सिर पर हो जाते हैं फोड़े-फुंसियां, तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

अगर सिर में बार-बार खुजली लग रही है तो यह एक्ने की समस्या हो सकती है। आगे जानते हैं इसे दूर करने के घरेलू उपाय   
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर पर हो जाते हैं फोड़े-फुंसियां, तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय


Home Remedies For Itchy Acne on Scalp: बढ़ते प्रदूषण का असर बालों पर भी साफ देखने को मिलता है। आपने इस बात पर गौर किया होगा कि बाहर जाने के बाद आपके बालो रुखे हो जाते हैं। दरअसल, तेज धूप और प्रदूषण बालों की नमी को कम करते हैं। इसके साथ ही स्कैल्प पर होने वाली गंदगी आपकी सिर की त्वचा पर एक्ने (Acne On Scalp) की वजह बनती हैं। एक्ने केवल चेहरे पर ही नहीं होते हैं। यह समस्या सिर की त्वचा पर भी हो सकती है। इस दौरान व्यक्ति तो सिर में बार-बार खुजली लगने लगती है। जानकारों के मुताबिक सिर का पसीना और गंदगी बालों की रोम को बंद करने का काम करता है, इससे मुंहासे हो सकते हैं। आगे जानते हैं सिर की त्वचा पर एक्ने की समस्या को कैसे दूर किया जा सकता है। साथ ही इन उपायों से बालों पर क्या असर पड़ता है। 

सिर के मुंहासों करने के घरेलू उपाय - How To Remove Itchy Acne on Scalp In Hindi 

सिर की त्वचा पर बैक्टीरियल  और फंगस इंफेक्शन की वजह से मुंहासों की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, बालों की सही देखभाल न करने की वजह से भी आपको बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आगे जानते हैं सिर की त्वचा पर मुंहासे होने पर आप किन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। 

रिठा और शिकाकाई 

सिर की त्वचा को साफ करने के लिए आप रिठा और शिकाकाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्कैल्प की गंदगी साफ होती है। जिससे बैक्टीरियल इंफेक्शन तेजी से दूर होता है और मुंहासों में कमी आने लगती है। 

itchy acne

नारियल का तेल 

नारियल के तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प की गंदगी को साफ करते हैं। स्कैल्प को साफ करने के बाद आप इस तेल की कुछ बूंदों का उपयोग करें। करीब एक से दो घंटे के बाद आप बालों को माइल्ड शैम्पू से धो सकते हैं। इस उपाय को आप सप्ताह में दो बार अपना सकते हैं। 

नीम का तेल

नीम का तेल अपने सूजनरोधी, एंटीफंगल और जीवाणुरोधी गुणों के लिए जाना जाता है, जो इसे सिर की खुजली के इलाज के लिए एक बेहतरीन उपाय बनाता है। इसका उपयोग करने के लिए आप नीम के तेल की चार से पांच बूंदों को नारियल या जोजोबा तेल के साथ मिलाएं। इस तेल को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। रात भर इस तेल को लगा रहने दें। इससे बैक्टीरिया दूर होते है। इसके बाद अगली सुबह बालों को हर्बल शैंपू से धो लें। 

एलोवेरा का जेल

एलोवेरा सिर की त्वचा को साफ करने और खुजली को दूर करने में सहायक होता है। इसके उपयोग से आप सूजन को भी कम कर सकते हैं। एलोवेरा के उपयोग के लिए आप एलोवेरा का फ्रेश जेल निकाल लें। इसके बाद इस जेल को सिर की त्वचा पर करीब 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद सिर को गुनगुने पानी से साफ कर लें। 

सेब का सिरका (एप्पल साइडर विनेगर)

एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कई तरह की समस्याओं में किया जाता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटीर गुण होते हैं। यह सिर की त्वचा के इंफेक्शन को दूर करने में सहायक होता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप पानी और एप्पल साइडर विनेगर को बराबर मात्रा में मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को सिर पर लगाएं। करीब 20 मिनट तक बालों और सिर को साफ पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें : स्कैल्प ब्रश का यूज करने से मिलते हैं कई फायदे, जानें कैसे करें इस्तेमाल

सिर की त्वचा पर होने वाली समस्या यदि ज्यादा बढ़ रही है तो ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। इससे आपके संक्रमण को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही, आपकी खुजली में आराम मिलता है। 

Read Next

डैंड्रफ और खुजली से परेशान रहती थीं रुपाली, इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से दूर हुई समस्या

Disclaimer