चेहरे पर जमी गंदगी साफ करने के लिए लगाएं कपूर का फेस पैक, जानें बनाने के 5 तरीके

How To Make Camphor Face Packs: एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर कपूर स्किन के लिए फायदेमंद साबित होता है। यहां जानिए कपूर को चेहरे पर कैसे लगाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर जमी गंदगी साफ करने के लिए लगाएं कपूर का फेस पैक, जानें बनाने के 5 तरीके


कपूर का इस्तेमाल पूजा-पाठ में किया जाता है, इसके अलावा कपूर की खुशबू मन को शांत करती है और मक्खी-मच्छर भी इससे दूर रहते हैं। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर कपूर स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद साबित होता है। खासकर ठंड के मौसम में बालों और स्किन के लिए कपूर का इस्तेमाल कई तरह की समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। कपूर में मौजूद  एंटी इंफ्लेमेटरी तत्व चेहरे पर होने वाले कील-मुंहासों और दाग-धब्बों से (How to use camphor for acne) छुटकारा दिला सकते हैं। इस लेख में हम आपको घर में कपूर के साथ 5 तरह के फेस पैक बनाने के तरीके बताने वाले हैं। 

कपूर का फेस पैक कैसे बनाएं? - How To Make Camphor Face Packs In Hindi

1. नीम और कपूर फेस पैक - Neem And Camphor Face Pack

जिन लोगों को चेहरे पर मुंहासों की समस्या रहती है उनके लिए नीम और कपूर का फेस पैक फायदेमंद साबित होता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको आधा चम्मच नीम का पाउडर, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर और एक चौथाई चम्मच कपूर पाउडर चाहिए होगा। तीनों पाउडर को मिक्स करके पानी मिलाते हुए फेस पैक का मिश्रण तैयार करें और फिर चेहरा पानी से साफ करने के बाद इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर इस फेस पैक से स्किन को ठंडक मिलेगी और दानों की समस्या कम होगी।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में हाथों की ढीली और बेजान स्किन को टाइट करने के लिए अपनाएं ये उपाय

2. हल्दी और कपूर फेस पैक - Turmeric And Camphor Face

हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और कपूर की खुशबू से त्वचा को ठंडक मिलती है और रंगत में निखार आता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको आधा चम्मच कपूर पाउडर के साथ 2 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पानी के साथ फेस पैक का पेस्ट तैयार करना होगा। इस फेस पैक को गर्दन और चेहरे पर लगाकर सूखने तक रखें और फिर ताजे पानी से साफ करें।

camphor

3. गुलाब और कपूर का फेस पैक - Rose And Camphor Face Pack

चेहरे के लिए गुलाब के फूलों का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। गुलाब के फूलों के इस्तेमाल से चेहरे पर गुलाबी निखार आता है और रंगत निखरती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर, एक चौथाई चम्मच कपूर का पाउडर और जरूरत अनुसार गुलाबजल चाहिए होगा। सभी सामग्री को साथ में मिलाकर फेस पैक तैयार करें और फिर पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट के बाद फेस पैक साफ करें। गुलाब की पंखुड़ियों और कपूर से तैयार इस फेस पैक से चेहरे को ताजगी का एहसास होगा और स्किन से जुड़ी कई समस्याएं दूर होंगी।

इसे भी पढ़ें: अनार के ताजे छिलकों को फेंकने के बजाए स्किन के लिए इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

4. मसूर दाल और कपूर फेस पैक - Masoor Dal And Camphor Face Pack

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच मसूर की दाल को कम से कम 2 घंटे भिगोकर महीन पीसना होगा। इस दाल के पेस्ट में एक चौथाई चम्मच कपूर का पाउडर मिलाकर फेस पैक का पेस्ट तैयार करें और इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर ताजे पानी से साफ करें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से ब्लैक हेड्स की समस्या के साथ और चेहरे के दाग-धब्बे भी कम होंगे।

5. ओटमील और कपूर फेस पैक - Oatmeal And Camphor Face Pack

सर्दियों में ओटमील के इस्तेमाल से चेहरा मॉइश्चराइज होगा और चेहरे पर जमी गंदगी भी दूर हो सकती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 1 चम्मच ओटमील का पाउडर, एक चौथाई चम्मच कपूर पाउडर और जरूरत अनुसार दूध चाहिए होगा। सभी सामग्री को मिलाकर फेस पैक का पेस्ट तैयार करें और इसे पूरे चेहरे पर 15 मिनट लगाने के बाद पानी की मदद से मसाज करते हुए साफ करें। 

कपूर से बने इन फेस पैक को चेहरे पर लगाने से स्किन से जुड़ी कई समस्याएं दूर होंगी। ध्यान रखें कि चेहरे पर इन फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, अगर आपको स्किन संबंधी किसी तरह की समस्या है तो इनका का इस्तेमाल न करें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

चेहरे की झाइयां कम करने के लिए अलसी के जेल में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, मिलेगा फायदा

Disclaimer