Doctor Verified

स्कैल्प में खुजली की समस्या ने कर दिया परेशान, तो ये 5 जड़ी-बूटी दिलाएंगी आराम

स्कैल्प में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें डैंड्रफ, जूं, फंगल इंफेक्शन और कुछ स्किन से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं। लेकिन, स्कैल्प की खुजली से राहत पाने के लिए आप इन हर्ब्स का इस्तेमाल कर सकते हैं- 
  • SHARE
  • FOLLOW
स्कैल्प में खुजली की समस्या ने कर दिया परेशान, तो ये 5 जड़ी-बूटी दिलाएंगी आराम


मानसून के मौसम में नमी के कारण बालों में खुजली की समस्या होना काफी आम है। कई लोग अक्सर अपने बालों में जूं या डैंड्रफ होने के कारण भी खुजली करते रहते हैं, जबकि कुछ लोगों के बिना कारण ही स्कैल्प में खुजली होती रहती है, जिसके कारण वे काफी परेशान रहते हैं। दरअसल, कई बार स्कैल्प में खुजली का कारण फंगल इंफेक्शन या दानों के कारण भी होती है। स्कैल्प में खुजली होने के कारण बहुत ज्यादा परेशानी होने लगती है, जिसके कारण आप हर वक्त अपने बालों में खुजली ही करते रहते हैं। आयुर्वेद में कुछ ऐसी जड़ी बूटीयां हैं, जिनके इस्तेमाल से स्कैल्प में होने वाली खुजली से राहत मिल सकती है। तो आइए हरियाणा के सिरसा में स्थित रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा से जानते हैं कि स्कैल्प की खुजली से राहत पाने के लिए कौन-से हर्ब्स का इस्तेमाल करें।

स्कैल्प में खुजली से राहत के लिए जड़ी-बूटी - Herbs To Get Rid Of Scalp Itching in Hindi

आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा के अनुसार, "स्कैल्प में खुजली अक्सर वात, पित्त और कफ दोष में असंतुलन के कारण होती है। इन दोषों के असंतुलन के कारण आपके स्कैल्प की स्किन पर ड्राईनेस, चिपचिपापन और डैंड्रफ की समस्या हो सकती है, जो खुजली का कारण बनता है।" ऐसे में स्कैल्प में खुजली का इलाज करने के लिए आप इन जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं-

1. फिटकरी

आयुर्वेद में फिटकरी एक नेचुरल एंटीसेप्टिक और एंटी-फंगल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जो स्कैल्प पर बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन से होने वाली खुजली को कम करने में मदद करते हैं। इससे स्कैल्प को ठंडक मिलती है और खुजली से राहत मिलती है।

फिटकरी का उपयोग

  • स्कैल्प की खुजली कम करने करने के लिए 1 चम्मच फिटकरी को पानी में अच्छी तरह मिला लें।
  • अब इस पानी को हल्का गुनगुना रुई की मदद से अपने स्कैल्प पर लगाएं।
  • 10 से 15 मिनट के बाद हल्के शैम्पू से अपने स्कैल्प को वॉश कर लें।
  • अगर आपको स्कैल्प में ज्यादा खुजली की समस्या है तो हफ्ते में 2 से 3 बार इस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: स्कैल्प की खुजली दूर करने के लिए लगाएं एलोवेरा और शहद का हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

2. सुहागा 

डॉ. श्रेय शर्मा का कहना है कि "सुहागा, जिसे आयुर्वेद में कुमकुमादि का तेल भी कहा जाता है, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुणों से भरपूर होता है। स्कैल्प में खुजली की समस्या में इसका इस्तेमाल ड्राईनेस और खुजली की समस्या (How to immediately stop itchy scalp?) से राहत दिलाने के साथ दाद और सूजन की समस्या को भी दूर करता है।"

कैसे करें सुहागा का इस्तेमाल

  • खुजली वाले स्कैल्प पर सुहागा का इस्तेमाल करने के लिए रात में 4-5 बूंद सीधे अपने स्कैल्प पर मसाज करें।
  • इसके बाद इस तेल को कम से कम 30 मिनट या रातभर के लिए अपने स्कैल्प में लगा रहने दें।
  • फिर हल्के शैम्पू से अपने बालों को धो लें।
  • आप हफ्ते में 1 या 2 बार इस तेल से अपने स्कैल्प की मसाज कर सकते हैं।

3. लौंग का तेल

लौंग के तेल में यूजीनॉल (eugenol) होता है, जो एक एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल एजेंट है। स्कैल्प पर इस तेल का इस्तेमाल करने से खुजली, जलन और इंफेक्शन से राहत मिलती है।

Home-Remedies-for-Itchy-Scalp-inside

स्कैल्प पर लौंग का तेल कैसे लगाएं-

  • लौंग का तेल सीधे स्कैल्प पर लगाने से बचना चाहिए।
  • आप लौंग के तेल में नारियल तेल या तिल का तेल मिलाएं।
  • इसके बाद धीरे-धीरे अपने स्कैल्प पर इस तेल से मसाज करें।
  • 30 मिनट के बाद अपने स्कैल्प को शैम्पू से धो लें।
  • आप हफ्ते में 1 बार इस नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: स्कैल्प की खुजली और ड्राईनेस को दूर करेगा जोजोबा ऑयल, इस तरह करें इस्तेमाल

4. प्याज का रस

प्याज में सल्फर, एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्रैवोनॉइड्स और एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो बालों और स्कैल्प दोनों के लिए लाभकारी माना जाता है। इसका इसका इस्तेमाल स्कैल्प की सूजन, खुजली और डैंड्रफ को दूर करने में काफी उपयोगी माना जाता है।

स्कैल्प पर प्याज का रस कैसे लगाएं-

  • प्याज को काटकर ब्लेंडर में डालकर पीस लें और इसका रस छान लें।
  • इसके बाद इसे सीधे अपने स्कैल्प पर लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें।
  • अगर आपको इससे ज्यादा परेशान नहीं होती है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
  • इसका इस्तेमाल करने के लिए रुई पर प्याज का रस लगाएं और इसे अपने स्कैल्प पर हल्का मसाज करें।
  • रस को 30 मिनट तक स्कैल्प पर लगा रहने दें और इसके बाद हल्के शैम्पू से बाल धो लें।  
  • आप हफ्ते में 1-2 बार प्याज के रस का इस्तेमाल स्कैल्प पर कर सकते हैं।

5. नीम

नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प में होने वाली खुजली, पिंपल्स और फंगल इंफेक्शन के कारण होने वाले डैंड्रफ को कंट्रोल करने और स्कैल्प को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

स्कैल्प में नीम का इस्तेमाल कैसे करें-

  • नीम की पत्तियों या पाउडर को पानी में उबालकर ठंडा कर लें
  • पानी ठंडा होने के बाद इसे स्प्रे की बोतल में डाले
  • बाल धोने के आधे घंटे पर इस स्प्रे को अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं।
  • 30 मिनट के बाद अपने बालों को शैम्पू से धो लें।

निष्कर्ष

सिर में बहुत ज्यादा खुजली हो तो क्या करें? अगर आप आपके मन में ये सवाल आए या आप खुजली की समस्या से परेशान हो तो राहत पाने के लिए नीम, प्याज का रस, लौंग का तेल, सुहागा और फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, इन चीजों को अपने स्कैल्प पर सीधे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि आपको इनसे होने वाले एलर्जी के बारे में पता चल सके।

Image Credit: Freepik 

FAQ

  • सिर खुजलाना किसका लक्षण है?

    सिर में खुजली होना कई समस्या का संकेत हो सकता है, जिसमें डैंड्रफ, सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस, सोरायसिस, जूं, या एलर्जी जैसी परेशानियां शामिल है।
  • स्कैल्प से खुजली कैसे दूर करें?

    स्कैल्प की खुजली से राहत पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। इसके अलावा, सही हेयर केयर रूटीन भी स्कैल्प में होने वाली खुजली से राहत दिला सकता है।
  • खोपड़ी पर बहुत ज्यादा खुजली क्यों होती है?

    खोपड़ी में बहुत ज्यादा खुजली होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें रूसी, ड्राई स्किन, एलर्जी, फंगल इंफेक्शन, और कुछ स्किन से जुड़ी बीमारियां भी शामिल हैं। 

 

 

 

Read Next

घर पर बनाकर रख लें यह देसी टूथपेस्ट, पीले दांतों को चमकाने के लिए रात में करें इस्तेमाल

Disclaimer

TAGS