्प रूखा और परतदार हो जाता है, जिससे खुजली, सफेद फ्लेक्स और कभी-कभी बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है। सर्दियों में लोग अक्सर गर्म पानी से बाल धोते हैं, जिससे स्कैल्प और ज्यादा ड्राई हो जाता है, जिससे डैंड्रफ की समस्या और गंभीर हो सकती है। इस समस्या से राहत पाने के लिए ग्लिसरीन (Glycerine) एक बेहतरीन उपाय है। यह एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है, जो स्कैल्प में नमी बनाए रखने में मदद करता है और उसे ड्राई होने से बचाता है। ग्लिसरीन स्कैल्प को हाइड्रेट करने के साथ-साथ उसमें मौजूद फंगस और बैक्टीरिया को भी खत्म करने में कारगर है, जिससे डैंड्रफ की समस्या कम होती है। इसके अलावा, यह बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है, जिससे वे स्वस्थ दिखते हैं। अगर आप सर्दियों में डैंड्रफ से परेशान हैं, तो ग्लिसरीन को अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करें। आइए जानते हैं कि ग्लिसरीन का सही तरीके से इस्तेमाल कर डैंड्रफ से छुटकारा कैसे पाया जा सकता है।

1. ग्लिसरीन और गुलाब जल से दूर करें डैंड्रफ- Glycerine and Rose Water Mix For Dandruff

ग्लिसरीन और गुलाब जल का कॉम्बिनेशन स्कैल्प को नमी देने और डैंड्रफ और खुजली की समस्‍या को कम करने में मदद करता है। यह स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और ड्राई स्‍कैल्‍प से राहत देता है।

कैसे इस्तेमाल करें?

  • 2 चम्मच ग्लिसरीन और 2 चम्मच गुलाब जल को मिलाएं।
  • इसे रूई की मदद से स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
  • 30 मिनट बाद हल्के शैंपू से धो लें।

इसे भी पढ़ें- एंटी डैंड्रफ शैंपू लगाने पर भी क्यों नहीं जाता डैंड्रफ? डॉक्टर से जानें

2. ग्लिसरीन और एलोवेरा जेल से दूर करें डैंड्रफ- Glycerine and Aloe Vera Gel Mix For Dandruff

glycerine-for-dandruff-treatment

एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं और डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं। यह स्कैल्प की जलन को कम करता है और बालों में चमक लाता है।

कैसे इस्तेमाल करें?

  • 2 चम्मच ग्लिसरीन में 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • इसे स्कैल्प पर लगाकर 20-30 मिनट तक छोड़ दें।
  • हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

3. ग्लिसरीन और नारियल तेल से दूर करें डैंड्रफ- Glycerine and Coconut Oil For Dandruff

नारियल तेल बालों की जड़ों को मजबूत करता है और ग्लिसरीन स्कैल्प की ड्राईनेस से बचाव करता है। यह स्कैल्प में नमी बनाए रखता है और डैंड्रफ का इलाज करता है।

कैसे इस्तेमाल करें?

  • 1 चम्मच ग्लिसरीन में 2 चम्मच नारियल तेल मिलाएं।
  • इसे स्कैल्प में अच्छी तरह मसाज करें और 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • हल्के शैंपू से धो लें।

4. ग्लिसरीन और नींबू के म‍िश्रण से दूर करें डैंड्रफ- Glycerine and Lemon Juice Mix For Dandruff

नींबू में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ की समस्‍या का कारण बने बैक्टीरिया को खत्म करते हैं और ग्लिसरीन से स्‍कैल्‍प साफ होता है।

कैसे इस्तेमाल करें?

  • 1 चम्मच ग्लिसरीन में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • इसे स्कैल्प पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • हल्के शैंपू से धो लें।

सर्दियों में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए ग्लिसरीन एक आसान और असरदार उपाय है। यह स्कैल्प को नमी देता है, खुजली कम करता है और बालों को स्वस्थ बनाता है। अगर आप भी डैंड्रफ से परेशान हैं, तो ग्लिसरीन को अपनी हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

स्ट्रॉबेरी और दही से घर में बनाएं हेयर मास्क, जानें इसके फायदे

Disclaimer