
Curd And Honey Benefits For Hair: घने, लंबे और शाइनी बाल हर किसी की चाहत होती है। मौजूदा जीवनशैली और खानपान में गड़बड़ी के कारण लोगों को बालों से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज के समय में कम उम्र में ही बाल सफेद होने और बाल झड़ने की समस्या से हर तीसरा व्यक्ति परेशान है। बालों को घना, मजबूत और चमकदार बनाने और टूटने से बचाने के लिए आपको सही ढंग से बालों की देखभाल करनी चाहिए। मार्केट में बालों की देखभाल से जुड़े अनेकों प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन इन प्रोडक्ट्स में केमिकल मौजूद होने के कारण इनका इस्तेमाल नुकसानदायक भी हो सकता है। ऐसे में आप बालों को मजबूत, घना और चमकदार बनाने के लिए घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों की सही देखभाल के लिए दही और शहद का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। दही में प्रोटीन और विटामिन बी समेत कई ऐसे गुण होते हैं, जो बालों से जुड़ी परेशानियों में रामबाण माने जाते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं, बालों में दही और शहद लगाने के फायदे और इस्तेमाल का सही तरीका।
बालों में दही और शहद लगाने के फायदे- Curd And Honey Benefits For Hair in Hindi
बालों में दही और शहद का हेयर मास्क लगाने से आपको कई फायदे मिलते हैं। इसमें मौजूद गुण और पोषक तत्व बालों को टूटने से बचाने का काम करते हैं। हेयर कंडीशनिंग के लिए भी दही और शहद से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल बहुत उपयोगी माना जाता है। बालों को सही ढंग से साफ करने और इससे जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में दो से तीन बार बालों में दही और शहद से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बालों में दही लगाने से पहले मिलाएं ये 4 चीजें, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
दही और शहद से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से आपको ये फायदे मिलते हैं-
1. हेयर फॉल कंट्रोल करने में उपयोगी
हेयर फॉल या बाल झड़ने की समस्या आज के समय में बहुत कॉमन है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए दही और शहद से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल बहुत उपयोगी होता है। दही और शहद में मौजूद पोषक तत्व बालों को पर्याप्त पोषण देने और मजबूत बनाने का काम करते हैं। सप्ताह में दो से तीन बार बालों में दही और शहद से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से आपको बहुत फायदा मिलता है।
2. बालों की डीप कंडीशनिंग करने में फायदेमंद
बालों की सही ढंग से कंडीशनिंग करने से आपके बाल शिल्की और मुलायम होते हैं। कंडीशनिंग करने से बालों की खोई हुई चमक भी वापस आती है। दही और शहद में मौजूद विटामिन, प्रोटीन आदि बालों को सही ढंग से कंडीशन करने में बहुत उपयोगी होते हैं। सप्ताह में दो से तीन बार बालों में दही और शहद का हेयर मास्क लगाने से आपको फायदा मिलता है।
इसे भी पढ़ें: मजबूत और घने बालों के लिए ऐसे लगाएं आलूबुखारा हेयर मास्क, मिलेंगे अनोखे फायदे
3. डैंड्रफ दूर करने में उपयोगी
बालों की सही ढंग से साफ-सफाई न करने की वजह से डैंड्रफ की परेशानी बढ़ जाती है। बालों और स्कैल्प में मौजूद डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप दही और शहद से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से आपके स्कैल्प और बालों में मौजूद गंदगी साफ होती है और डैंड्रफ से चूत्कारा मिलता है।
4. ड्राई हेयर में फायदेमंद
ड्राई हेयर या रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए भी दही और शहद से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। दही और शहद में मौजूद कंडीशनिंग गुण बालों को मुलायम बनाने का काम करते हैं। इसका इस्तेमाल करने से आपके बालों की नमी बरकरार रहती है।
5. बालों को सफेद होने से बचाए
आज के समय में कम उम्र में बल सफेद होने की समस्या बहुत कॉमन हो गयी है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए दही और शहद से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। आप सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने, बाल सफेद से बचेंगे।
कैसे बनाएं दही और शहद का हेयर मास्क?- How To Make Curd And Honey Hair Mask?
दही और शहद का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आप 1 कप दही लें। इसमें 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू मिला लें। इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बालों बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं। लगाने के बाद लगभग 20 मिनट के लिए इसे छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से बालों को अच्छी तरह से धो लें। ऐसा करने से आपके बाल हेल्दी और परेशानियों से मुक्त होंगे।
(Image Courtesy: Freepik.com)