बेदाग त्वचा के लिए लगाएं ग्रीन कॉफी और शहद से बना फेस पैक, ऐसे करें तैयार

कॉफी पीने से शरीर को एनर्जी मिलती है ठीक उसी तरह इसे चेहरे पर लगाने से स्किन की चमक बढ़ती है।

 

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Feb 25, 2023 11:30 IST
बेदाग त्वचा के लिए लगाएं ग्रीन कॉफी और शहद से बना फेस पैक, ऐसे करें तैयार

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

पिंपल्स, एक्ने, दाग-धब्बे और कम उम्र में चेहरे पर झुर्रियां-झाइयां इन दिनों बहुत ही आम समस्या हो गई है। स्किन पर होने वाली ये बेसिक प्रॉब्लम सुनने में छोटी सी लगती है, लेकिन जब हो जाती है तो खूबसूरती में दाग लगा जाती है। चढ़ती उम्र में जब चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने होते हैं तो लड़कियां क्रीम, फेस वॉश, फेस मास्क और कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स का सहारा ले लेती हैं। उम्र बढ़ने के साथ जब चेहरे पर झाइयां और झुर्रियां होती हैं तो भी महिलाएं बाजार में मिलने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को अपनी पहली पसंद बनती है। हालांकि महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट हर किसी के बजट में नहीं आते हैं और ऐसे लोग हमेशा किसी देसी नुस्खे की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी चेहरे पर होने वाली किसी प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको एक खास देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं। इस नुस्खे को आजमाने के लिए आप ग्रीन कॉफी और शहद की जरूरत पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं कैसे कर सकते हैं चेहरे पर ग्रीन कॉफी और शहद का इस्तेमाल।

इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर मुंहासे होने पर लगाएं ये 4 होममेड फेस पैक, दूर होगी समस्या

चेहरे पर लगाएं ग्रीन कॉफी और शहद का मास्क

सामग्री की लिस्ट

  • ग्रीन कॉफी पाउडर - 2 चम्मच
  • शहद - 1 चम्मच
  • गुलाब जल - आवश्यकतानुसार
  • चंदन पाउडर - 1 चम्मच

बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच ग्रीन कॉफी पाउडर और शहद को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। 
  • इस पेस्ट में गुलाब जल और 1 चम्मच चंदन पाउडर डालकर मिलाएं।
  • पेस्ट में गुलाब जल डालते वक्त ध्यान रहे कि इसकी मात्रा सीमित हो। 
  • जब सभी चीजें एक अच्छे पेस्ट के तौर पर तैयार हो जाए तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • अब चेहरे को पानी और फेस वॉश से क्लीन करें और पेस्ट की एक इवन लेयर लगाएं।
  • ग्रीन कॉफी और शहद के फेस मास्क को चेहरे पर तब तक रहने दें जब तक कि ये सूख न जाएं।
  • फेस मास्क के सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से स्क्रब की तरह क्लीन करें।
  • चेहरे को पानी से क्लीन करने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना न भूलें।
  • आप सप्ताह में 2 से 3 बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर लगाएं पपीते के छिलके और दूध का मिश्रण, स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे

ग्रीन कॉफी और शहद के मास्क के फायदे

1. ग्रीन कॉफी और शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से त्वचा संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं। ये फ्री रेडिकल्स को दूर कर डैमेज स्किन सेल्स को ठीक करने का काम करता है।

2. इस फेस मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन को डीप क्लीन करने में मदद मिलती है, जिससे एक्ने और पिंपल्स जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। 

3. ग्रीन कॉफी और शहद के पोषक तत्व चेहरे पर होने वाली झुर्रियों और झाइयों को कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं। 

Disclaimer