मानसून के मौसम में ऑयली त्वचा वाले लोगों को कई तरह का त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दरअसल, मानसून के बारिश वाले मौसम में हवा में नमी बढ़ जाने के कारण तैलीय त्वचा यानी ऑयली स्किन पर तेल उत्पादन बढ़ जाता है, जिससे पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसके अलावा, मानसून के दिनों में त्वचा का नेचुरल ग्लो भी कम हो सकता है, जिससे चेहरा बेजान नजर आता है। इन दिनों ऑयली त्वचा की देखभाल के लिए सही स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना जरूरी है। सबसे पहले, चेहरे को दिन में दो से तीन बार माइल्ड फेस वॉश से साफ करना चाहिए, ताकि एक्स्ट्रा तेल और गंदगी हट सके। इसके अलावा आप नाशपाती से बने फ्रूट फेस पैक का इस्तेमाल भी ऑयली त्वचा की समस्या को कम करने के लिए कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको घर में नाशपाती से 3 तरह के फेस पैक बनाने के तरीके बता रहे हैं, जिनका चेहरे पर इस्तेमाल करने से आपको लाभ मिल सकता है।
नाशपाती से फेस पैक कैसे बनाएं?
मानसून में ऑयली स्किन की समस्याओं को कम करने के लिए घरेलू उपाय बहुत कारगर साबित हो सकते हैं। नाशपाती का फेस पैक नींबू का रस, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल जैसी प्राकृतिक चीजों का उपयोग करके बनाया जा सकता है, जो त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: जान्हवी कपूर की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट है शहद और दही का फेस मास्क, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका
टॉप स्टोरीज़
1. नाशपाती और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 नाशपाती, 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर और 1 चम्मच शहद की जरूरत होगी। सबसे पहले नाशपाती को छीलकर प्यूरी बना लें। इसमें मुल्तानी मिट्टी और शहद मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और फिर ताजे पानी से धो लें। मुल्तानी मिट्टी त्वचा को एक्सफोलिएट करती है और एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेती है। नाशपाती से त्वचा को फ्रेशनेस मिलती है तो वहीं शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं। यह फेस पैक त्वचा को सॉफ्ट और हेल्दी बनाने में सहायक हो सकता है।
2. नाशपाती और नींबू फेस पैक
नाशपाती और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए 1 नाशपाती, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच दही की जरूरत होगी। सबसे पहले नाशपाती को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें नींबू का रस और दही मिलाकर फेस पैक का गाढ़ा मिश्रण तैयार करें और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और समय पूरा होने पर ठंडे पानी से धो लें। नींबू का रस त्वचा के अतिरिक्त तेल को कम करता है और दाग-धब्बों को हल्का करता है। दही त्वचा को हाइड्रेट करता है और नाशपाती में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं बेसन और ऑलिव ऑयल से बना फेस पैक, दूर होंगी त्वचा की 7 समस्याएं
3. नाशपाती और बेसन फेस पैक
इसे बनाने के लिए 1 नाशपाती, 2 चम्मच बेसन, जरूरत अनुसार गुलाबजल और 1 चुटकी हल्दी की जरूरत होगी। नाशपाती को पीसकर पेस्ट बना लें और फिर इसमें बेसन और हल्दी के साथ जरूरत अनुसार गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें। बेसन त्वचा को डीप क्लींजिंग करता है और हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं। यह फेस पैक त्वचा को साफ करने और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
ध्यान रखें कि इन फेस पैक का चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको किसी भी तरह की स्किन संबंधी समस्या है तो डॉक्टर की सलाह पर इसका उपयोग करें।
All Images Credit- Freepik