
Aloe Vera Benefits For Hair Growth In Hindi: क्या आप भी बालों के धीमे विकास से परेशान हैं? क्या महंगे-महंगे तेल, शैंपू और हेयर मास्क आदि लगाने के बावजूद आपके बाल जल्दी नहीं बढ़ते हैं? तो ऐसे में बालों में एलोवेरा लगाने से आपको बहुत लाभ मिल सकता है। बालों में एलोवेरा लगाने से कई समस्याएं दूर करने में मदद मिलती है जैसे डैंड्रफ, हेयर फॉल, ड्राई और फ्रिजी हेयर आदि। इसके साथ ही यह बालों को जल्दी लंबा करने में भी मदद करता है। जिन लोगों के बाल बहुत धीरे-धीरे बढ़ते हैं या एक निश्चित लंबाई के बाद बढ़ना बंद हो जाते हैं, उनके लिए एलोवेरा एक रामबाण उपाय है। एलोवेरा विटामिन सी, ई और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जिससे यह बालों को स्वस्थ रखने में बहुत लाभकारी है।
एलोवेरा आपके बालों को पोषण प्रदान करता है और स्कैल्प में एलर्जी, डैंड्रफ, हानिकारक बैक्टीरिया का सफाया करता है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को स्टिमुलेट करता है और बालों के रोम को पोषण प्रदान करता है। जिससे बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है। लेकिन अक्सर लोग इस बात को लेकर काफी असमंजस में रहते हैं कि एलोवेरा से बाल कैसे बढ़ाए (aloe vera se baal kaise badhaye) या बाल लंबे करने के लिए एलोवेरा का प्रयोग कैसे करें? इस लेख में हम आपको एलोवेरा से बाल लंबे करने का तरीका (aloe vera se baal lambe karne ka tarika) बता रहे हैं।
एलोवेरा से बाल बढ़ाने का तरीका- Ways to use aloe vera for hair growth in hindi
1. प्याज का रस में एलोवेरा मिलाकर लगाएं
एलोवेरा की तरह प्याज का रस भी बालों के विकास में मदद करता है। साथ ही बालों की कई अन्य समस्याएं भी दूर करता है। इसके लिए आपको बस लगभग 4-5 चम्मच प्याज के रस में 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिलाना है। इस मिश्रण को स्कैल्प में लगाएं और कुछ मिनट स्कैल्प की मालिश करें, फिर सारे बालों में इसे लगाकर 1-2 घंटों के लिए छोड़े दें। उसके बाद एक हल्के शैंपू से धो लें और बालों में कंडीशनर लगाएं।
इसे भी पढें: चावल के पानी से बाल कैसे बढ़ाएं? जानें हेयर ग्रोथ के लिए Rice Water के प्रयोग का तरीका
2. एलोवेरा और आंवला मिलाकर लगाएं
बालों के लिए आंवला बहुत फायदेमंद है, इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। यह डैंड्रफ दूर करने और बालों के रोम को मजबूत बनाता है। साथ ही उन्हें पोषण प्रदान करता है। एलोवेरा और आंवला का मिश्रण जल्दी बाल बढ़ाने में बहुत कारगर है। इसका प्रयोग करने के लिए आपको बस 2-3 चम्मच आंवला जेल लेना है, फिर इसमें 1-2 आंवला जूस, पाउडर या 1 आंवला को पीसकर मिलाना है। इसे स्कैल्प पर लगाएं और अच्छी तरह मालिश करें। इसे स्प्लिट एंड्स तक बालों में अच्छी तरह लगाएं। उसके बाद 1 घंटे के लिए बालों में छोड़ दें। उसके बाद बालों को धो लें, आप चाहें तो सिर्फ पानी से भी बाल धो सकते हैं।
इसे भी पढें: सरसों के तेल से बाल कैसे बढ़ाएं? जानें 3 तरीके, जिनसे मिलेंगे लंबे-घने बाल
3. एलोवेरा और मेथी दाना मिलाकर लगाएं
यह कॉम्बिनेशन बालों के विकास को बढ़ावा देने में बहुत प्रभावी है। मेथी के बीज भी एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं और बालों के लिए बहुत लाभकारी हैं। इसके लिए आपको 1 चम्मच रात भर पानी में भीगे मेथी के बीज लेने हैं, इन्हें पीसकर एक पेस्ट बना लें, फिर इसमें 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। इस मिश्रण को स्कैल्प, बालों के रोम से लेकर स्प्लिट एंड्स तक अच्छी तरह लगाएं। कुछ मिनट स्कैल्प की मालिश करें, फिर एक शावर कैप की मदद से इसे 1 घंटे तक ढक कर बालों में छोड़ दें। उसके बात एक माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
इस तरह बालों में एलोवेरा का प्रयोग करने से आपको जल्द बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, लेकिन कोशिश करें कि सप्ताह में 2-3 बार बालों में एलोवेरा जरूर लगाएं।
All Image Source: Freepik