
How To Use Aloe Vera For Thick Hair In Hindi: खूबसूरत और घने बालों की चाहत हर व्यक्ति रखता है। खासकर महिलाओं की खूबसूरती के लिए लंबे-घने बाल बहुत अहम होते हैं। लेकिन आजकल की खराब जीवनशैली, गलत खानपान, प्रदूषण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के उपयोग के कारण लोगों को बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, बालों की सही से देखभाल न करने की वजह से भी बाल पतले होने लगते हैं। पतले बाल होने की वजह से आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। ऐसे में अक्सर लोग बालों को घना और मोटा बनाने के लिए महंगे शैंपू और ऑयल्स लगाना शुरू कर देते है। कई लोग तो सैलून में जाकर हेयर ट्रीटमेंट भी करवाते हैं। लेकिन, इनसे भी कोई खास फायदा नहीं मिलता है। ऐसे में आप कुछ नैचुरल तरीकों से भी बालों को घना बना सकते हैं। आप चाहें तो अपने बालों को घना बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, बालों के लिए एलोवेरा बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं। ये बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाने में मदद करता है। अब सवाल यह उठता है कि एलोवेरा से बाल घने कैसे करें (Aloe Vera Se Baal Ghane Kaise Kare)? या बालों को घना बनाने के लिए एलोवेरा का प्रयोग कैसे करें? इस लेख में हम आपको इसके 4 आसान तरीके बता रहे हैं -
एलोवेरा से बाल घने कैसे करें - How To Use Aloe Vera For Thick Hair In Hindi
बालों से जुड़ी कई समस्याओं के लिए भी एलोवेरा एक रामबाण उपाय है। एलोवेरा में विटामिन बी, विटामिन ई कैल्शियम, जिंक, मैग्नीशियम, पोटैशियम और कॉपर आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। बालों में एलोवेरा लगाने से बालों का झड़ना, बालों में डैंड्रफ और ड्राई हेयर जैसी समस्याओं में बहुत फायदा मिलता है। इसका इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ भी तेजी से होती है। बालों में एलोवेरा लगाने से बाल घने और मजबूत बनते हैं। आइए जानते हैं घने बालों के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किन तरीकों से किया जा सकता है -
एलोवेरा का हेयर मास्क
बालों को घना बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल का हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आधा कप मेथी के दाने को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। अगले दिन इसे मिक्सी में पीस लें। फिर इसमें 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस हेयर मास्क को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इसे बालों में 1 घंटे तक लगा रहने दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। इस हेयर मास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं। मेथी के बीज में प्रोटीन और आयरन होता है, जो बालों को मजबूत और लंबा बनाते हैं। वहीं, एलोवेरा में विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो बालों को घना बनाने में मदद करते हैं। बालों में एलोवेरा जेल और मेथी का हेयर मास्क लगाने से बालों के झड़ने और पतले होने की समस्या कम होती है।
एलोवेरा और अंडा
बालों को घना बनाने बनाने के लिए एलोवेरा और अंडा का मिश्रण भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है। इससे घने और मजबूत बनते हैं। बालों में एलोवेरा और अंडा मिक्स करके लगाने से बालों की लंबाई भी तेजी से बढ़ती है। इसके लिए आप 2 अंडे फेंट लें। इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। नियमित रूप से बालों में एलोवेरा और अंडा लगाने से आपके बाल लंबे, चमकदार और घने बनेंगे।
इसे भी पढ़ें: जल्दी बाल बढ़ाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं एलोवेरा, बाल बनेंगे घने और शाइनी
एलोवेरा और आंवला
एलोवेरा और आंवला बालों को घना और मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं। आंवले में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं। यह बालों के झड़ने और रूसी की समस्या से छुटकारा दिलाता है। बालों को घना बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल और आवंला मिक्स करके लगा सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें दो चम्मच आंवला जूस मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को धो लें। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार कर सकते। इससे आपके बाल घने होने के साथ-साथ मुलायम भी होंगे।
एलोवेरा जेल और कैस्टर ऑयल
कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल) मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड और रिसिनोलिक एसिड जैसे तत्व मौजूद होते हैं। यह बालों की नमी को बरकरार रखता है और हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाता है। बालों में कैस्टर ऑयल लगाने से बालों का झड़ना कम होता है। बालों को घना बनाने के लिए एलोवेरा जेल और कैस्टर ऑयल का कॉम्बिनेशन काफी प्रभावी साबित हो सकता है। इसके लिए बाउल में दो चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच कैस्टर ऑयल और एक चम्मच मेथी पाउडर मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार जरूर करें। इससे आपके बाल लंबे, घने और शाइनी बनेंगे।
इसे भी पढ़ें: एलोवेरा बनाएगा आपके बालों को सिल्की और घने, जानें कैसे करें इस्तेमाल
मोटे और घने बालों के लिए आप इन तरीकों से एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं, तो एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।