Drink For Pimple Free Skin- बेदाग और निखरी हुई त्वचा हर किसी को पसंद होता है। लेकिन अगर इस चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने हो जाएं तो न सिर्फ ये आपकी त्वचा की खूबसूरती को कम कर देता है, बल्कि आपके आत्मविश्वास भी डगमगाने लगता हैै। पिंपल्स को हटाने के लिए घरेलू उपाय, या स्किन केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करने लगती हैं। एक्ने होने का कारण शरीर में किसी चीज की कमी, या अन्य कारण हो सकते हैं। न्यूट्रिशनिस्ट राजमणि पटेल ने पिंपल्स और एक्ने की समस्या से निपटने के लिए एक होममेड रेमेडी शेयर की है। इस ड्रिंक के सेवन से एक्ने की समस्या से आपको जल्द ही छुटकारा मिल सकता है।
पिंपल्स की समस्या में दालचीनी, सौंफ, लौंग और इलायची ड्रिंक पीने के फायदे - Benefits of Fennel, Cloves, Cardamom And Cinnamon Drink For Pimple Free Skin in Hindi
सौंफ
इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो पिंपल्स और एक्ने से लड़ने में मदद करते हैं। सौंफ में एंटीसेप्टिक गुण भी पाए जाते हैं, जो स्किन को मॉश्चराइज करने में भी मदद करते हैं, जिससे एक्ने होने की समस्या से राहत मिल सकता है।
लौंग
पिंपल्स और एक्ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लौंग का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन को साफ करने और संक्रमण से लड़ने का काम करते हैं।
इलायची
शरीर को डिटॉक्स करने के लिए इलाएची का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। इसमें एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन एलर्जी की समस्या से राहत दिलाने और शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती हैं, जिससे पिंपल्स की समस्या कम हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- आप भी तो नहीं करते स्किन केयर से जुड़ी ये 5 गलतियां, आज ही छोड़ें वरना त्वचा हो सकती है डल और बेजान
दालचीनी
दालचीनी में एंटी-सेप्टिक पाए जाते हैं, जो एक्ने, पिंपल्स, ब्लैकहेड्स जैसी स्किन संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाने या इसका पानी पीने से चेहरे को पोर्स खोलने, पिंपल्स और चेहरे के दाग-धब्बों को ठीक करने में मदद कर सकते हैं।
पिंपल्स की समस्या में दालचीनी, सौंफ, लौंग और इलायची का ड्रिंक बनाने की रेसिपी - How to Make Fennel, Cloves, Cardamom And Cinnamon Drink Recipe For Pimple Free Skin in Hindi
सामग्री-
- सौंफ- 1 चम्मच
- लौंग- 2-3
- इलायची - 2-3 (कुटी हुई)
- पिसी हुई दालचीनी- 1/2 चम्मच
- पानी- 2 कप
बनाने की विधि-
- एक बर्तन में पानी उबाल लें।
- अब सभी सामग्री को उबलते पानी में डालें।
- सभी सामग्रियों को मिलाने के लिए 5 से 7 मिनट तक उबलने दें ताकि स्वाद और पोषक तत्व पानी में मिल जाएं।
- गैस की फ्लैम बंद करें और पानी को हल्का ठंडा होने दें।
- इसके बाद पानी को छन्नी की मदद से एक गिलास में छान लें।
- आप इसे या तो गर्म पी सकते हैं ठंडा होने के बाद इसका सेवन कर सकते हैं।
View this post on Instagram
दालचीनी, सौंफ, लौंग और इलायची का ये ड्रिंक आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन ध्यान रहें पिंपल्स और एक्ने की समस्या आपके डाइट, डिहाइड्रेशन, स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर भी निर्भर करता है।
Image Credit- Freepik