Doctor Verified

सौंफ, लौंग और दालचीनी खाने से क्या फायदे होते हैं? आयुर्वेदाचार्य से जानें

भारतीय मसालों में सौंफ, लौंग और दालचीनी का सेवन अक्सर हर सब्जी में किया जाता है। इस लेख में जानते हैं कि सौंफ, लौंग और दालचीनी के क्या फायदे होते हैं और इन फायदों के लिए आप इन्हें कैसे डाइट में शामिल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
सौंफ, लौंग और दालचीनी खाने से क्या फायदे होते हैं? आयुर्वेदाचार्य से जानें


अक्सर लोगों को पेट फूलना, गैस बनाना और कब्ज की समस्या का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं के चलते रोजाना की लाइफस्टाइल प्रभावित हो सकती है। वहीं, आज के दौर में शारीरिक गतिविधियों में आई कमी के चलते लोगों को मोटापा का भी सामना करना पड़ता है। मोटापे की वजह से डायबिटीज और ब्लड प्रेशर सहित अन्य रोगों का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में आप घरेलू मसालों से पाचन शक्ति को बढ़ाकर सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से निजात पा सकते हैं। आयुर्वेद में सौंफ, लौंग और दालचीनी के कई फायदों के  बारे में बताया गया है। यही वजह है कि सालों से आप और हम इनका इस्तेमाल करते आए हैं। इस लेख में राजहंस चेरिटैबल अस्पताल के आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर श्रेय शर्मा से जानते हैं कि सौंफ, लौंग और दालचीनी खाने से हमें क्या-क्या फायदे मिलते हैं। 

सौंफ, लौंग और दालचीनी के फायदे - Benefits Of Eating Fennel Cloves And Cinnamon In Hindi 

सौंफ, लौंग और दालचीनी को आप अलग-अलग या एक साथ भी ले सकते हैं। इनके फायदों को आगे बताया गया है। 

पाचन शक्ति में सुधार

सौंफ पाचन तंत्र के लिए अत्यंत लाभकारी है। इसमें पाए जाने वाले फाइबर और आवश्यक तेल पेट में गैस, अपच और सूजन को दूर करते हैं। भोजन के बाद सौंफ चबाने से पेट हल्का और आरामदायक महसूस होता है। इसके साथ ही, लौंग आपके पेट दर्द में भी राहत देती है। यह पाचन रसों के रिलीज को बढ़ाकर भोजन को जल्दी पचाने में मदद करती है। इन तीनों से आपको पाचन से जुड़ी समस्या में आराम मिलता है। 

वजन घटाने में सहायक

सौंफ, लौंग और दालचीनी मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करती है, जिससे शरीर तेजी से कैलोरी बर्न करता है। साथ ही, इसमें प्राकृतिक डाययूरेटिक गुण भी होते हैं, जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं। 

Benefits Of Eating Fennel Cloves And Cinnamon

हार्मोन को नियंत्रित करें 

जिन महिलाओं को हार्मोनल बदलाव की वजह से कई तरह की समस्याएं होती है। उनके लिए सौंफ, लौंग और दालचीनी का पानी फायदेमंद हो सकता है। इसमें मौजूद सौंफ हार्मोनल को नियंत्रित करती है। इससे मासिक धर्म के दौरान ऐंठन और दर्द को कम करने में मदद मिलती है।

एंटी इंफ्लेमेटरी गुण से भरपूर

दालचीनी में सूजनरोधी (एंटी-इंफ्लेमेटरी) गुण होते हैं, जो शरीर के विभिन्न हिस्सों में सूजन और दर्द को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, लौंग में मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण शरीर को इंफेक्शन से बचाने में मदद करते है। इनके सेवन से गले में खराश, सर्दी जुकाम में आराम मिलता है। 

एंटीऑक्सीडेंट युक्त

लौंग में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं और फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। वहीं, सौंफ में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स पाए जाते हैं जो त्वचा को चमकदार बनाते हैं और बालों को मजबूत करते हैं।

इसके अलावा, सौंफ, लौंग और दालचीनी का पानी ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल करने में मदद करता है। साथ ही, इससे बैड कोलेस्ट्रॉल कम होने में मदद मिल सकती है। ऐसे में हार्ट से जुड़े रोगियों के लिए यह फायदेमंद होता है। 

सौंफ, लौंग और दालचीनी का उपयोग करने का आसान तरीके - How To Eat Fennel Cloves And Cinnamon In Hindi 

  • हर्बल टी: सौंफ, लौंग और दालचीनी को पानी में उबालें और इस हर्बल चाय का सेवन करें।
  • माउथ फ्रेशनर: सौंफ और लौंग को भूनकर एक साथ मिलाएं और भोजन के बाद चबाएं।
  • पाउडर: तीनों मसालों का पाउडर बनाकर दिन में एक बार गर्म पानी के साथ लें।
  • सूप या सब्जी में: इन मसालों का तड़का लगाने से व्यंजन का स्वाद और स्वास्थ्य लाभ दोनों बढ़ जाते हैं।

इसे भी पढ़ें : Cinnamon Benefits: दालचीनी कौन-कौन सी बीमारी में काम आती है? जानें एक्सपर्ट से

सौंफ, लौंग और दालचीनी तीन मसालों के कई फायदे हैं। यदि आप इन्हें अपने डेली डाइट में संतुलित रूप से शामिल करें, तो न केवल आपकी पाचन क्रिया मजबूत होगी, बल्कि इम्यूनिटी, त्वचा, बाल और हृदय स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिलेगा। यदि, आप इन तीनों को मिलाकर चाय बनाते हैं तो इसे दिन में केवल दो बार पिएं। ज्यादा पीने से आपको साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।

FAQ

  • सौंफ और दालचीनी के क्या फायदे हैं?

    दालचीनी और सौंफ का पानी पीने से पाचन तंत्र में सुधार होता है और पेट की समस्याएं कम होती हैं। शरीर को डिटॉक्सिफाई करना और वजन कम करने में मददगार, दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है।
  • सौंफ खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?

    सौंफ ब्लोटिंग, गैस, अपच जैसी समस्याओं को दूर करती है और पाचन क्रिया को सुचारू रूप से चलाने में भी काफी मदद करती है। साथ ही यह वेट लॉस में भी मददगार होती है। सौंफ में कैलोरी की मात्रा बेहद कम और फाइबर काफी ज्यादा होती है।
  • खाने के बाद लौंग चबाने के क्या फायदे हैं?

    खाना खाने के बाद लौंग चबाने से पाचन शक्ति मजबूत होती है। यह गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याओं को कम करने में मददगार है।

 

 

 

Read Next

आयुर्वेद के अनुसार यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए क्या खाएं? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer