Does Onion Juice Really Regrow Hair : बाजारों में मिलने वाले केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स में अक्सर प्याज का इस्तेमाल करने का दावा किया जाता है। आपने अक्सर विज्ञापनों में सुना होगा कि शैंपू, कंडीशनर और तेल जैसे प्रोडक्ट्स को प्याज से बनाया गया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या प्याज सच में बालों के लिए फायदेमंद साबित होती है? इसका जवाब हां है। दरअसल, प्याज दादी-नानी के असरदार घरेलू नुस्खों में से एक होती है। प्याज के रस का अगर सही तरह से इस्तेमाल किया जाता है, तो बालों की कई समस्याओं से आप अपना बचाव कर सकते हैं। इसके बावजूद हेयर हेल्थ के लिए प्याज के फायदों को लेकर कई तरह के मिथक फैले रहते हैं। इन्हीं में से एक मिथक यह है कि प्याज के रस की मदद से बालों को दोबारा उगाया जा सकता है। आइए Dr. Hitendra Singh Gautam B.A.M.S. (D.U.) से जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है?
प्याज के रस से बालों को दोबारा उगाया जा सकता है?- Can Hair be Regrown With Onion Juice
डॉक्टर के मुताबिक, प्याज के रस से आप बालों को दोबारा नहीं उगा सकते हैं। दरअसल, प्याज का रस बालों को जड़ों से मजबूत करने का काम करता है। आप इस रस को लगाकर बालों को गिरने से रोक सकते हैं, लेकिन नए बाल नहीं उगाए जा सकते हैं। बता दें कि प्याज में सल्फर होता है, जो कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है। इससे हेयर फॉलिकल्स को मजबूत किया जा सकता है। प्याज में एंटी-माइक्रोबियल तत्व होते हैं, जो स्कैल्प के इंफेक्शन और डैंड्रफ से बचाव कर सकते हैं।
प्याज का रस कैसे निकाले?- How to Extract Onion Juice
जैसा हमने आपको बताया कि प्याज का रस (Onion Juice) बालों के विकास में मदद करता है। ऐसे में बालों पर प्याज का रस लगाने के लिए सबसे पहले प्याज को छील लें। इस प्याज को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से निचोड़ कर कटोरी में इसका रस निकाल लें। आपका प्याज का रस निकल चुका है। आप इसे सीधे ही बालों में लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या प्याज का रस सर्दी-खांसी और फ्लू से राहत दिला सकता है? एक्सपर्ट से जानें कैसे करें इस्तेमाल
प्याज का रस बालों में कैसे लगाएं?- How to Apply Onion Juice to Hair
प्याज के रस को लगाने के लिए आपको पहले अपने बालों के बीच से मांग निकालकर 2 सेक्शन में बांट लेना है। अब प्याज के रस को उंगलियों से स्कैल्प पर लगाएं और फिर पूरे बालों में सिरों तक लगाएं। इसके बाद आधे से एक घंटे प्याज के रस को लगाए रखने के बाद शैंपू से बाल धो लें। अब प्याज के रस को हटा लें। इस नुस्खे को आप हफ्ते-दस दिन में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्याज का रस बालों में लगाने से होने वाले फायदे- Benefits of Applying Onion Juice to Hair
- बता दें कि बालों में प्याज का रस लगाने से हेयर फॉल की समस्या से बचा जा सकता है।
- प्याज का रस लगाने से बालों की ग्रोथ होती है और रूखेपन की समस्या से बचा जा सकता है।
- बालों में प्याज का रस लगाने से डैंड्रफ की समस्या से बचा जा सकता है। इससे बालों का वॉल्यूम भी बढ़ता है।
- अगर आप सफेद बालों की समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो प्याज का रस लगाने से बालों का रंग काला होता है और नेचुरल चमक दिखाई देती है।
- बालों में प्याज का रस लगाने का सबसे अहम फायदा यही होता है कि इस रस को लगाने से स्कैल्प इन्फेक्शन की समस्या से बचा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- सर्दी-खांसी और गले की खराश से हैं परेशान तो पिएं प्याज का पानी, जानें पीने का तरीका
कुल मिलाकर, बालों की सेहत के लिए प्याज का रस बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि, इस रस से आप नए बाल नहीं उगा सकते हैं। नए बालों को उगाने के लिए आपको नियमित रूप से सिर की मालिश करनी चाहिए। इससे स्कैल्प में ब्लड फ्लो बढ़ता है। साथ ही, आप अपनी डाइट में प्रोटीन, आयरन, जिंक, बायोटिन और विटामिन-डी जैसे न्यूट्रिएंट्स का सेवन बढ़ा सकते हैं।