धूप के सीधे संपर्क में आने के कारण बालों में कई तरह की समस्याएं हो सकती है। गर्मी की वजह से बालों में पसीना आना एक आम बात है, लेकिन इसकी वजह से सिर की स्कैल्प पर खुजली की परेशानी हो सकती है। इस समस्या की वजह से आपकी स्कैल्प पर रुखापन हो सकता है। आज के समय पर बालों की समस्या लगभग हर दूसरे व्यक्ति को परेशान कर रही है। ऐसे मे केमिकल युक्त प्रोडक्ट की जगह पर आपको घरेलू उपायों को अपनाना चाहिए। ड्राई स्कैल्प के लिए आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल से स्कैल्प से जुड़ी कई समस्याओ को दूर किया जा सकता है। हेयर केयर एक्सपर्ट दिपाली शाह ने बताती हैं कि बालों और स्कैल्प की ड्राईनेस को दूर करने के लिए जोजोबा ऑयल फायदेमंद होता है। आगे जानते हैं। इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका।
स्कैल्प की खुजली और ड्राइनेस के लिए फायदेमंद है जोजोबा ऑयल - Benefits Of Jojoba Oil For Dry And Itchy Scalp In Hindi
स्कैल्प को हाइड्रेट करें
अक्सर नमी की कमी के कारण स्कैल्प ड्राई हो जाती है। जोजोबा ऑयल त्वचा के सीबम (तैलीय पदार्थ जो स्कैल्प को चिकनाई देता है) को बैलेंस करता है। इससे सिर की त्वचा मॉइस्चराइज़ होती है। यह ऑयल त्वचा में गहराई से पोषण करने और सिर की त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेट रखने में सहायक होता है।
इसे भी पढ़ें : बालों के लिए फायदेमंद है गुंजा के बीज, जानें इसे लगाने का तरीका
टॉप स्टोरीज़
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण
जोजोबा ऑयल के सूजन-रोधी (एंटी-इंफ्लेमेटरी) गुण इसे स्कैल्प की जलन और खुजली को कम करने में मदद करते हैं। इसमें ओमेगा-6 और ओमेगा-9 जैसे आवश्यक फैटी एसिड के साथ-साथ विटामिन ई भी होता है, जिसमें सूजन-रोधी प्रभाव होते हैं। ये स्कैल्प की जलन और खुजली को कम करने में मदद करते हैं। जोजोबा ऑयल के नियमित उपयोग आपको राहत प्रदान कर सकता है।
एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण
ड्राई स्कैल्प, अक्सर फंगल या बैक्टीरियल संक्रमण के प्रति संवेदनशील होती है, जो खुजली और परेशानी को और बढ़ा सकती है। जोजोबा ऑयल प्राकृतिक एंटीफंगल और जीवाणुरोधी गुणों होते हैं, जो इन संक्रमणों से प्रभावी ढंग से निपटने में मदद करता है।
पोषक तत्वों से भरपूर
जोजोबा ऑयल आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन बी, सी और ई के साथ-साथ जिंक और कॉपर जैसे मिनरल्स भी पाए जाते हैं। यह विटामिन और मिनरल्स स्कैल्प की समस्याओं को दूर कर बालों की ग्रोथ को बेहतर करते हैं। इसके नियमित उपयोग से बालों की कई समस्याएं दूर होती है।
ड्राई स्कैल्प में जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Jojoba Oil For Dry Scalp In Hindi
- ड्राई स्कैल्प के लिए आप जोजोबा ऑयल को गुनगुना कर, इससे बालों की मसाज कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप नारियल तेल में जोजोबा ऑयल की मिलाकर इसे बालों पर लगा सकते हैं।
- इस तेल से मसाज करने के बाद बालों को करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद आप माइल्ड शैंपू से बालों को साफ करें।
इसे भी पढ़ें : बालों को लंबा और घना बनाएगा शहद और ऑलिव ऑयल पैक, इस तरह से करें इस्तेमाल
बेहतर रिजल्ट के लिए आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार तक कर सकते हैं। इससे सिर की स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों की ग्रोथ बेहतर होती है।