Recovery After Piles Surgery: बवासीर के ऑपरेशन के बाद तेजी से रिकवरी के लिए लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

पाइल्स की सर्जरी के बाद रिकवरी में दो से चार सप्ताह का समय लगता है। इन दिनों में मरीज को अपनी सेहत पर खास ध्यान रखना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
Recovery After Piles Surgery: बवासीर के ऑपरेशन के बाद तेजी से रिकवरी के लिए लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव


Tips For Fast Recovery After Piles Surgery: पाइल्स या बवासीर होने पर अक्सर लोगों की परेशानियां बढ़ जाती हैं। उन्हें चलने-फिरने, उठने-बैठने में बहुत दिक्कत होने लगती है। बवासीर से गुजर रहे लोगों को अपनी डाइट, लाइफस्टाइल का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर खानपान में फाइबर बेस्ड चीजों को शामिल न किया जाए, तो उन्हें मल त्यागने में दिक्कत हो सकती है, जिससे उनका दर्द बढ़ सकता है। कई लोगों पाइल्स से रिकवरी के लिए सर्जरी करवानी पड़ती है। हालांकि, सर्जरी पाइल्स से स्थाई रूप से छुटकारा पाने के लिए बहुत ही उपयोगी तरीका है। लेकिन, पाइल्स सर्जरी के बाद भी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। इससे रिकवरी तेजी से होती है।

Tips For Fast Recovery After Piles Surgery

आराम करें- Take Rest

सर्जरी के बाद सबसे जरूरी है कि व्यक्ति पूरी तरह से आराम करे। सज्ररी के बाद करीब 2 से 4 हफ्ते रिकवरी के लिए लगते हैं। लेकिन, कई लोग सर्जरी के बावजूद रेस्ट करने के बजाय अपने कामकाज पर ध्यान देते हैं। पाइल्स की सर्जरी के बाद ऐसा किया जाना सही नहीं है। बहुत जरूरी है कि आप आराम करें। घर में रहें और कम से कम फिजिकल एक्टिविटी करें।

इसे भी पढ़ें: बवासीर के ऑपरेशन के बाद क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? जानें पूरा डाइट प्लान

कब्ज से बचें- Avoid Constipation

पाइल्स होने पर सबसे बड़ी परेशानी कब्ज के कारण खड़ी होती है। जिस तरह पाइल्स होने के दौरान मरीज को अपनी डाइट में फाइबर बेस्ड चीजों को इंपॉर्टेंस देना चाहिए। उसी तरह, पाइल्स सर्जरी के बाद भी व्यक्ति को अपनी डाइट में फाइबर बेस्ड फूड शामिल करना चाहिए ताकि कब्ज की समस्या न हो।

इसे भी पढ़ें: बवासीर का इलाज: पाइल्स का लेजर ऑपरेशन कराने के 5 फायदे, डॉक्टर से जानें इस एडवांस ऑपरेशन के बारे में

डॉक्टर की सलाह मानें- Follow Doctor Tips

पाइल्स सर्जरी के बाद बहुत जरूरी है कि आप उन बातों को मानें, जो डॉक्टर से आपका सलाह दी है। साथ ही, जो दवा आपको दी जाए, उन्हें समय-समय पर खाएं। पानी पीते रहें। इसके अलावा, जो एक्टिविटी आपको करने के लिए मना किया जाए उस पर अमल करें। खासकर इस दौरान आपको भारी सामान नहीं उठाना चाहिए और स्पाइसी फूड नहीं खाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: पाइल्स (बवासीर) का ऑपरेशन कराने से पहले इन 4 बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

गर्म पानी में सिंकाई करें- Warm Compress

पाइल्स सर्जरी के बाद कई बार हल्की-फुल्की ब्लीडिंग हो जाती है। उसे देखकर घबराए नहीं। इसके बजाय, कॉटन या गॉज बैंडेज की मदद से हल्के हाथों से पोंछ लें। इसके बाद गुनगुने पानी से प्रभावित हिस्से की सिंकाई जरूर करें। सिंकाई से दर्द में राहत आती है, ब्लड फ्लो बढ़ता है, जिससे रिकवरी में मदद मिलती है।

लक्षणों को नोटिस करें- Notice Your Symptoms

कई बार पाइल्स की सर्जरी के बाद दवाईयों के कारण उल्टी या मतली होने के लक्षण दिखाई देते हैं। हालांकि, कुछ दिनों के लिए ऐसा होना सामान्य है। निश्चित समय बाद यह सही हो जाता है। जैसे-जैसे वक्त बीतता है, इस तरह के लक्षणों में कमी आने लगती है। वहीं, अगर आपके साथ ऐसा न हो, तो बेहतर है कि डॉक्टर से संपर्क करें और तुरंत इलाज करवाएं।

image credit: freepik

Read Next

World Physiotherapy Day: विश्व फिजियोथेरेपी दिवस क्यों मनाया जाता है? जानें इस दिन का महत्व और थीम

Disclaimer