डैंड्रफ की समस्या दूर कर देगा कच्चा पपीता, ऐसे करें इस्तेमाल

Raw Papaya uses for Hair Dandruff: कच्चे पपीते के पोषक तत्व स्कैल्प को पोषण देकर डैंड्रफ खत्म करने में मदद करते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
डैंड्रफ की समस्या दूर कर देगा कच्चा पपीता, ऐसे करें इस्तेमाल

Raw Papaya uses for Hair Dandruff: उत्तर भारत में इन दिनों मौसम लुका-छिपी खेलने में लगा हुआ है। कभी कड़कड़ाती धूप परेशान कर रही है तो कभी बारिश की बूंदे मन को खिलखिलाने में मजबूर कर रही हैं। अब ये वो वक्त आ चुका है जब हमें अपनी स्किन और बालों से जुड़े रूटीन में बदलाव करने की जरूरत है। इस मौसम में बालों से जुड़ी एक समस्या जो जल्दी पीछा नहीं छोड़ती है, वो है डैंड्रफ। बदलते मौसम में होने वाला डैंड्रफ लोगों के सामने न सिर्फ आपको परेशान करता है बल्कि कपड़ों पर दिख जाए तो शर्मसार होने पर मजबूर भी कर देता है। डैंड्रफ की समस्या से राहत पाने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता। 

उलटा केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की वजह से बाल रूखे, ड्राई और बेजान नजर आने लगते हैं। अगर आप डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे हैं और कई तरह के शैंपू, ऑयल का इस्तेमाल करके थक गए हैं तो अब वक्त आ गया है एक खास घरेलू नुस्खा इस्तेमाल करने का। बालों में डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कच्चे पपीते का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, यह न सिर्फ डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करेगा बल्कि बालों को शाइनी भी बनाएगा। आइए जानते हैं डैंड्रफ के लिए कैसे करें कच्चे पपीते का इस्तेमाल। 

इसे भी पढ़ेंः मीरा राजपूत के घने बालों को सीक्रेट है ये हेयर ऑयल, जानें घर पर कैसे करें तैयार

Benefits of using raw papaya for dandruff free hair in hindi

डैंड्रफ खत्म करने के लिए कच्चा पपीता - Raw Papaya uses for Hair Dandruff

डैंड्रफ की समस्या से राहत पाने के लिए आप कच्चे पपीते, दही से एक हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

सामग्री

  • कच्चा पपीता - 3 चम्मच (गूदा निकालकर)
  • दही - 2 से 3 चम्मच-
  • त्रिफला पाउडर - 1 चम्मच

बनाने की विधि

  • कच्चे पपीते का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में कच्चे पपीते का गूदा निकालकर रखें।
  • अब इसमें 2 चम्मच दही और 1/2 चम्मच त्रिफला पाउडर डालकर एक अच्छा पेस्ट तैयार कर लें। 
  • आपको कच्चे पपीते के गूदे, दही और त्रिफला पाउडर को कम से कम 10 मिनट तक मिलाना है।
  • अगर आपको सभी चीजों को हाथ से मिलाने में परेशानी हो रही है तो आप इसे मिक्सी में भी पीस सकते हैं।
  • इसके बाद बालों को पानी के स्प्रे से हल्का गीला करके मसाज करें। 
  • अब कच्चे पपीते और दही के हेयर मास्क को स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं।
  • इस हेयर मास्क को बालों में 1 से डेढ़ घंटे तक लगा रहने दें।
  • जब हेयर मास्क सूख जाए तो बालों को माइल्ड शैम्पू और पानी से धो लें।
  • डैंड्रफ से राहत पाने के लिए आप सप्ताह में 1 बार कच्चे पपीते के हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Benefits of using raw papaya for dandruff free hair in hindi

बालों के लिए कच्चे पपीते के फायदे

पपीते में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और एंजाइम होते हैं, जो स्कैल्प को पोषण देकर बालों को मजबूत और घना बनाने में मदद करते हैं। 

पपीते और दही के पोषक तत्व बदलते मौसम में बालों में होने वाले डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करते हैं। 

पपीता स्कैल्प का पीएच लेवल संतुलित रखने में मदद करता है। स्कैल्प का पीएच लेवल संतुलित होने से बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद मिलती है। 

पपीते का हेयर मास्क स्कैल्प की ड्राईनेस को खत्म करके बालों को शाइनी बनाता है।

 

 

Pic Credit: Freepik.com

Read Next

बालों में केसर और दूध का हेयर मास्क लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

Disclaimer