सेहतमंद रहने के लिए फल खाना बेहद जरूरी होता है। फलों से शरीर को जरूरी पोषक तत्व प्राप्त होते हैं, स्किन और बालों के लिए भी फलों का सेवन लाभदायक होता है। अनार जैसे कुछ फल ऐसे होते हैं, जिनमें छिलके ज्यादा निकलते हैं, जिन्हें लोग डस्टबिन में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनार के बीजों की तरह ही इसके छिलके में भी कई एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को निखार (How to reuse pomegranate skin) सकते हैं। इस लेख में नोएडा की स्टूडियो 25 ब्यूटी पार्लर में काम करने वालीं ब्यूटीशियन पूजा स्किन पर अनार के छिलके लगाने के 5 तरीके बता रही हैं, जिससे आपकी त्वचा में निखार आ सकता है।
स्किन पर अनार के छिलके का उपयोग कैसे करें? - How To Use Pomegranate Peel On Skin In Hindi
1. अनार के छिलके का स्क्रब - Pomegranate Peel Scrub
सर्दियों के मौसम में स्किन रूखी हो जाती है, जिसके कारण डेड सेल्स जम जाते हैं और स्किन बेजान नजर आने लगती है। ऐसे में आप ताजे अनार के छिलकों को पीसकर स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। अनार के छिलकों से बना स्क्रब डेड स्किन हटाने में मदद करेगा और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को बेहतर बनाने में सहायक हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: हाई ब्लड प्रेशर के मरीज करें अनार का सेवन, कंट्रोल में रहेगा बीपी
2. दही और अनार के छिलकों का फेस पैक - Curd And Pomegranate Peel Fach Pack
सर्दियों के मौसम में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए दही का इस्तेमाल कारगर साबित होता है। लेकिन अगर आप गाढ़े दही में अनार के छिलकों का महीन पेस्ट मिलाकर चेहरे और हाथों पर लगाएंगे तो इससे स्किन ग्लोइंग नजर आएगी। इसके साथ ही ब्लैक हेड्स की समस्या भी कम होगी।
3. शहद और अनार के छिलकों का फेस पैक - Honey And Pomegranate Peels Face Pack
अनार के ताजे छिलकों को पीसकर इसमें आधा चम्मच शहद और जरूरत अनुसार गुलाबजल मिलाकर फेस पैक तैयार करें। इस फेस पैक को लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे और झुर्रियां कम होंगी।
इसे भी पढ़ें: अनार खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, डाइट में करें शामिल
4. मलाई के साथ अनार के छिलकों का फेस पैक - Malai And Pomegranate Peels Face Pack
सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या से परेशान लोगों के लिए मलाई फायदेमंद साबित होती है लेकिन अगर आप मलाई के साथ अनार के छिलकों को पीसकर चेहरे पर लगाएंगे तो इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आएगी।
5. अनार के छिलकों का टोनर - Pomegranate Peel Toner
स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए टोनर जरूरी होता है, ऐसे में आप अनार के ताजे छिलकों से घर में नेचुरल टोनर बना सकते हैं। इसके लिए आप 100ml गुलाबजल में एक अनार के छिलके को छोटे टुकड़ों में काटकर 24 घंटे के लिए डाल दें। समय पूरा होने पर गुलाबजल को छानकर स्प्रे बोतल में भरकर इस्तेमाल करें। अनार के छिलकों का टोनर त्वचा को हेल्दी और हाइड्रेट रखने में मदद करेगा।
All Images Credit- Freepik