Expert

बालों को रूखापन दूर करता है अलसी के बीज और शहद से बना हेयर मास्क, जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका

आज के समय में बालों पर ध्यान न देने की वजह से ज्यादातर लोगों के बाल टूटने और झड़ने लगते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए आप फ्लैक्स सीड्स और शहद के हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को रूखापन दूर करता है अलसी के बीज और शहद से बना हेयर मास्क, जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका


काम के बढ़ते स्ट्रेस की वजह से लोगों के बालों की जड़े कमजोर होने लगती हैं। इसके अलावा, तेज धूप, प्रदूषण, पसीना, गंदगी और केमिकल बेस्ड हेयर केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के कारण लोगों की जड़े समय से पहले ही कमजोर होने लगती हैं। बालों पर ध्यान न देने के कारण बाल झड़ने की समस्या बेहद आम हो चली है। बालों के झड़ने से पहले बाल में रूखापन आता है। हालांकि, इस समस्या से बचने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन, आप इस समस्या को दूर करने के लिए नेचुरल उपाय को भी अपना सकते हैं। इस समस्या में फ्लैक्स सीड्स (अलसी के बीज) और शहद का हेयर मास्क लगा सकते हैं। यह मास्क बालों को मॉइस्चराइज करता है, पोषण देता है और बालों की प्राकृतिक चमक को वापस लाता है। इस लेख में कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानते हैं कि फ्लैक्स सीड्स और शहद से बने इस हेयर मास्क के क्या-क्या फायदे हैं और इसे कैसे इस्तेमाल (Flax seeds and honey mask for dry hair) करें।

बालों के लिए फ्लैक्स सीड्स और शहद से बने हेयर मास्क के फायदे - Benefits Of Flax Seeds And Honey Hair Mask For Dry Hair In Hindi

अलसी के बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ई, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और स्कैल्प की सूखापन और खुजली को कम करते हैं। वहीं, शहद बालों की नमीं को लॉक कर देता है। इसके अलावा, इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखते हैं। आगे जानते हैं इसके कुछ फायदे (Benefits For Dry Hair)।

बालों में गहराई से नमी बनाए

फ्लैक्स सीड्स जेल और शहद दोनों ही बालों में गहराई तक जाकर नमी बनाए रखते हैं। यह रूखे और डैमेज बालों को मुलायम और चमकदार बनाते हैं। इससे बालों का टूटना और कमजोर होने की समस्या कम होती है।

flaxseed and honey for dry hair in

उलझे बालों की समस्या को दूर करें

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा उलझते हैं या फ्रिजी रहते हैं, तो अलसी और शहद का मास्क उन्हें स्मूद और मैनेजेबल बनाता है। शहद की मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टी और अलसी के जेल की स्लिप आपके बालों को कंघी करते समय आसानी देती है।

बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मददगार

अलसी में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन ई स्कैल्प की ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं जिससे नए बालों की ग्रोथ तेजी से होती है। इस पैक से बालों को पोषण मिलता है।

स्कैल्प की खुजली और डैंड्रफ में राहत

शहद के एंटीफंगल गुण स्कैल्प को साफ रखते हैं और डैंड्रफ को खत्म करते हैं। वहीं फ्लैक्स सीड्स जेल स्कैल्प को ठंडक और नमी प्रदान करता है जिससे खुजली में राहत मिलती है।

बालों में नैचुरल चमक लाए

फ्लैक्स सीड्स और शहद का कॉम्बिनेशन बालों को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है। यह बालों की बनावट को सुधारता है और बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।

अलसी और शहद का हेयर मास्क कैसे बनाएं? - How to Make Flax Seeds and Honey Hair Mask in Hindi

  • सबसे पहले करीब 2 चम्मच फ्लैक्स सीड्स को डेढ़ कप पानी में उबालें। जब पानी गाढ़ा होकर जेल जैसा हो जाए, तब गैस बंद कर दें।
  • जेल को छानकर ठंडा होने दें।
  • इसमें 1 टेबलस्पून शहद मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।
  • आपका नैचुरल हेयर मास्क तैयार है।
  • तैयार मिश्रण को स्कैल्प से लेकर बालों के सिरे तक अच्छी तरह लगाएं।
  • इस मास्क को करीब 30-45 मिनट तक लगा रहने दें।
  • जब यह हल्का सूख जाए तो इसे माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें और कोई कंडीशनर न लगाएं।
  • सप्ताह में 1-2 बार इस मास्क का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें: बाल झड़ने की समस्या को दूर करता है शशांकासन, जानें इसके फायदे और करने का तरीका

Flax Seeds and Honey Hair Mask in Hindi: फ्लैक्स सीड्स और शहद से बना यह हेयर मास्क एक नेचुरल, सस्ता और असरदार उपाय है जो खासकर रूखे और डैमेज बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। यह बालों को पोषण देने के साथ-साथ उनकी खोई हुई चमक और सेहत को भी लौटाता है। यदि आपको बाल भी बेजान और रूख हो रहें हैं तो ऐसे में आप इस मास्क का उपयोग बालों पर कर सकते हैं।

FAQ

  • बालों में अलसी का प्रयोग कैसे करें?

    अलसी के बीजों को उबाल लें और फिर इसे पीस लें। इसके बाद इसे छान लें और ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद आप इसको बालों की जड़ों पर लगा सकते हैं।
  • तेजी से बाल बढ़ाने के लिए शहद का उपयोग कैसे करें?

    तेजी से बाल बढ़ाने के लिए आप शहद को सोने से पहले या बालों को धोने से करीब आधा घंटे पहले लगा लें। इसके लगाने के बाद आप बालों को माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
  • बालों को मजबूत करने के लिए क्या करें?

    बालों को मजबूत करने के लिए, आपको नियमित रूप से तेल मालिश करनी चाहिए, संतुलित आहार लेना चाहिए, और बालों को सही तरीके से धोना चाहिए। इसके साथ ही, कुछ घरेलू उपाय जैसे कि मेथी, आंवला, और एलोवेरा का उपयोग भी बालों को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। 

 

 

 

Read Next

बालों को बार-बार धोए बगैर ऑयली स्‍कैल्‍प से छुटकारा कैसे पाएं? एक्‍सपर्ट से जानें

Disclaimer