
Mira Rajput Kapoor Long Thick Hair Secret: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बेशक अब तक फिल्म इंडस्ट्री में कदम न रखा हो, लेकिन वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। मीरा राजपूत फॉलोवर्स के साथ अक्सर अपनी डाइट और ब्यूटी सीक्रेट को लेकर पोस्ट करती हैं। मीरा के ड्रेसिंग स्टाइल के बाद अब फॉलोवर्स उनके खूबसूरत बालों का राज जानना चाह रहे हैं। पिछले दिनों मेरे एक लाइव सेशन के दौरान एक यूजर ने कमेंट किया था कि आखिरकार मीरा राजपूत अपने बालों में ऐसा क्या लगाती हैं, जिससे उनके बाल इतने खूबसूरत और घने दिखते हैं। इस कमेंट के बाद मैंने सोचा क्यों ना थोड़ी सी रिसर्च कर ली जाए, तो मैंने मीरा के सोशल मीडिया हैंडल्स पर कुछ पोस्ट खंगालने की कोशिश की। इस दौरान मुझको पता चला कि मीरा राजपूत अपने बालों में कोई ट्रीटमेंट या बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट नहीं बल्कि एक खास तरह के तेल का इस्तेमाल करती हैं। खास बात ये है कि मीरा इस तेल को घर पर तैयार करती हैं। अगर आप भी मीरा राजपूत की तरह घने, खूबसूरत और लंबे बाल चाहते हैं तो घर पर इस तेल को बना सकते हैं।
कौन सा तेल इस्तेमाल करती हैं मीरा राजपूत
मीरा राजपूत गुड़हल के फूलों की पंखुड़ियों से बना तेल इस्तेमाल करती हैं। इस तेल के अलावा मीरा गुड़हल के ही फूलों की पंखुड़ियों से बना हेयर मास्क भी लगाती हैं। आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं गुड़हल के फूलों की पंखुड़ियों का तेल।
इसे भी पढ़ेंः मीरा कपूर की ग्लोइंग स्किन का राज है घी, आयुर्वेद के अनुसार जानें क्या है घी पीने का सही तरीका
View this post on Instagram
बालों के लिए कैसे बनाएं गुड़हल के फूलों का तेल
- गुड़हल के फूलों का तेल बनाने के लिए इसकी पंखुड़ियों को निकाल कर अच्छे से धो लें।
- पंखुड़ियों को धोने से इसको ग्राइंडर में पीसकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें।
- अब एक पैन को गर्म करें और उसमें 2 से 3 चम्मच नारियल का तेल, 1 चम्मच मेथी दाना डालें।
- जब दोनों चीजें गर्म हो जाए इसमें 1 चम्मच आंवले का पाउडर और गुड़हल की पिसी हुई पंखुड़ियां डालें।
- इस पेस्ट को एक बार उबाल आने तक अच्छे से पकाएं और ठंडा कर लें।
- जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसको छलनी की मदद से छानकर एक बोतल में भर लें।
- बालों को शैंपू से करने से एक घंटा पहले आप गुड़हल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों के लिए गुड़हल के तेल के फायदे
गुड़हल में मौजूद एंटी-फंगल स्कैल्प में होने वाली खुजली से राहत दिलाने में मदद करता है। नियमित तौर पर गुड़हल के तेल का इस्तेमाल करके डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
गुड़हल के फूलों में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। स्कैल्प के हाइड्रेटेड रहने से रूखे बाल, बालों का झड़ना कम होता है।
गुड़हल के फूलों के पोषक तत्व बालों को चमकदार बनाने में मदद करते हैं।
गुड़हल के फूल में काफी सारे तत्व होते हैं जो बालों को डीप क्लीन करने के साथ ही एक्सफोलिएट करते हैं, जिससे नए बाल उगाने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ेंः बेदाग त्वचा के लिए लगाएं ग्रीन कॉफी और शहद से बना फेस पैक, ऐसे करें तैयार
बालों के लिए गुड़हल का हेयर मास्क
तेल के अलावा मीरा राजपूत बालों में गुड़हल का हेयर मास्क लगाती हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है गुड़हल का हेयर मास्क।
गुड़हल का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले इसकी पत्तियों और पंखुड़ियों को धोकर एक पेस्ट तैयार करें।
गुड़हल के तैयार पेस्ट में थोड़ा सा एलोवेरा जेल या एलोवेरा की पत्तियों को डालकर ग्राइंड करें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल भी मिला सकते हैं।
सभी चीजों को अच्छे से पीसने के बाद इसे स्कैल्प और बालों में लगाकर 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
जब गुड़हल का पेस्ट अच्छे से सूख जाए तो बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें। बालों की समस्या से निजात पाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार गुड़हल के हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Pic Credit: Instagram