Expert

चेहरा साफ करने के लिए इस्तेमाल करें ड्रैगन फ्रूट के छिलके, जानें तरीके और फायदे

Dragon Fruit Peel: ड्रैगन फ्रूट खाने के बाद इसके छिलकों को फेंकने के बजाय स्किन को निखारने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरा साफ करने के लिए इस्तेमाल करें ड्रैगन फ्रूट के छिलके, जानें तरीके और फायदे

फलों को खाने के बाद लोग इनके छिलकों को डस्टबिन में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ फलों की तरह ही इनके छिलकों में भी कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो आपकी स्किन और बालों के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं। जिन छिलकों को लोग कूड़ा समझकर फेंकते हैं वो असल में पोषक तत्वों का खजाना होते हैं। ऐसा ही एक फल है ड्रैगन फ्रूट जो काफी महंगा आता है और कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ड्रैगन फ्रूट के छिलकों का इस्तेमाल स्किन और बालों को हेल्दी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लेख में नोएडा के स्टूडियो 25 ब्यूटी पार्लर की ब्यूटीशियन पूजा चेहरा साफ करने के लिए ड्रैगन फ्रूट के छिलकों का इस्तेमाल (How to use dragon fruit peel on your face) और फायदे बता रही हैं।

चेहरा साफ करने के लिए ड्रैगन फ्रूट के छिलकों का इस्तेमाल कैसे करें? | How To Use Dragon Fruit Peel On Your Face In Hindi

1. एक्सफोलिएशन - Exfoliation

ड्रैगन फ्रूट के छिलकों का इस्तेमाल स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आप ड्रैगन फल की छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें और फिर इन्हें दरदरा पीसें। इस दरदरे पेस्ट से चेहरे की अच्छे से मसाज करें और फिर सूखने पर चेहरा ताजे पानी से साफ करें। ड्रैगन फ्रूट के छिलकों का इस तरीके से इस्तेमाल करने से त्वचा की डेड स्किन हटेगी और आपकी त्वचा ग्लोइंग और हेल्दी होगी।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं टी ट्री टोनर, जानें घर पर बनाने का तरीका

2. टोनर - Toner

ड्रैगन फ्रूट के छिलकों से टोनर तैयार किया जा सकता है। इसके लिए ड्रैगन फ्रूट के छिलकों को पानी में डालकर उबालें और फिर इस पानी को ठंडा करने के बाद स्प्रे बोतल में भरें। इसमें बराबर मात्रा में गुलाब जल भी मिला सकते हैं। इस टोनर के इस्तेमाल से स्किन हेल्दी होगी और स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं भी कम हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ढीली हो गई है त्वचा, तो डाइट में शामिल करें इन 3 तत्वों से भरपूर फूड्स, टाइट बनेगी स्किन

3. फेस पैक - Face Pack

ड्रैगन फ्रूट के छिलकों को पीसकर इसमें मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल मिलाकर फेस पैक का पेस्ट तैयार करें। इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने के बाद मसाज करते हुए साफ करें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां और दाग-धब्बे कम हो सकते हैं।

dragon peel

ड्रैगन फ्रूट के छिलके चेहरे पर लगाने के फायदे - Benefits Of Applying Dragon Fruit Peel On Face

1. ड्रैगन फ्रूट के छिलकों में कई तरह के पोषक तत्वों के साथ विटामिन C भी होता है, जो त्वचा की झुर्रियों को कम करता है और आपकी त्वचा को जवां बनाए रखता है।

2. अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो ड्रैगन फ्रूट के छिलके का उपयोग करके आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं।

3. ड्रैगन फ्रूट के छिलकों के इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट और मुलायम हो सकती है।

इस तरह, ड्रैगन फ्रूट के छिलकों का उपयोग करके आप अपनी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं। यह एक नेचुरल उपाय है जो आपके स्किन केयर रुटीन को और भी बेहतर बना सकता है। ध्यान रखें कि अगर इन उपायों को आजमाने से आपको किसी तरह की स्किन से जुड़ी समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें कमल के फूल, स्कैल्प हेल्थ भी रहेगी बेहतर

Disclaimer