Doctor Verified

किसी स्पेशल डे से पहले चेहरे पर निकल आते हैं पिंपल्स, तो इन टिप्स से पाएं छुटकारा

शादी, सगाई या किसी स्पेशल डेट पर जाने से पहले चेहरे पर पिंपल निकलना किसी को पसंद नहीं, ऐसे में आइए जानते हैं एक्ने से जल्दी छुटकारा पाने के तरीके।
  • SHARE
  • FOLLOW
किसी स्पेशल डे से पहले चेहरे पर निकल आते हैं पिंपल्स, तो इन टिप्स से पाएं छुटकारा


Ways to Reduce Acne Before Special Day: शादी, सगाई, बर्थडे या फिर कोई अन्य स्पेशल दिन हो और ऐसे में चेहरे पर पिंपल्स निकल आए, तो हम सभी के दिमाग में सिर्फ यही बात आती है, कि अब इससे बुरा क्या होगा। अपने खास दिन पर हर व्यक्ति बेदाग त्वचा के साथ हेल्दी और ग्लोइंग स्किन की चाह रखता है। लेकिन अगर ऐसे में चेहरे पर पिंपल्स निकल आए तो पूरा मूड ऑफ हो जाता है। उस पिंपल को ठीक करने के लिए आप कई तरह के जतन करते होंगे, दादी-नानी के नुस्खों से लेकर पिंपल्स को मेकअप से छुपाने तक तक होम रेमेडी ट्राई करने की कोशिस में लग जाते होंगे। ऐसे में अगर आप भी अपने खास दिन से पहले चेहरे पर पिंपल होने के कारण परेशान हैं तो आइए सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और सरीन स्किन सॉल्यूशन के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अंकुर सरीन से जानते हैं कि स्पेशल डे से पहले चेहरे पर नजर आने वाले पिंपल कैसे ठीक करें? 

पिंपल्स को जल्दी ठीक करने के तरीके

1. एक्ने पैच का उपयोग करें

चेहरे पर मौजूद एक्ने या पिंपल को ठीक करने के लिए आप एक्ने पैच का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे अगर आपके एक्ने में पस नजर आ रहा है तभी इसका उपयोग करें। पिंपल्स को कम करने में एक्ने पैच फायदेमंद हो सकते हैं। ये पैच हल्के पके हुए पिंपल्स पर सबसे अच्छा काम करते हैं और जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: पीठ पर एक्ने क्यों होते हैं? एक्सपर्ट से जानें कारण और बचाव के तरीके 

2. एंटीबायोटिक क्रीम का इस्तेमाल करें

अपने खास दिन से पहले चेहरे पर मौजूद पिंपल को ठीक करने के लिए आप डॉक्टर की सलाह पर एंटीबायोटिक क्रीम का उपयोग कर सकते हैं।एंटीबायोटिक्स का उपयोग आमतौर पर हल्के से गंभीर सूजन वाले मुंहासों के लिए किया जाता है। एक्ने के कारण चेहरे पर होने वाली सूजन को कम करने और नए ब्रेकआउट को रोकने के लिए इस क्रीम को अगले तीन दिनों तक दिन में दो बार लगाने की कोशिश करें, लेकिन ध्यान रहे किसी भी क्रीम का उपयोग चेहरे पर करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट जरूर कर लें। 

इसे भी पढ़ें: Acne Free Skin: मुंहासों से छुटकारे के लिए डाइट में शामिल करें ये ग्रीन जूस, जानें रेसिपी और फायदे 

3. स्टेरॉयड शॉट लेने के बारे में सोचें

चेहरे पर बड़े या गंभीर पिंपल्स की ओर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि ऐसे एक्ने आपके चेहरे पर निशान छोड़कर जाते हैं। इसलिए अपने स्पेशल दिन से पहले इस तरह के पिंपल्स नजर आने पर आप डॉक्टर की सलाह पर कॉर्टिकोस्टेरॉयड इंजेक्शन लगवा सकते हैं। यह स्टेरॉयड शॉट्स चेहरे की सूजन और रेडनेस को तेजी से कम कर सकता है, जिससे आपकी स्किन स्पेशल दिन के लिए तैयार हो जाती है।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr. Ankur Sarin (@drankursarin_sarinskin)

स्पेशल डे से पहले चेहरे पर एक्ने निकलने के बाद आप इन तरीकों से उसे ठीक कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे, इनमें से किसी भी तरीके को अपनाने से पहले एक्सपर्ट या डॉक्टर से कंसल्ट जरूर कर लें। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

बारिश के मौसम में शरीर पर खुजली क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer