Doctor Verified

क्या सर्दियों में सिर में प्याज का रस लगाना सुरक्षित होता है? जानें एक्सपर्ट की राय

सर्दियों के दिनां में प्याज का रस बालों में लगाने में कोई बुराई नहीं है। हालांकि, अगर आपको प्याज से एलर्जी है, तो इसके रस को अप्लाई करने से बचें।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सर्दियों में सिर में प्याज का रस लगाना सुरक्षित होता है? जानें एक्सपर्ट की राय

Is It Safe To Apply Onion Juice On Scalp During Winter Season In Hindi: मौसम बदलते ही कई लोगों के ब्यूटी रिजीम बदल जाते हैं। हाल के दिनों में मौसम में थोड़ा ठंडापन महससू होने लगा है। ऐसे में हेयर केयर और स्किन केयर को लेकर अलग किस्म की सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि हेल्थ पर इसका बुरा असर न पड़े। दरअसल, घरेलू उपायों के तौर पर हम कई ऐसी चीजें इस्तेमाल करते हैं, जिनकी तासीर ठंडी होती है। ऐसी ही एक होम रेमेडी है बालों के लिए सिर में प्याज का रस अप्लाई करना। माना जाता है कि इस उपाय की मदद से बालों की ग्रोथ होती है और बालों का झड़ना भी कम होता है। तो क्या सर्दियों के दिनां में सिर में प्याज का रस लगाया जा सकता है? इस बारे में नई दिल्ली में स्तिथ अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और Skin Expert डॉ. जतिन मित्तल से बात की है। 

सर्दियों में सिर में प्याज रस लागना सुरक्षित है?- Is It Safe To Apply Onion Juice On Scalp In Hindi

Is It Safe To Apply Onion Juice On Scalp In Hindi

सिर में प्याज का लगाना फायदेमंद होता है। यह खासकर उन लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी, जिनके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं या फिर जिन लोगों की ग्रोथ कम है। जहां तक इस बात का सवाल उठता है कि क्या सर्दियों के दिनों में प्याज का रस लगाया जा सकता है या नहीं? एक्सपर्ट्स की मानें, तो इसमें कोई बुराई नहीं है। आप इस पेस्ट को आसानी से लगा सकते हैं। हालांकि, किसी भी चीज की अति सही नहीं होती है। इसी तरह, प्याज के रस को रोजाना लगाने से बचें। इसके अलावा, इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि अगर प्याज का रस आपको सूट न करता हो, इसका उपयोग न करें।

इसे भी पढ़ें: बालों में लगाएं एलोवेरा जेल और प्याज का रस, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे

सिर में प्याज का रस कैसे लगाएं- How To Apply Onion Juice On Scalp In Hindi

एक प्याज को छीलकर धो लें। इसे काटकर ब्लेंड में पीस लें। आपने सामने बेहतरीन स्मूद प्याज का पेस्ट तैयार है। अगर आपको प्याज का रस चाहिए, तो इसके लिए तैयार पेस्ट को सूती के कपड़े की मदद से छान लें। इस तरह मिश्रण की गांठें खत्म हो जाएंगी और आपको प्याज का रस मिल जाएगा। इस तैयार रस को आप अपने बालों में अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बालों में प्याज का रस लगाने से मिलते हैं कई लाभ, रुक सकता है बालों का झड़ना-टूटना

सिर में प्याज का रस लगाने के फायदे- Benefits Of Using  Onion Juice On Scalp in Hindi

Benefits Of Using  Onion Juice On Scalp in Hindi

  • बालों का झड़ना कम होता हैः जैसा कि पहले ही बताया गया था कि प्याज का रस हेयर फॉल को रोकता है। प्याज में सलफर पाया जाता है, जो कि बालों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाता है। विशेषज्ञों की मानें, तो प्याज में मौजूद सफल कोलेजन प्रोडक्शन को प्रमोट करता है। कोलेजन स्कैल्प को क्लीन करने और नए बालों को उगने में मदद करता है।
  • कम उम्र में बाल सफेद नहीं होतेः प्याज के रस में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। यह तत्व बहुत ही उपयोगी होता है। विशेषज्ञों की मानें, तो बालों के कम उम्र में सफेद होने की वजह हाइड्रोजेन पेरोक्साइड को माना जाता है। प्याज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हाइड्रोजेजन पेरोक्साइड के स्तर को कम करने में अहम भूमिका निभाता है।
  • डैंड्रफ कम करने में मदद करता हैः मौसम बदलते ही सबसे ज्यादा डैंड्रफ की समस्या होने लगती है। इसकी एक वजह फंगल इंफेक्शन को भी माना जाता है। डैंड्रफ होने पर सिर में खुजली और ड्राई स्किन की समस्या होने लगती है। इस तरह की प्रॉब्लम में भी प्याज का रस काफी काम करता है।

image credit: freepik

Read Next

सिर पर हो जाते हैं फोड़े-फुंसियां, तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Disclaimer