World Physiotherapy Day: विश्व फिजियोथेरेपी दिवस क्यों मनाया जाता है? जानें इस दिन का महत्व और थीम

यह एक तरह की थेरेपी है, जो मेडिकल साइंस का ही हिस्सा है। यानी स्वस्थ रहने के लिए फिजियोथेरेपी करवाना बहुत जरूरी होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
World Physiotherapy Day: विश्व फिजियोथेरेपी दिवस क्यों मनाया जाता है? जानें इस दिन का महत्व और थीम


शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए या फिर शरीर के दर्द को कम करने के लिए डॉक्टर अक्सर फिजियोथेरेपी करवाने की सलाह देते हैं। फिजियोथेरेपी करने से कई तरह की शारीरिक समस्याएं दूर होती हैं। फिजियोथेरेपी करने से शरीर की जकड़न दूर होती है। साथ ही, इसे करवाने से कमर, पीठ और पैरों के दर्द में भी आराम मिलता है। कई बार शारीरिक दर्द होने पर डॉक्टर दवाई के बजाय फिजियोथेरेपी करवाने की सलाह देते हैं। यह एक तरह की थेरेपी है, जो मेडिकल साइंस का ही हिस्सा है। यानी स्वस्थ रहने के लिए फिजियोथेरेपी करवाना बहुत जरूरी होती है। ऐसे में लोगों के बीच फिजियोथेरेपी के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया जाता है। आपको बता दें कि फिजियोथेरेपी हर साल 8 सितबंर को मनाया जाता है। आज इस मौके पर आप इस लेख में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के इतिहास, महत्व और थीम के बारे में विस्तार से जानेंगे-

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का इतिहास- World Physiotherapy Day History in Hindi

आपको बता दें कि World Confederation of Physical Therapy एक ऐसा संगठन है, जो दुनिया के सभी फिजियोथेरेपिस्ट का प्रतिनिधित्व करता है। इस संगठन की स्थापना 8 सितंबर 1951 को की गई थी। इसके बाद 8 सितंबर 1996 को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस की घोषणा की गई। तब से विश्व फिजियोथेरेपी दिवस को सभी लोग बेहद उत्साह के साथ मनाते हैं। फिजियोथेरेपी दिवस मनाने से लोगों के बीच इसकी जानकारी भी काफी बढ़ी है।

इसे भी पढ़ें- क्या फीजियोथेरेपी से वजन भी घटा सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय

physiotherapy

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का महत्व- World Physiotherapy Day Importance in Hindi

फिजियोथेरेपी सेहतमंद रहने के लिए बहुत जरूरी होता है। शरीर के अलग-अलग हिस्सों के दर्द से राहत पाने के लिए अक्सर फिजियोथेरेपी करवाते हैं। फिजियोथेरेपी करवाने से शरीर की अकड़न दूर होती है और बॉडी फ्लैक्सिबल रहती है। इसके साथ ही, फिजियोथेरेपी करवाने से अर्थराइटिस, घुटनों के दर्द, पीठ दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव, मसल्स में अकड़न जैसी समस्याएं दूर होती हैं। इतना ही नहीं, फिजियोथेरेपी करवाने से मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। इससे तनाव और चिंता दूर होती है। साथ ही, व्यक्ति स्वस्थ और अच्छा महसूस करता है।

इसे भी पढ़ें- वजन कम करना चाहते हैं, तो फिजियोथैरेपी का लें सहारा

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस की थीम- World Physiotherapy Day Theme in Hindi

हर साल फिजियोथेरेपी दिवस की अलग-अलग थीम होती है। इस साल विश्व फिजियोथेरेपी दिवस की थीम- अर्थराइटिस से संबंधित होगी। इसमें रूमेटाइड अर्थराइटिस और स्पोडिंलोअर्थराइटिस से जुड़ी सभी जरूर जानकारियों पर फोकस होगा। 

Read Next

गैस के कारण हो रहा है कंधे में दर्द, तो राहत के ल‍िए अपनाएं डॉक्‍टर के बताए ये 5 ट‍िप्‍स

Disclaimer