गर्मियों में बालों पर एलोवेरा कैसे लगाएं? जानें 3 तरीके, जिनसे बाल बनेंगे मुलायम और दूर होगी खुजली

Aloevera for Summers: बालों पर एलोवेरा लगाने से गर्मी से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। जानें, गर्मी में बालों पर एलोवेरा कैसे लगाएं?

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Apr 06, 2023 11:35 IST
गर्मियों में बालों पर एलोवेरा कैसे लगाएं? जानें 3 तरीके, जिनसे बाल बनेंगे मुलायम और दूर होगी खुजली

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Aloevera for Hairs in Summers: एलोवेरा सेहत और त्वचा के साथ ही बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई पाए जाते हैं। इसके अलावा, एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग गुण भी पाए जाते हैं, जो त्वचा और बालों को नमी प्रदान करते हैं। कई लोगों को लगता है कि एलोवेरा को बालों पर सिर्फ सर्दियों में ही लगाना चाहिए, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप चाहें तो गर्मी के मौसम में भी बालों पर एलोवेरा लगा सकते हैं। 

एलोवेरा में मौजूद विटामिन्स बालों को धूप और प्रदूषण के कणों से सुरक्षित रखते हैं। साथ ही, एलोवेरा पसीने की वजह से स्कैल्प में होने वाली खुजली और इरिटेशन में भी आराम दिलाता है। एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं, जिससे गर्मी की वजह से होने वाले इंफेक्शन से बचा जा सकता है। अगर आप गर्मियों में बालों पर एलोवेरा लगाएंगे, तो इससे बाल मुलायम और कोमल बने रहेंगे। तो चलिए, जानते हैं गर्मी में बालों पर एलोवेरा कैसे लगाएं? (How to Apply ALoevera on Hair in Summers)

गर्मियों में बालों पर एलोवेरा कैसे लगाएं?- How to Apply Aloe Vera on Hair in Summers in Hindi

1. एलोवेरा और नींबू का रस

एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिक्स करके बालों पर लगाया जा सकता है। एलोवेरा त्वचा को नमी प्रदान करता है। साथ ही, स्कैल्प के पीएच लेवल को भी बैलेंस रखता है। वहीं, नींबू के रस में अम्लीय गुण होता है, जो डैंड्रफ को हटाने में मदद कर सकता है। इसलिए अगर गर्मी में रूसी की समस्या हो गई है, तो आप एलोवेरा और नींबू के रस को एक साथ मिलाकर लगा सकते हैं। लेकिन एलोवेरा में नींबू का रस कम मात्रा में ही मिलाना चाहिए। इसके लिए आप 5-6 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें 5-6 बूंद नींबू के रस की मिलाएं। अब इसे बालों और स्कैल्प पर लगा लें। इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। 

इसे भी पढ़ें- बालों पर इस तरह लगाएं एलोवेरा, कैस्टर ऑयल और विटामिन ई, हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद

2. एलोवेरा और नारियल तेल

एलोवेरा और नारियल तेल को मिलाकर बालों पर लगाना भी फायेदमंद हो सकता है। दरअसल, एलोवेरा और नारियल के तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ऐसे में एलोवेरा और नारियल का तेल बालों को पसीने की वजह से होने वाले इंफेक्शन से बचाव करते हैं। साथ ही, खुजली और जलन की समस्या को भी ठीक कर सकते हैं। एलोवेरा और नारियल के तेल से स्कैल्प को ठंडक भी मिलेगी। इसके लिए आप एलोवेरा जेल में नारियल का तेल मिक्स करें। फिर इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगा लें। 1-2 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।

aloevera with coconut oil

3. एलोवेरा और सेब का सिरका

आप एलोवेरा में सेब का सिरका मिलाकर भी अपने बालों पर लगा सकते हैं। एलोवेरा और एप्पल साइडर विनेगर, दोनों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ से छुटकारा दिलाते हैं। गर्मियों में धूप और पसीने की वजह से स्कैल्प पर खुजली और जलन होने लगती है, ऐसे में आपके लिए एलोवेरा और सेब का सिरका लगाना लाभकारी हो सकता है। इसके लिए आप 4-5 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें थोड़ा सा सेब का सिरका मिलाएं। अब इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें। सेब का सिरका बालों को झड़ने से रोक सकता है

इसे भी पढ़ें- बाल बढ़ाने के लिए खाएं प्रोटीन से भरपूर ये फूड्स, लंबे और घने बनेंगे बाल

आप गर्मी में एलोवेरा में नारियल का तेल, नींबू का रस और सेब का सिरका मिलाकर लगा सकते हैं। इससे आपके बालों और स्कैल्प को काफी लाभ मिलेगा।

Disclaimer