अनार के छिलके से बवासीर के दर्द में मिलेगा आराम, डॉक्टर से जानें कैसे करें इस्तेमाल

बवासीर की समस्या से राहत पाने के लिए आप अनार के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। अनार का छिलका बवासीर में पाचन को दुरुस्त रखता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
अनार के छिलके से बवासीर के दर्द में मिलेगा आराम, डॉक्टर से जानें कैसे करें इस्तेमाल


बवासीर जिसे पाइल्स भी कहा जाता है, एक ऐसी बीमारी है जो बहुत ही दर्द देने वाली होती है। कई लोगों को बवासीर की समस्या होती है लेकिन वो इसके बारे में बात करने से कटराते हैं। सही समय पर इसका इलाज न करवाने पर व्यक्ति को गंभीर समस्या से जुझना पड़ता है। पाइल्स की समस्या ज्यादा बढ़ जाने पर ऑप्रेशन करवाना भी पड़ सकता है। ऐसे में आप बावसीर के शुरुआती चरणों में ही इसे होने से रोक सकते हैं और इसके दर्द से राहत पा सकते हैं। 

आयुर्वेदिक गयनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर सीमा ए एन के अनुसार, बवासीर पैदा करने में 2 कारक हमेशा शामिल होते हैं, कम अग्नि और अपान वात दोष की असामान्य स्थिति। कम अग्नि भोजन के पाचन और अवशोषण के लिए जिम्मेदार होते हैं, जबकि अपान वात दोष की असामान्य दिशा सामान्य आंत्र और मूत्राशय की गतिविधियों और भ्रूण की सामान्य डिलीवरी जैसे कार्यों को नियंत्रित करता है। ऐसे में पाइल्स के दर्द और समस्या से बचने के लिए आप घर पर तैयार छाछ और अनार के छिलका का ये ड्रिंक आपके बवासीर की समस्या को ठीक कर सकता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Seema A N | Ayurvedic gynaecologist (@ameya_ayurveda)

बवासीर के लिए घरेलू उपचार - Home Remedies For Piles in Hindi

सामग्री

  • अनार का छिलका - 1 चम्मच 
  • घर पर दही से तैयार की गई छाछ - 1 गिलास

इसे भी पढ़े :  Recovery After Piles Surgery: बवासीर के ऑपरेशन के बाद तेजी से रिकवरी के लिए लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

बनाने की विधि 

  • घर पर दही जमा कर उसका मक्खन निकाल कर छाछ तैयार करें। 
  • इसके बाद अनार के छिलके को मिक्सर जार में पीसकर पाउडर तैयार कर लें। 
  • अब इस पाउडर को छाछ में मिलाकर आधे घंटे के बाद इसे पी लें। 

कब्ज बवासीर होने का सबसे बड़ा कारण होता है। छाछ का सेवन करने से आपका पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और कब्ज की समस्या दूर रहती है, जिससे आपको बवासीर की समस्या में राहत मिलती है, जबकि इस ड्रिंक में मौजूद अनार का छिलका बवासीर के दौरान  ब्लीडिंग को होने से रोकने में मदद करता है और पाचन में भी सुधार करता है। 

पाइल्स को ठीक करने के लिए आपको ये ड्रिंक दिन में एक बार, दोपहर के भोजन के बाद पीना है। लेकिन ध्यान रहें अनार के पाउडर को किसी अन्य रूप में लेने से शायद आपको बवासीर में कोई खास फायदा न मिलें, इसलिए इसे छाछ के साथ मिलाकर ही पीएं। 

Image Credit : Freepik

 

Read Next

ट्रेवल करते समय थायराइड रोगी रखें इन 3 बातों का ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version