
How To Apply Curd On Hair In Summer In Hindi: गर्मी का मौसम शुरू होते ही बालों से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं। गर्मियों में स्कैल्प से पसीना और ऑयल ज्यादा निकलता है, जिसकी वजह से डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है। तेज धूप और प्रदूषण के कारण बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स लंबे समय में आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।आप चाहें गर्मियों में बालों की देखभाल करने के लिए दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, दही हमारी सेहत के साथ-साथ बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन बी6, विटामिन डी, प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीनिशयम, जिंक और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। बालों में दही लगाने से बालों को पोषण मिलता है और मजबूती बढ़ती है। दही में मौजूद गुण बालों की ड्राइनेस को दूर करते हैं और उन्हें मुलायम व चमकदार बनाते हैं। इसके अलावा, दही लगाने से बालों का टेक्सचर सुधरता है और डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलता है। तो आइए, विस्तार से जानते हैं गर्मियों में बालों पर दही कैसे लगाएं -
गर्मियों में बालों में दही कैसे लगाएं - How To Apply Curd On Hair In Summer In Hindi
दही और एलोवेरा
गर्मियों में आप दही में एलोवेरा मिक्स करके बालों में लगा सकते हैं। एलोवेरा बालों को ठंडक प्रदान करता है और बालों को मजबूत भी बनाता है। वहीं, बालों में दही लगाने से डैंड्रफ दूर होता है और बाल मुलायम बनते हैं। साथ ही, बालों की चमक भी बढ़ती है। इसका प्रयोग करने के लिए आप 2 चम्मच दही लें। इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने बालों पर लगाएं। लगभग 30 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू धो लें। आप सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
दही और नींबू का रस
आप चाहें तो दही में नींबू का रस मिक्स करके अपने बालों पर लगा सकते हैं। नींबू में विटामिन सी और सिट्रिक एसिड प्रचुर मात्रा में होते हैं। ये दोनों तत्व स्कैल्प पर जमा गंदगी और डैंड्रफ को हटाने में मदद करते हैं। वहीं, एलोवेरा में मौजूद विटामिन ई बालों को मजबूत और घना बनाने का काम करता है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2-3 बड़ा चम्मच दही लें। इसमें नींबू का रस मिलाएं और फिर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और 20 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो दें। इससे आपको रूखे बालों से छुटकारा मिलेगा और बाल चमकदार नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें: बालों में चमक लाने के लिए लगाएं दही का हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका
दही और ऑलिव ऑयल
अगर गर्मी और धूप से आपके बाल डैमेज हो गए हैं, तो दही में ऑलिव ऑयल मिलाकर लगा सकते हैं। ऑलिव ऑयल में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। यह बालों को पोषण प्रदान करता है और उन्हें मजबूत बनाता है। इससे बालों का झड़ना कम होता है और बालों में शाइन आती है। इसके लिए एक कटोरी में 2-3 बड़ा चम्मच दही लें। इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस मिश्रण को अपने बालों पर अच्छी तरह लगाएं। करीब 20 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में 2 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: लंबे और घने बाल पाने के लिए ऐसे लगाएं दही और शहद, तेजी से बढ़ेंगे बाल
आप गर्मियों में इन 3 तरीकों से दही को बालों पर लगा सकते हैं। इससे आपके बालों को काफी लाभ मिलेगा और कई हेयर प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलेगा।