Doctor Verified

प्याज के छिलके को भूनकर बालों में लगाने से मिलेंगी कई फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका

प्याज का इस्तेमाल करने के दौरान अक्सर हम इसके छिलके को फेंक देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है प्याज के छिलके को सूखाकर भुनकर इस्तेमाल करने से बालों से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं? 
  • SHARE
  • FOLLOW
प्याज के छिलके को भूनकर बालों में लगाने से मिलेंगी कई फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका


प्याज का इस्तेमाल हम सभी के घरों में खाना पकाने और सलाद के रूप में इस्तेमाल होता है। लेकिन, क्या आपको पता है बालों के स्वास्थ्य के लिए प्याज काफी फायदेमंद माना जाता है। लोग अपने बालों में प्याज का रस और लेप का इस्तेमाल करते हैं, जो हेयर ग्रोथ में मदद करता है। प्याज का इस्तेमाल करने के बाद अक्सर लोग इसके छिलके को फेंक देते हैं। लेकिन, ये छिलके भी आपके बालों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। प्याज में मौजूद गुण आपके स्कैल्प और बालों के हेल्थ के लिए काफी लाभकारी होता है। मेवाड़ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एवं प्राकृतिक चिकित्सालय बापू नगर, जयपुर की वरिष्ठ चिकित्सक योग, प्राकृतिक चिकित्सा पोषण और आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. किरण गुप्ता के अनुसार प्याज के छिलके को भूनकर इस्तेमाल करने से आपके बालों को कई तरह के फायदे मिल सकते है। तो आइए जानते हैं प्याज के छिलके के फायदे और इस्तेमाल के तरीके के बारे में-

बालों के लिए भुने प्याज के छिलके के फायदे - Benefits of roasting onion peels for hair in hindi

1. बालों का झड़ना कम करें

प्याज के छिलकों में फ्लावोनोइड्स, खासकर क्वेरसेटिन (Quercetin) मौजूद होता है, जो बालों की जड़ों से मजबूत बनाने में मदद करता है। ऐसे में जब प्याज के छिलकों को हल्का भून कर पाउडर बनाकर बालों में इस्तेमाल करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है और बाल मजबूत बनते हैं।

इसे भी पढ़ें: मुलायम और स्वस्थ बालों के लिए घर पर बनाएं प्याज के छिलके और लौंंग का हेयर सीरम, जानें फायदे 

2. डैंड्रफ और खुजली से राहत

प्याज के छिलके को भूनने के बाद इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण आपके स्कैल्प को साफ रखने में मदद करते हैं> भुने प्याज के छिलकों में नारियल का तेल मिलाकर लगाने से डैंड्रफ और खुजली की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है। पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को साफ रखते हैं। इससे डैंड्रफ और खुजली की समस्या दूर होती है। प्याज के छिलकों को भूनकर पाउडर बनाएं और नारियल तेल में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएँ।

3. समय से पहले बालों को सफेद होने से रोके

भुने हुए प्याज के छिलकों में नेचुरल पिगमेंट होते है, जो बालों को समय से पहले काला होने से रोकते हैं और समय से पहले सफेद होने की समस्या से भी बचाते हैं। इसलिए अगर आपके बाल सफेद हैं तो इसका नियमित इस्तेमाल आपके बालों को काला बना सकता है, और अगर काले हैं तो समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या से बचाव कर सकता है।

roasting-onion-peels-for-hair-inside

4. बालों की चमक बढ़ाए

प्याज के छिलके में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को प्रदूषण और धूप के कारण होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है। जब आप इन छिलकों का हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके बालों के नेचुरल चमक को बनाए रखने और उन्हें मजबूत बनाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: प्याज के छिलकों को फेंकने के बजाय इस तरह करें इस्तेमाल, दूर होंगी त्वचा और बालों की कई समस्याएं

5. नेचुरल हेयर कंडीशनर

प्याज के छिलकों को भूनकर और फिर उबाल कर आप इसका अर्क तैयार कर सकते हैं, जो बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है, जिससे बाल मुलायम और मजबूत होते हैं।

बालों पर भुने हुए प्याज के छिलकों का इस्तेमाल कैसे करें?

बालों के लिए भुने हुए प्याज के छिलकों का इस्तेमाल काफी फायदेमंद माना जाता है। आप नियमित रूप से इन छिलकों का उपयोग अपने बालों में अलग-अलग तरीकों से कर सकते हैं। इन छिलकों का उपयोग करने के लिए पहले प्याज के छिलकों को अच्छी तरह सुखा लें। फिर धीमी आंच पर इसमें से खुशबू आने तक हल्का भूनें। छिलकों के ठंडा होने पर इन्हें पीसकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को दही, एलोवेरा या नारियल तेल में मिलाकर हेयर मास्क की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

निष्कर्ष

भुने हुए प्याज के छिलके आपके बालों के लिए एक नेचुरल उपाय है, जो बालों को पोषण देने और उन्हें मजबूत बनाने में मदद करते हैं। लेकिन, अगर आप पहली बार इन छिलकों का इस्तेमाल अपने बालों में करने जा रहे हैं तो पहले पैच टेस्ट कर लें, ताकि किसी तरह की एलर्जी के बारे में पहले पता लगाया जा सके।

Image Credit: Freepik 

Read Next

मानसून में स‍िर पर डैंड्रफ है या सेबोरिक डर्मेटाइटिस? डॉक्‍टर से समझें अंतर

Disclaimer

TAGS