Doctor Verified

बालों की फ्रिजिनेस दूर करने के लिए इस्तेमाल करें दही के ये 5 हेयर मास्क

बालों के फ्रिजिनेस की समस्या के कारण लोग अक्सर परेशान रहते हैं। ऐसे में इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप अलग-अलग तरह से दही का हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों की फ्रिजिनेस दूर करने के लिए इस्तेमाल करें दही के ये 5 हेयर मास्क

Curd Hair Mask For Frizzy Hair in Hindi: आपकी पर्सनालिटी को निखारने में आपके बाल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए, हर व्यक्ति अपने बालों को मुलयाम, चमकदार और मजबूत बनाने की कोशिश में लगा रहता है। खासकर गर्मियों के मौसम में लोग फ्रिजी बालों की समस्या से परेशान रहते हैं। नमी की कमी, ज्यादा गर्मी और केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आपके बालों को ड्राई और फ्रिजी कर सकते हैं। फ्रिजी बाल न सिर्फ आपके बालों को खाराब दिखाते हैं, बल्कि ये आपके पूरे लुक को बेकार कर सकते हैं। इसलिए, अगर आप फ्रिजी बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट, पूजा गोयल के बताएं इन 5 दही के हेयर मास्क का उपयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं दही हेयर मास्क बनाने के तरीके और फायदों के बारे में-

बालों की फ्रिजिनेस दूर करने के लिए दही का हेयर मास्क - Curd Hair Mask To Reduce Hair Frizziness in Hindi

1. दही और शहद का हेयर मास्क

दही और शहद दोनों ही आपके बालों के लिए फायदेमंद होता है। शहद बालों में नमी को लॉक करने में मदद करता है, जबकि दही का इस्तेमाल आपके स्कैल्प को ठंडा रखता है। यह हेयर मास्क ड्राई और बेजान बालों के लिए एक नेचुरल सॉफ्टनर के रूप में काम करता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप दही और शहद को मिलाकर एक साथ मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और फिर 30 मिनट के बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

इसे भी पढ़ें: फ्रिजी बालों की समस्या से निपटने के लिए फॉलो करें ये 7 स्टेप्स, बाल दिखेंगे खूबसूरत

2. दही और एलोवेरा कंडीशनिंग मास्क

बालों के लिए दही और एलोवेरा का इस्तेमाल एक साथ करने से बालों को कई तरह के फायदे होते हैं। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्कैल्प को शांत करते हैं, जबकि दही बालों को कंडीशन करता है और उन्हें मजबूत बनाता है। बालों के लिए दही और एलोवेरा का हेयर मास्क बहुत फायदेमंद माना जाता है एलोवेरा में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प में हो रही खुजली को शांत करने और जलन से राहत दिलाने में मदद कर सकता है, जबकि दही का इस्तेमाल आपके बालों को गहराई से हाइड्रेट करने का काम करता है। यह हेयर मास्क स्कैल्प को साफ करता है और फ्रिजीनेस को कंट्रोल करता है। दही और एलोवेरा हेयर मास्क का उपयोग करने के लिए आप दोनों सामग्रियों को मिलाकर बालों में अच्छी तरह लगा लें और फिर 30 मिनट के बाद अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें।

3. दही और अंडा हेयर मास्क

बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में दही और अंडे का हेयर मास्क भी फायदेमंद होता है। इस मास्क का इस्तेमाल आपके बालों के फ्रिजिनेस को कम करने के साथ, उन्हें मुलायम और मजबूत बनाने में भी मदद करता है। अंडे में प्रोटीन और बायोटिन होते हैं, जो आपके बालों की ताकत को बढ़ाते हैं। वहीं, दही से बाल स्मूद होते हैं, जिससे रूखे और उलझे बालों की समस्या कम होती है। दही और अंडे का हेयर मास्क बनाे के लिए आप 2 चम्मच दही और 1 अंडा लेकर एक साथ मिल लें। तैयार पेस्ट को अपने बालों में लगाकर 30 मिनट तक रखें और फिर हल्के शैम्पू से बाल धो लें।

Curd Hair Mask

4. दही और नारियल तेल का हेयर मास्क

दही में नारियल तेल डालकर बालों में लगाने से भी आपको फ्रिजी हेयर से छुटकारा मिल सकता है। नारियल तेल आपके बालों को गहराई तक रिपेयर करते हैं, जबकि दही बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 3 चम्मच दही और 1 चम्मच नारियल तेल लें। दोनों चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और हल्का सा गर्म करके अपने बालों पर लगा लें। शावर कैप पहनें और 30 मिनट के बाद बालों को धो लें।

इसे भी पढ़ें: फ्रिजी बालों का कारण हो सकती हैं ये 5 खराब आदतें, आज ही छोड़ें 

5. दही और केला हेयर मास्क

दही और केले का हेयर मास्क आपके बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है। यह बालों को नमी देने, उन्हें मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है। साथ ही फ्रिजी बालों की समस्या को कम करता है। केले में पोटैशियम होता है, जो हेयर ड्रायनेस दूर करता है। दही और केला मिलकर बालों में लगाने से रिच कंडीशनिंग मिलती है, जिससे बाल चमकदार और मुलायम बनते हैं। इस मास्क को बनाने के लिए आप आदा पका हुआ केला और 2 चम्मच दही लेकर अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद इस मास्क को बालों में अच्छी तरह लगाएं और 30 मिनच के बाद अपने बालों को गुनगुने पानी से धो लें।

निष्कर्ष

फ्रिजी बालों की समस्या से निपटने के लिए आप इनमें से कोई भी एक हेयर मास्क का इस्तेमाल अपने बालों पर हफ्ते में 1 बार कर सकते हैं। लेकिन, ध्यान रहे अगर आप किसी सामग्री का पहली बार उपयोग कर रहे हैं, तो पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि इन चीजों के कारण होने वाली एलर्जी से बालों को डैमेज होने से बचाया जा सके।
Image Credit: Freepik

FAQ

  • फ्रिजी हेयर कैसे ठीक करें?

    फ्रिजी बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अपने बालों पर हेयर मास्क का नियमित उपयोग करें, बालों को टाइट बंधने से बचें, हीटिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें और गीले बालों पर कंघी न करें।
  • बालों को हेल्दी रखने के लिए क्या करें?

    बालों को हेल्दी रखने के लिए संतुलित डाइट, नियमित ऑयलिंग, कंडीशनर का उपयोग औऱ हीटिंग टूल्स से बचाव करना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही, स्कैल्प को साफ रखना भी महत्वपूर्ण माना जाता है।
  • किस कमी से बाल टूटते हैं?

    बाल टूटने के कारण आपके शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी और कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है। खासकर विटामिन डी, विटामिन बी7 और कुछ अन्य मिनरल्स की कमी बाल टूटने का कारण बनते हैं।

 

 

 

Read Next

स्किन को हेल्दी रखने के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें मोरिंगा के फूल, त्वचा रहेगी स्वस्थ

Disclaimer