मुलायम और स्वस्थ बालों के लिए घर पर बनाएं प्याज के छिलके और लौंंग का हेयर सीरम, जानें फायदे

बालों को हेल्दी रखने के लिए आप प्याज के छिलकों और लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनका हेयर सीरम बनाने का तरीका
  • SHARE
  • FOLLOW
मुलायम और स्वस्थ बालों के लिए घर पर बनाएं प्याज के छिलके और लौंंग का हेयर सीरम, जानें फायदे


पसीने, प्रदूषण और गलत हेयर केयर रूटीन के कारण बालों के झड़ने और टूटने की समस्या तेजी से बढ़ने लगी है। लेकिन आज आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे जो आपके बालों के झड़ने और टूटने की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है। बालों को स्वस्थ रखने के लिए प्याज के फायदों के बारे में हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है प्याज के छिलके (Onion Peels For Hair) भी आपके बालों को मुलायम और स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं। जी हां वहीं प्याज के छिलके जिन्हें हम कचड़े में फेंक देते हैं, बालों को स्वस्थ रखने में फायदेमंद हो सकते हैं। इसके साथ लौंग का इस्तेमाल (Clove For Hair) आपके बालों से जुड़ी समस्या को कम करने में मदद कर सकता है। 

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार बालों को स्वस्थ रखने के लिए प्याज काफी फायदेमंद होता है, जो आपके बालों से जुड़ी समस्याओं को कम कर सकता है, जबकि ईरान के इस्फ़हान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के द्वारा की गई एक स्टडी के अनुसार लौंग का इस्तेमाल आपके बालों को जड़ से मजबूत और साफ करने में मदद करता है। तो आइए आज इस आर्टिकल में हम आपको प्याज के छिलके और लौंग से तैयार एक ऐसे ही घरेलू नुस्खे के बारे में बताते हैं, जिसके इस्तेमाल से आपके बाल हेल्दी और चमकदार रहेंगे।  

प्याज के छिलके और लौंग का हेयर सीरम कैसे बनाएं? - How To Make Onion Peel And Clove Hair Serum in Hindi?

सामग्री- 

  • प्याज के छिलके- 2-3 प्याज से
  • लौंग- 1 बड़ा चम्मच
  • नारियल या जेतून का तेल- जरूरत के अनुसार 

सीरम बनाने की विधि- 

  • प्याज के छिलकों और लौंग को अच्छी तरह कुचल लें। 
  • अब कुचले हुए प्याज के छिलकों और लौंग को एक साफ कांच के जार में डाल लें।  
  • प्याज के छिलके और लौंग में पर्याप्त मात्रा में तेल डालें ताकि वे पूरी तरह से ढक जाए।
  • इस बात का ध्यान रखें कि तेल प्याज के छिलके और और लौंग से एक इंच ऊपर तक भरा हो।  है।
  • अब जार को अच्छी तरह बंद करके कम से कम 2 हफ्ते के लिए रख लें।  
  • दो हफ्ते बाद, प्याज के छिलके और लौंग को निकालने के लिए एक महीन छन्नी की मदद से तेल को छान लें। 
  • अब इस तेल को एक ड्रॉपर में डालकर रख लें और नियमित रूप से इस्तेमाल करें। 

प्याज के छिलके और लौंग का हेयर सीरम कैसे उपयोग करें? - How To Use Onion Peel And Clove Hair Serum in Hindi?

  • तेल की कुछ बूंदें लें और अपने स्कैल्प पर मसाज करें। 
  • अब कम से कम 1 या 2 घंटे के लिए इस सीरम को बालों में लगाकर छोड़ दें। 
  • अपने बालों को अब हमेशा की तरह शैंपू और कंडीशनर से धो लें। 
  • हेल्दी, मजबूत और चमकदार बाल पाने के लिए हफ्ते में कम से कम 2 बार इस सीरम का इस्तेमाल करें। 
Onion Peel Clove Hair Serum

प्याज के छिलके और लौंग हेयर सीरम के फायदे - Benefits of Onion Peel and Clove Hair Serum in Hindi 

1. प्याज के छिलके और लौंग का सीरम आपके बालों के रोम को बढ़ावा देता है, जिससे बाल मजबूत होते हैं और जल्दी बढ़ते हैं। 

2. लौंग में मौजूद रोगाणुरोधी गुण डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं, जिससे  स्कैल्प को स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिल सकती है। 

3. प्याज के छिलके और लौंग में मौजूद गुण बालों को जड़ से मजबूत बनाने में मदद करते हैं, जिससे बालों के टूटने और झड़ने की समस्या कम हो जाती है। 

इसे भी पढ़ें- महिलाओं को लौंग के सेवन से मिलते हैं ये 4 जबरदस्त फायदे, जानें सेवन का तरीका

4. लौंग में मौजूद नेचुरल तेल आपके की चमक को बढ़ावा देते हैं, जिससे यह चमकदार और मुलायम बनते हें।  

प्याज के छिलके या लौंग से अगर आपको एलर्जी हो तो इस सीरम का इस्तेमाल करने से परहेज करें और पहली बार इन सामग्रियों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो पैच टेस्ट जरूर कर लें। 

Image Credit- Freepik

Read Next

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए दही में एक साथ मिलाकर लगाएं ये 4 चीजें, खुजली और इरिटेशन से भी मिलेगा निजात

Disclaimer