
Aloe Vera Gel And Onion Juice Benefits For Hair In Hindi: खूबसूरत, लंबे और घने बाल पाना हर किसी की चाहत होती है। लेकिन आजकल के गलत खानपान, बढ़ते प्रदूषण और खराब जीवनशैली के कारण अधिकतर लोग बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं। आज के समय में हेयर फॉल, डैंड्रफ, ड्राई हेयर और समय से पहले बालों का सफेद होना आदि समस्याएं काफी आम हो गई हैं। इसके अलावा, कई लोग पतले और बेजान बालों की समस्या से भी परेशान हैं। ऐसे में लोग बालों की समस्याओं से निपटने के लिए तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनसे भी कोई खास फायदा नहीं मिलता है। ऐसे में आप बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एलोवेरा जेल और प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों ही चीजें बालों के लिए बेहद लाभकारी हैं। बालों में एलोवेरा जेल और प्याज का रस मिलाकर लगाने से बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं।
आपको बता दें कि एलोवेरा जेल में विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। ये दोनों ही तत्व बालों के लिए काफी अच्छे होते हैं। साथ ही, एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प पर मौजूद गंदगी और डैंड्रफ को हटाने में मदद करते हैं। वहीं, प्याज के रस में विटामिन, प्रोटीन, सल्फर, फ्लेवेनॉयड और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं। यह बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में काफी फायदेमंद है। साथ ही, इससे बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलती है। तो आइए, जानते हैं बालों में एलोवेरा जेल और प्याज का रस लगाने के फायदे (Balo Me Aloe Vera Gel Aur Pyaj Ka Ras Lagane Ke Fayde)और तरीका
बालों में एलोवेरा जेल और प्याज का रस लगाने के फायदे - Aloe Vera Gel And Onion Juice Benefits For Hair In Hindi
बालों की ग्रोथ बढ़ाए
बालों में एलोवेरा जेल और प्याज का रस लगाने से हेयर ग्रोथ तेजी से होती है। दरअसल, प्याज में सल्फर पाया जाता है, जो बालों के विकास में मदद करता है। एलोवेरा जेल में प्याज का रस मिलाकर लगाने से बाल जड़ से मजबूत बनते हैं और बाल झड़ने की समस्या भी कम होती है।
इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए ऐसे करें कोकोनट ऑयल, एलोवेरा और शहद का इस्तेमाल
डैंड्रफ से छुटकारा दिलाए
एलोवेरा जेल और प्याज के रस में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प से हानिकारक बैक्टीरिया और डैंड्रफ को हटाने में मदद करते हैं। इस मिश्रण को बालों में लगाने से स्कैल्प की खुजली और जलन से राहत मिलती है।
हेयर डैमेज को रिपेयर करे
अगर आपके बाल पतले और बेजान नजर आते हैं, तो आप एलोवेरा जेल और प्याज के रस का हेयर मास्क लगा सकते हैं। प्याज के रस में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों को मजबूत बनाता है। जबकि, एलोवेरा स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखता है और बालों को रूखा होने से बचाता है।
इसे भी पढ़ें: बालों पर एलोवेरा के साथ मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, मिलेंगे खूबसूरत-लंबे बाल
बालों में एलोवेरा जेल और प्याज का रस कैसे लगाएं - How to Apply Aloe Vera Gel And Onion Juice on Hair in Hindi
आप बालों में एलोवेरा जेल और प्याज के रस का हेयर मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए एक प्याज को काटकर मिक्सी में पीस लें। अब इसे मलमल के कपड़े से छानकर प्याज रस अलग कर लें। फिर प्याज के रस में 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। प्याज की गंध को दूर करने के लिए आप इसमें 2-3 बूंदें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की डाल सकते हैं। इससे बालों को फायदा मिलेगा। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और फिर बालों को शावर कैप से ढंक दें। 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप सप्ताह में एक से दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version