
केसर एक ऐसा मसाला है जो सदियों से भारतीय मिष्ठान की शान बढ़ाता आ रहा है। जहां मिष्ठान की बात आती है वहां दूध का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। मिष्ठान के अलावा दूध और केसर का इस्तेमाल खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए भी किया जाता है। कई लड़कियां पिंपल्स, एक्ने और दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए केसर और दूध के फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं, जबकि कुछ केसर और दूध से बनी क्रीम लगाती हैं, लेकिन क्या आपने कभी केसर और दूध के हेयर मास्क के बारे में सुना है। दूध और केसर के पोषक तत्व बालों को पोषण देकर उनका टूटना और गिरना रोकते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं बालों के लिए दूध और केसर का हेयर मास्क बनाने का तरीका और इससे बालों को मिलने वाले फायदों के बारे में।
कैसे बनाएं केसर और दूध का हेयर मास्क?
सामग्री
- दूध- 1 से 2 कप (बालों की लंबाई के हिसाब से)
- मुलेठी पाउडर- 2 चम्मच
- केसर के धागे- 2 से 4
बनाने का तरीका
- सबसे पहले दूध में केसर के धागों को 2 से 3 घंटे तक भिगोकर रखें।
- जब केसर के धागे दूध को अच्छी तरह से सोंख लें, तो इसमें मुलेठी पाउडर डालकर मिक्स करें।
- मुलेठी पाउडर, दूध और केसर के धागे के मिश्रण को तब तक मिलाएं, जब तक की स्मूथ पेस्ट तैयार न हो जाए।
- दूध और केसर का हेयर मास्क इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो चुका है।
- अब बालों को हल्का गीला कर लें और इस मास्क को स्कैल्प से लेकर बालों के सिरे तक लगाएं।
- आधे घंटे तक बालों में केसर और दूध का हेयर मास्क लगाने के बाद बालों को पानी और माइल्ड शैंपू से धोएं।
- बालों के लिए आप केसर और दूध के हेयर मास्क का इस्तेमाल सप्ताह में 1 बार कर सकते हैं।
- ध्यान रहे कि जब आप बालों में केसर और दूध के हेयर मास्क लगाएं उस दिन धूप में जानें से बचें।
बालों में दूध और केसर का हेयर मास्क लगाने के फायदे
1. केसर में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जब ये पोषक तत्व दूध के साथ मिलते हैं, तो स्कैल्प को साफ करने का काम करता है। इससे हेयर ग्रोथ (Hair Growth) को बढ़ावा मिलता है।
2. केसर, दूध और मुलेठी के पोषक तत्व स्कैल्प को पोषण देकर बालों को मुलायम बनाने में मदद करते हैं।
3. ऑयलिंग, प्रदूषण और धूल-मिट्टी की वजह से जिन लोगों के बालों की क्वालिटी खराब हो जाती है, केसर और दूध का हेयर मास्क उन्हें ठीक करने में मदद करता है।
4. बालों में केसर और दूध का मास्क लगाने से बालों की चमक बढ़ाने में मदद मिलती है। साथ ही, यह डैंड्रफ की समस्या से भी लड़ने में मदद करता है।
5. केसर और दूध के हेयर मास्क की तासीर ठंडी होती है, इसलिए गर्मी के मौसम में यह स्कैल्प को ठंडक दिलाने में मदद करता है।