Lemon and Kesar Face Pack Benefits:दिन बदलता है, मौसम बदलते हैं और नए साल में कैलेंडर भी बदल जाते हैं। लेकिन ऑयली स्किन वाले लोगों की परेशानियां नहीं बदलती हैं। गर्मी, सर्दी और बरसात के मौसम ऑयली स्किन वालों को त्वचा पर ज्यादा तेल का उत्पादन होने के कारण पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और ओपन पोर्स की समस्या (Oily Skin Problem) होती ही है। इन समस्याओं से राहत पाने के लिए हम लोग क्रीम, फेस पैक, स्क्रब और बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। पर क्या आप जानते हैं ऑयली स्किन से जुड़ी इन परेशानियों से राहत पाने का नुस्खा आपके किचन में ही मौजूद है।
ऑयली स्किन की सभी समस्याओं का रामबाण इलाज है नींबू और केसर का फेस पैक (Lemon and Kesar Face Pack) । त्वचा पर नींबू और केसर का फेस पैक लगाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं, इस विषय पर अधिक जानकारी दे रही हैं दिल्ली की ब्यूटी एक्सपर्ट मनीष सिंह मेकओवर्स।
इसे भी पढ़ेंः ग्लोइंग स्किन के लिए एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लगाती हैं केले का मास्क, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका
त्वचा पर नींबू और केसर का फेस पैक लगाने के फायदे- Benefits of applying lemon and saffron face pack on the skin
- नींबू और केसर में विटामिन सी और सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा की गहराई से साफ करके तेल के प्रोडक्शन को रोकने में मदद करता है। जिससे त्वचा पर मौजूद पिंपल्स और ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद मिलती है।
- नींबू में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो ऑयली स्किन पर पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया को रोकते हैं। साथ ही, त्वचा को पोषण देकर रंगत को निखारते हैं।
- केसर होने के कारण इस फेस पैक में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो त्वचा को फ्री-रेडिकल्स से बचाते हैं। जिससे झाइयों और झुर्रियों से राहत मिलती है।
- केसर के पोषक तत्व त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं।
नींबू और केसर का फेस पैक बनाने का तरीका- How to make lemon and saffron face pack
नींबू और केसर का फेस पैक बनाने के लिए आपको किचन में ही मौजूद कुछ बेसिक चीजों को जरूरत होती है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
सामग्री की लिस्ट
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 2-3 धागे केसर
- 1 चम्मच शहद
- 1 चम्मच बेसन या मुल्तानी मिट्टी
इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई स्किन लाइटनिंग सोप का इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत निखरती है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई
बनाने का तरीका
- सबसे पहले नींबू को काटकर फ्रेश जूस निकालकर एक बाउल में डालें। नींबू के रस में 2 से 3 केसर के धागे डालकर 5 मिनट के लिए ढककर रख दें।
- केसर का रंग जब नींबू के रस में निकल जाए, तो यह इस्तेमाल के लिए तैयार हो चुका है।
- नींबू के रस और केसर के मिश्रण में 2 चम्मच बेसन या मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें।
- आखिर में इस मिश्रण में 1 चम्मच शहद को अच्छे से मिलाकर फेस पैक को आखिरी टच देने की कोशिश करें।
इसे भी पढ़ेंः खरबूजे और गुलाब जल का कंडीशनर लाएगा बालों में चमक, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका
नींबू और केसर का फेस पैक लगाने का तरीका- How to apply lemon and saffron face pack
- इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को फेस वॉश से अच्छी तरह से साफ करें। फेस वॉश करने से चेहरे पर मौजूद बैक्टीरिया और गंदगी साफ हो जाती है।
- तैयार फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाकर छोड़ दें। नींबू और केसर के फेस पैक को त्वचा पर 10 से 15 मिनट तक सूखने दें।
- सबसे आखिर में गुनगुने पानी से हल्के हाथों से मसाज करते हुए फेस पैक साफ करें। साफ तौलिए से चेहरा पोंछकर मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।
- ऑयली स्किन प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करें। इस पैक को लगाने के बाद सनस्क्रीन का उपयोग जरूर करें।
इसे भी पढ़ेंः बालों को लंबा और घना बनाएगा रीठा और शिकाकाई पाउडर, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका
निष्कर्ष
नींबू और केसर का फेस पैक ऑयली स्किन की समस्याओं के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली, जलन या किसी अन्य प्रकार की समस्या होती है, तो इसका इस्तेमाल न करें।