World IVF Day 2024: क्यों मनाया जाता है विश्व आईवीएफ दिवस? जानें इतिहास, महत्व और इस साल की थीम

World IVF Day 2024: 25 जुलाई को हर साल विश्व आईवीएफ दिवस मनाया जाता है। आइये जानते हैं इस दिन का इतिहास, थीम और महत्व के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
World IVF Day 2024: क्यों मनाया जाता है विश्व आईवीएफ दिवस? जानें इतिहास, महत्व और इस साल की थीम


World IVF Day 2024: आजकल खराब खानपान और अनियमित जीवनशैली के चलते लोगों में इनफर्टिलिटी की समस्या तेजी से बढ़ रही है। कई कपल्स किसी कारणवश नैचुरली कंसीव नहीं कर पाते हैं। तमाम प्रयास करने के बाद भी कंसीव नहीं कर पाने के बाद लोग इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) का सहारा लेते हैं। आईवीएफ ट्रीटमेंट आज के समय में आम और आसान हो गया है। आईवीएफ के जरिए लाखों-करोड़ों लोगों की निराशा दूर होती है और उन्हें संतान की प्राप्ति होती है। 25 जुलाई को हर साल विश्व आईवीएफ दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोग आईवीएफ द्वारा प्रेग्नेंट हो चुकी महिलाओं के प्रति खुशी व्यक्त करते है। 

विश्व आईवीएफ दिवस का इतिहास (World IVF Day History)

वर्ल्ड आईवीएफ दिवस का इतिहास (World IVF Day History) आईवीएफ के सफलतापूर्वक ट्रीटमेंट को दर्शाता है। दरअसल, 25 जुलाई 1978 को दुनिया में पहली बार आईवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए लुईस जॉय ब्राउन नामक बच्ची का जन्म हुआ था (First IVF Baby)। दरअसल, लुईस की मां की फेलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो चुकी थी, जिस कारण वह नैचुरल तरीके से कंसीव नहीं कर पा रही थी। जिसके बाद उसने आईवीएफ का सहारा लेकर एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। तभी से लोगों में आईवीएफ ट्रीटमेंट को लेकर एक विश्वास जगा था। 

विश्व आईवीएफ दिवस का महत्व (World IVF Day Importance)

विश्व आईवीएफ दिवस मनाने के पीछे का महत्व लोगों को आईवीएफ के बारे में जागरुक करना (IVF Awareness) है। इस दिवस को मनाकर संतान से वंचित लोगों की प्रेरणा बढ़ाई जाती है साथ ही उन्हें आईवीएफ के बारे में बताया जाता है। ताकि उनके घरों में भी बच्चों की किलकारियां गूंजें और वे भी इस ट्रीटमेंट के जरिए अपने वंश को आगे बढ़ा सकें। वहीं, इस दिन को मनाकर आईवीएफ से गर्भ धारण कर चुकी महिलाओं को प्रोत्साहन दिया जाता है। आज के समय में लोगों को आईवीएफ के जरिए बेहतर रिजल्ट मिल रहे हैं। हालांकि, आईवीएफ के दौरान महिलाओं को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए(Precautions for Women to take During IVF Treatment) 

विश्व आईवीएफ दिवस की इस साल की थीम (World IVF Day 2024 Theme) 

विश्व आईवीएफ दिवस की इस साल की थीम आईवीएफ के एडवांस ट्रीटमेंट में एंब्रियोलॉजिस्ट की भूमिका को मनाना है (Embryologists Role In IVF) । दरअसल, एंब्रियोलॉजिस्ट एक मेडिकल प्रोफेश्नल्स होते हैं, जो भ्रूण को बनाने वाले अंडे और स्पर्म का ध्यान रखने में मदद करता है। आईवीएफ के ट्रीटमेंट में डॉक्टरों के साथ-साथ एंब्रियोलॉजिस्ट का भी एक बड़ा योगदान रहता है। 

Read Next

2 महीने कोमा और 4 महीने ICU में रहने के बाद मल्टीपल ब्रेन स्ट्रोक से रिकवर हुआ शख्स, जानें क्या है पूरा मामला

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version