डैंड्रफ और खुजली से परेशान रहती थीं रुपाली, इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से दूर हुई समस्या

Dandruff Hair Mask: डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए रुपाली ने इस हेयर मास्क को अप्लाई किया। आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं। जानें इस्तेमाल का तरीका-
  • SHARE
  • FOLLOW
डैंड्रफ और खुजली से परेशान रहती थीं रुपाली, इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से दूर हुई समस्या


Hair Mask to Get Rid of Dandruff in Hindi: बदलते मौसम में हम सभी को तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में सेहत के साथ ही त्वचा और बालों की समस्याएं भी परेशान करती हैं। इस मौसम में त्वचा का रूखापन बढ़ जाता है। वहीं, सिर पर डैंड्रफ और रूसी की समस्या से भी जूझना पड़ता है। सर्दियों के शुरुआत में अधिकतर लोगों को डैंड्रफ का सामना करना पड़ता है। डैंड्रफ, लोगों के बीच में शर्मिंगी का कारण बन सकता है। इसके अलावा, डैंड्रफ की वजह से सिर में खुजली और इरिटेशन भी होने लगती है। कोई इस मौसम में ही डैंड्रफ से निजात पा लेता है, तो कोई पूरी सर्दी तक डैंड्रफ से जूझता रहता है। नोएडा में रहने वाली 30 वर्षीय रुपाली उनियाल को भी हर साल सर्दियों के शुरुआत में डैंड्रफ से परेशान होना पड़ता है। हालांकि, वह होममेड हेयर मास्क की मदद से डैंड्रफ और रूसी से छुटकारा पा लेती हैं। ऐसे में उन्हें पूरी सर्दी तक परेशान नहीं होना पड़ता है। आज 'Hair Care Series' के इस लेख में हम आपको रुपाली की कहानी, उन्हीं की जुबानी बताने जा रहे हैं, जो Tried and Tested है। 

rupali dandruff hair mask

हर साल हो जाती है डैंड्रफ की समस्या

रुपाली बताती हैं, 'जब सर्दियों की शुरुआत होती है, तभी मेरे सिर में डैंड्रफ होने लगता है। कुछ सालों पहले मेरे सिर में पूरी सर्दी भर डैंड्रफ रहता था। लेकिन नींबू और दही के होममेड हेयर मास्क से मुझे काफी फायदा मिला। पिछले 3 सालों से मैं सर्दियों के शुरुआत में ही नींबू और दही का मास्क लगा लेती हूं। इससे सिर में जो थोड़ा-बहुत डैंड्रफ होता है, वो निकल जाता है और फिर दोबारा नहीं होता है। जब मौसम बदलने लगता है, तो मैं नींबू और दही को मिक्स करके लगा लेती हूं। इससे मैं पूरी सर्दी डैंड्रफ से बची रहती हूं। नींबू और दही का हेयर मास्क खुजली और इरिटेशन को भी शांत करने में मदद करता है।'

एंटी-डैंड्रफ शैंपू का करती थी इस्तेमाल

रुपाली बताती हैं, 'मैं पहले डैंड्रफ और रूसी की समस्या से काफी परेशान रहती थी। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए मैं अलग-अलग कंपनी के एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करती थी। हालांकि, एंटी-डैंड्रफ शैंपू से मुझे कोई फायदा नहीं मिला। बल्कि शैंपू काफी मंहगा पड़ता था।'

इसे भी पढ़ें- झड़ते बालों से परेशान थीं संगीता, लगाया यह खास हेयर मास्क, पहले से लंबे-घने हो गए हैं बाल

दादी ने बताया- दही और नींबू का नुस्खा

रुपाली बताती हैं, 'मैं डैंड्रफ से कई सालों से परेशान थी। इसके लिए मैंने कई शैंपू और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया। लेकिन इनसे मुझे कोई फायदा नहीं मिला, तो मेरी दादी ने मुझे दही और नींबू का एक बेहतरीन नुस्खा बताया। इस नुस्खे का यूज करने से मेरी बालों और स्कैल्प से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो गईं।'

curd hair mask

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नींबू और दही का हेयर मास्क कैसे बनाएं? 

सामग्री

  • दही- आधी कटोरी
  • नींबू- एक चम्मच
  • शहद- एक चम्मच

बनाने का तरीका

  • इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में दही लें।
  • इसमें नींबू का रस और शहद मिक्स करें।
  • अब इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
  • एक घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
  • डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में 1-2 बार इस हेयर मास्क को लगा सकते हैं।

बालों पर नींबू और दही का हेयर मास्क लगाने के फायदे

  • नींबू और दही हेयर मास्क लगाने से रूसी से छुटकारा मिलता है।
  • इस होममेड हेयर मास्क को लगाने से बाल मुलायम बनते हैं। इसे लगाने से कई समस्याओं से निजात मिल सकता है।
  • नींबू और दही हेयर मास्क स्कैल्प इंफेक्शन और खुजली को भी दूर करने में मदद करता है।
  • अगर आप सप्ताह में एक बार इस हेयर मास्क को लगाएंगे, तो इससे ड्राई बालों से छुटकारा मिलेगा।
  • शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो बालों को मुलायम और कोमल बनाने में मदद करते हैं।

अगर आप भी रुपाली की तरह सिर में डैंड्रफ और खुजली की समस्या से परेशान हैं, तो इस होममेड हेयर मास्क को ट्राई कर सकते हैं। उम्‍मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। बालों की देखभाल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए हमारी 'हेयर केयर स्पेशल सीरीज' के साथ जुड़े रहें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट https://www.onlymyhealth.com के साथ।

Read Next

सर्दियों में रूखे और बेजान हो जाते हैं बाल, तो लगाएं घर पर बने ये 3 हेयर मास्क, बाल बनेंगे सॉफ्ट-शाइनी

Disclaimer