बालों पर इस तरह लगाएं एलोवेरा, कैस्टर ऑयल और विटामिन ई, हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद

Aloe Vera Castor Oil and Vitamin E for Hair: अगर आप बालों की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं, तो एलोवेरा, कैस्टर ऑयल और विटामिन ई का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Mar 25, 2023 08:00 IST
बालों पर इस तरह लगाएं एलोवेरा, कैस्टर ऑयल और विटामिन ई, हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Aloe Vera Castor Oil and Vitamin E for Hair: बाल हमारी पूरी पर्सनालिटी पर असर डालते हैं। इसलिए लंबे, घने और मुलायम बाल हर व्यक्ति को पसंद होते हैं। लेकिन कई कारणों की वजह से लोगों को मनचाहे बाल नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में अकसर लोग अपने बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए हेयर केयर ट्रीटमेंट लेते हैं। वहीं, कई लोग नैचुरल तरीके से बालों को बढ़ाना पसंद करते हैं। अगर आप भी प्राकृतिक तरीके से अपने बाल बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए एलोवेरा, कैस्टर ऑयल और विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो इन तीनों का अलग-अलग इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर एलोवेरा, कैस्टर ऑयल और विटामिन ई कैप्सूल को एक साथ मिलाकर लगाया जाता है, तो इससे अधिक लाभ मिल सकता है। तो चलिए, जानते हैं बालों को बढ़ाने के लिए एलोवेरा, कैस्टर ऑयल और विटामिन ई कैसे लगाएं?

एलोवेरा, कैस्टर ऑयल और विटामिन ई के फायदे- Aloe Vera Castor Oil and Vitamin E for Hair in Hindi

1. एलोवेरा बालों के विकास को बढ़ावा देता है। एलोवेरा में कई ऐसे एंजाइम पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखते हैं। साथ ही हेयर फॉलिकल्स को भी मजबूत बनाते हैं। इससे बाल मजबूत बनते हैं और बालों का विकास तेजी से होता है। एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग गुण भी होते हैं, जो बालों को मुलायम और चमकदार भी बनाते हैं। एलोवेरा ड्राई बालों से छुटकारा दिला सकता है। 

इसे भी पढ़ें- बालों पर इस तरह लगाएं एलोवेरा और गुलाब जल, मिलेंगे कई फायदे

aloevera for hair

2. कैस्टर ऑयल या अरंडी का तेल भी बाल के विकास में मदद कर सकता है। कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से बालों को 2 से 3 गुना बढ़ाया जा सकता है। अरंडी का तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। इससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है। अरंडी का तेल बालों की ड्राईनेस को भी कम कर सकता है। इससे बालों को बढ़ाने में मदद मिलती है और बाल खूबसूरत बनते हैं। 

3. विटामिन ई स्कैल्प और बालों को हेल्दी बनाने में मदद करता है। विटामिन ई कैप्सूल में एंटीऑक्सीडेंट्स प्रभाव होते हैं, जो बालों के विकास को बनाए रखने में सहायता करते हैं। विटामिन ई कैप्सूल को त्वचा के साथ ही बालों के लिए भी अच्छा माना जाता है। आप बालों की ग्रोथ करने के लिए विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें- बालों में एलोवेरा जेल लगाने के फायदे और सही तरीका

बालों पर एलोवेरा, कैस्टर ऑयल और विटामिन ई कैसे लगाएं?

बाल बढ़ाने के लिए आप एलोवेरा, कैस्टर ऑयल और विटामिन ई को एक साथ मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए आप 5-6 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें कैस्टर ऑयल और विटामिन ई कैप्सूल ऑयल डालें। अब इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। एक घंट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। सप्ताह में 1-2 बार इस पेस्ट को लगाने से बालों की ग्रोथ में मदद मिलेगी। साथ ही, बाल मुलायम, चमकदार और खूबसूरत भी बनेंगे। 

Disclaimer