मजबूत और घने बालों के लिए ऐसे लगाएं आलूबुखारा हेयर मास्क, मिलेंगे अनोखे फायदे

How To Use Plum Hair Mask in Hindi: बालों में आलूबुखारा से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका।  
  • SHARE
  • FOLLOW
मजबूत और घने बालों के लिए ऐसे लगाएं आलूबुखारा हेयर मास्क, मिलेंगे अनोखे फायदे


How To Use Plum Hair Mask in Hindi: मजबूत और घने बाल भला कौन नही चाहता है, लेकिन भागदौड़ भरी जीवनशैली, असंतुलित खानपान और बढ़ते तनाव की वजह से बालों से जुड़ी परेशानियां ज्यादा बढ़ रही हैं। बालों को मजबूत, घना, हेल्दी और चमकदार बनाए रखने के लिए खानपान का संतुलित होना जरूरी है। इसके अलावा बालों की सही देखभाल करने से आपके बाल घने, मजबूत और शाइनी बने रहते हैं। मार्केट में बालों को हेल्दी और मजबूत बनाए रखने के लिए तमाम तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन सभी प्रोडक्ट्स बालों के लिए सुरक्षित नही होते हैं। ऐसे में बालों की सही ढंग से देखभाल करने और मजबूत व घने बालों के लिए आप प्लम यानी आलूबुखारा से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलूबुखारा हेयर मास्क में कई पोषक तत्व और गुण पाए जाते हैं, जो बालों को टूटने से बचाने का काम करते हैं। इसके अलावा बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए भी प्लम से बने फेस मास्क का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।

प्लम हेयर मास्क के फायदे- Plum Hair Mask Benefits in Hindi

प्लम हेयर मास्क का इस्तेमाल बालों के लिए कई तरीके से फायदेमंद होता है। चाहे बालों की ग्रोथ बेहतर करनी हो या बालों से जुड़ी गंभीर समस्याओं से छुटकारा पाना हो, आलूबुखारा से बने फेस मास्क का इस्तेमाल करने से आपको इन सभी स्थितियों में बहुत फायदा मिलता है। आलूबुखारा में प्रोटीन, मिनरल्स और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें विटामिन सी और विटामिन ए के साथ फाइबर की भी पर्याप्त मात्रा होती है। बालों के अलावा स्किन के लिए भी आलूबुखारा का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। आलूबुखारा हेयर मास्क आपको मार्केट में भी आसानी से मिल जाएगा, लेकिन इनमें केमिकल के इस्तेमाल की संभावना रहती है। आप चाहें तो आलूबुखारा हेयर मास्क अपने घर पर भी तैयार कर सकते हैं।

How To Use Plum Hair Mask in Hindi

इसे भी पढ़ें: बालों में लगाएं मेथी के पत्तों का हेयर मास्क, दूर होंगी ये 5 समस्याएं

घर पर कैसे बनाएं आलूबुखारा हेयर मास्क?- How to Make Plum Hair Mask in Hindi

आलूबुखारा हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले 2 चम्मच प्लम ऑयल लें और इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें। अब इस तेल को एक पॉट में रखकर मेल्ट करने के लिए रख दें। इसके बाद मेल्ट हो जाने पर इसे उतार लें। इस हेयर मास्क को बालों में लगाने से पहले बालों को गीला कर लें और फिर तौलिये से साफ कर लें। इसके बाद हाथेली में हेयर मास्क लेकर इसे अच्छी तरह से बालों में लगाएं। बालों में इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने के बाद इसे 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। 10 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से आपके बालों को बहुत फायदा मिलेगा।

बालों में आलूबुखारा से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से ड्राई हेयर की समस्या में भी बहुत फायदा मिलता है। प्लम और जैतून दोनों में मौजूद गुण बालों की ग्रोथ बढ़ाने और बालों से जुड़ी समस्याओं में बहुत फायदेमंद होते हैं। बालों को सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाने के लिए भी आलूबुखारा से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

वर्कआउट के बाद चिपचिपे हो जाते हैं बाल? इन 5 टिप्स से दूर करें बालों का चिपचिपापन

Disclaimer