बालों पर एलोवेरा के साथ मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, मिलेंगे खूबसूरत-लंबे बाल

What To Mix With Aloe Vera For Hair: खूबसरत बालों के लिए आप आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें, एलोवेरा में क्या मिलाकर बालों पर लगाएं?

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Feb 09, 2023 12:48 IST
बालों पर एलोवेरा के साथ मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, मिलेंगे खूबसूरत-लंबे बाल

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

What To Mix With Aloe Vera For Hair In Hindi: एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर होता है। एलोवेरा सेहत के साथ साथ त्वचा और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा में विटामिन सी, विटामिन ई, जिंक, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम और कॉपर आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके साथ ही, एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट। एंटी-बैक्टीरियल और एंटी- इन्फ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं। एलोवेरा बालों को स्वस्थ बनाए रखने में बहुत लाभकारी है। आप बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों में एलोवेरा लगाने से हेयर फॉल, ड्राई हेयर और डैंड्रफ आदि समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व बालों के रोम को पोषण प्रदान करते हैं, जिससे बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है। बालों में एलोवेरा लगाने से बाल लंबे, घने और चमकदार बनते हैं। वैसे तो अधिकतर लोग बालों में एलोवेरा जेल को सीधे तौर पर लगाते हैं। लेकिन अगर एलोवेरा में कुछ चीजों को मिलाकर बालों में लगाया जाए, तो इससे आपको कई गुना ज्यादा फायदा मिल सकता ही। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर एलोवेरा में क्या मिलाकर बालों पर लगाएं (Aloe vera me kya milakar balo par lagaye)? या बालों में एलोवेरा के साथ क्या मिलाकर लगाएं (Balo Me Aloe Vera Ke Sath Kya Milakar Lagaye)? इस लेख में हम आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बता रहे हैं -

एलोवेरा में क्या मिलाकर बालों पर लगाएं - What To Mix With Aloe Vera For Hair In Hindi

एलोवेरा और दही 

एलोवेरा और दही का मिश्रण बालों के लिए काफी फायदेमंद है। एलोवेरा को दही के साथ मिक्स करके बालों पर लगाने से हेयर फॉल और डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। इससे हेयर ग्रोथ बढ़ती है और बाल लंबे-घने बनते हैं। इसके लिए 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें 2 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को धो लें। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं। इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार बनेंगे। 

एलोवेरा और आंवला

आप चाहे तो एलोवेरा में आंवला मिलाकर भी लगा सकते हैं। बालों के लिए आंवला बहुत फायदेमंद है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। यह बालों से रूसी दूर करने के साथ ही बालों को मजबूत बनाता है। एलोवेरा और आंवला का कॉन्बिनेशन बालों को घना बनाने में बहुत कारगर है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक बाउल में दो चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक से दो चम्मच एलोवेरा जूस मिलाएं। इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और कुछ मिनट तक मसाज करें। आधे घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं। इससे आपके बाल लंबे, मुलायम और चमकदार बनेंगे।

Aloevera-Me-Kya-Milakar-Balo-Par-Lagaye

एलोवेरा और प्याज का रस

आप एलोवेरा में प्याज का रस मिलाकर बालों में लगा सकते हैं। प्याज के रस में सल्फर मौजूद होता है, जो हेयर फॉल की समस्या को कम कर सकता है। इससे हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलती है। इसके लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 4 चम्मच प्याज का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं और 5-7  मिनट तक मसाज करें। लगभग 1 घंटे के बाद बालों को शैंपू से धो लें। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: एलोवेरा से बाल घने कैसे करें? जानें प्रयोग के 4 तरीके

एलोवेरा और मेथी दाना

अगर आपके बालों में डैंड्रफ है, तो आप एलोवेरा में मेथी दाना मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं। मेथी के बीज में एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं। एलोवेरा और मेथी दाना के इस्तेमाल से बालों का टूटना कम होता है और बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है। इसका प्रयोग करने के लिए दो चम्मच मेथी दाना को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इसने दो से तीन चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगाएं। कुछ मिनट के लिए हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें। फिर इसे लगभग 1 घंटे तक बालों में लगाकर छोड़ दें। उसके बाद बालों को शैंपू से धो लें। इस तरह बालों में एलोवेरा और मेथी दाना लगाने से आपके बाल जल्दी ही लंबे और घने हो जाएंगे। 

एलोवेरा और कैस्टर ऑयल 

आप एलोवेरा और कैस्टर ऑयल को मिक्स करके भी अपने बालों में लगा सकते हैं। कैस्टर ऑयल में मौजूद तत्व बालों को नमी देते हैं और बालों को मजबूत बनाते हैं। एलोवेरा और कैस्टर ऑयल का मिश्रण बाल झड़ने, दो मुंहे बाल और ड्राई हेयर की समस्या से राहत दिलाने में फायदेमंद है। इससे बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है और बाल लंबे घने होते हैं। इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच कैस्टर ऑयल और एक चम्मच मेथी पाउडर मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें। अब इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। फिर 1 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक से दो बार जरूर करें। 

इसे भी पढ़ें: एलोवेरा से डैंड्रफ कैसे हटाएं? इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

आप एलोवेरा में दही, प्याज का रस, कैस्टर ऑयल, मेथी दाना और आंवला मिलाकर बालों में लगा सकते हैं। इससे आपके बाल लंबे, घने और मजबूत बनेंगे। इसके साथ ही, यह बालों से जुड़ी कई समस्याओं को भी दूर करेगा।

Disclaimer