
Aloevera and Rose Water for Hair in Hindi: एलोवेरा और गुलाब जल दोनों ही ऐसे इंग्रीडिएंट्स हैं, जिनका इस्तेमाल सदियों से ब्यूटी और हेयर प्रोडक्ट्स में किया जा रहा है। दावा किया जाता है कि एलोवेरा और गुलाब जल से बने हेयर प्रोडक्ट्स बालों से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं। तो क्यों न आप नैचुरल तरीके से एलोवेरा और गुलाब जल को बालों पर अप्लाई करें। यानी आप चाहें तो एलोवेरा और गुलाब जल (Aloevera and Rose Water for Hair) को सीधे तौर पर भी अपने बालों पर लगा सकते हैं। आप एलोवेरा और गुलाब जल को अलग-अलग तरीकों से अपने बालों पर लगा सकते हैं। लेकिन अगर आप एलोवेरा और गुलाब जल दोनों को एक साथ मिलाकर लगाएंगे, तो इससे कई लाभ मिल सकते हैं। ये दोनों मिलकर स्कैल्प और बालों को हेल्दी बनाते हैं। साथ ही बालों की ग्रोथ (Hair Growth in Hindi) में भी मदद करते हैं। तो चलिए, विस्तार से जानते हैं बालों पर एलोवेरा और गुलाब जल लगाने के फायदे और तरीके (Balo Par Aloe Vera or Gulab Jal Lagane ke Fayde or Tarika) के बारे में-
बालों पर एलोवेरा और गुलाब जल लगाने के फायदे- Aloevera and Rose Water Benefits for Hair
1. स्कैल्प से डेड स्किन रिमूव करे
स्किन चेहरे या हाथ-पैरों पर ही डेड स्किन जमा नहीं होती है, बल्कि स्कैल्प पर भी डेड स्किन सेल्स होती हैं। ऐसे में स्कैल्प से डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए आप एलोवेरा और गुलाब जल हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि एलोवेरा में प्रोटियोलिटिक एंजाइम होता है, जो डैंड्रफ को कंट्रोल करके डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। गुलाब जल ड्राई स्कैल्प से भी छुटकारा दिलाता है।
2. स्कैल्प को हाइड्रेट रखे
जब स्कैल्प ड्राई होती है, तो बालों का झड़ना शुरू हो सकता है। ऐसे में बालों के साथ ही स्कैल्प को हाइड्रेट करना भी जरूरी होता है। बालों पर एलोवेरा और गुलाब जल लगाने से स्कैल्प मॉइश्चराइज होगा। स्कैल्प का पीएच लेवल बैलेंस रहेगा और बाल मजबूत बनेंगे।
इसे भी पढ़ें- बालों पर एलोवेरा के साथ मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, मिलेंगे खूबसूरत-लंबे बाल
3. हेयर फॉल कंट्रोल होगा
जब स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं होती हैं, तो हेयर फॉल बढ़ने लगता है। लेकिन एलोवेरा और गुलाब जल लगाने से स्कैल्प हेल्दी बनता है। इससे हेयर फॉल कंट्रोल होता है। दरअसल, एलोवेरा और गुलाब जल हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाते हैं। इससे बालों मजबूत बनते हैं और बालों का झड़ना रुकता है।
4. ड्राई बालों से छुटकारा मिलेगा
अगर आपके बाल ड्राई, रूखे और बेजान है, तो आप एलोवेरा और गुलाब जल का उपयोग कर सकते हैं। एलोवेरा और गुलाब जल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो बालों को मुलायम और कोमल बनाते हैं। अगर आप सप्ताह में 2-3 बार एलोवेरा और गुलाब जल को बालों पर लगाएंगे, तो ड्राई और फ्रिजी बालों से छुटकारा मिल सकता है।
5. हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद
अगर आपके बालों की ग्रोथ नहीं हो रही है, तो भी एलोवेरा और गुलाब जल लगाना फायदेमंद हो सकता है। जी हां, एलोवेरा और गुलाब जल का कॉम्बिनेशन बालों के विकास में मदद कर सकता है। आपको बता दें कि एलोवेरा और गुलाब जल बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं, जिससे हेयर ग्रोत में मदद मिलती है। बाल घने और लंबे बनेंगे।
इसे भी पढ़ें- बालों पर गुलाब जल कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके जिनसे बाल बनेंगे मुलायम-चमकदार
बालों पर एलोवेरा और गुलाब जल कैसे लगाएं?- How to Apply Aloevera and Rose Water on Hair
आप भी बालों पर एलोवेरा और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में फ्रेश एलोवेरा पल्प लें। इसमें गुलाब जल डालें। अब इसे अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। एक घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। बालों पर एलोवेरा और गुलाब जल को लगाने से आपको बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं से निजात मिल सकता है। बाल मुलायम, कोमल और खूबसूरत बन सकते हैं।