
प्याज न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई तरह के पोषक तत्वों, खासकर एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही प्याज आपके बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है? सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट प्रियंका बोरकर का कहना है कि दरअसल प्याज में मौजूद कैटालेस नामक एंटी-ऑक्सीडेंट को प्याज सिर में बूस्ट करता है। यह एंजाइम सिर से हाइड्रोजन पेरोक्साइड को खत्म करने में और बालों की ग्रोथ के लिए काफी लाभदायक होते हैं। प्याज में मौजूद सल्फर से बालों के हेयर फॉलिकल्स नरिश होते हैं। वैसे भी हेयर फॉलिकल्स के दोबारा से बनने के लिए सल्फर का होना काफी जरूरी होता है। सल्फर से भरपूर होने के कारण प्याज बालों का टूटना कम करती है और बालों को पतला होने से भी बचाती है। आइए जानते हैं प्याज से मिलने वाले अन्य लाभ के बारे में।
प्याज से मिलने वाले अन्य लाभ
- प्याज का प्रयोग करने से बाल जल्दी सफेद नहीं होते हैं और आप समय से पहले सफेद बालों की समस्या से निजात पा सकते हैं।
- प्याज में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपको इंफेक्शन से मुक्त करने में मदद करते हैं।
- यह आपकी रुकी हुई बालों की ग्रोथ को तेज करने में भी मदद करता है।
- प्याज के ये गुण बालों में डेंड्रफ की समस्या को भी कम करते हैं।
- प्याज का रस बालों में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार लाता है।
बालों के लिए कैसे करें प्याज का प्रयोग
इसे भी पढ़ें- बालों पर प्याज का तेल (ऑनियन ऑयल) लगाने के फायदे, जानें इसे घर पर बनाने की विधि
1. प्याज का रस लगाने के लिए टिप्स
- इसके लिए आपको एक पूरा प्याज और एक कॉटन (रुई) पैड की जरूरत होगी।
- सबसे पहले प्याज को कद्दूकस कर लें और उसका रस निकाल कर एक साइड रख लें।
- अब कॉटन पैड को प्याज के रस में भिगो लें और अपने सिर पर थपथपाते हुए लगाएं।
- जब आपका पूरा स्कैल्प कवर हो जाए तो थोड़ी देर सिर की मसाज करें।
- इस रस को सिर में 15 मिनट से लेकर एक घंटे तक लगा रहने दें।
- इसके बाद सिर धो लें।
2. ऑलिव ऑइल और प्याज का रस
- तीन चम्मच प्याज के रस और डेढ़ चम्मच ऑलिव ऑयल को लें और इन दोनों इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से मिक्स कर लें।
- इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर अप्लाई करें और गोल गोल मोशन में मसाज करनी शुरू कर दें।
- तेल को दो घंटों के लिए ऐसे ही लगा रहने दें।
- अब अपने बालों को धो लें।

3. नारियल का तेल और प्याज का रस
- इसके लिए आपको दो चम्मच प्याज का रस और दो चमच नारियल के तेल की जरूरत होगी।
- साथ ही 5 बूंद टी ट्री ऑयल की भी लें।
- एक स्मूद ब्लेंड आने तक सभी इंग्रेडिएंट्स को एक साथ अच्छे से मिलायें।
- अब इस प्याज के मिश्रण को बालों में अच्छे से लगा लें और कुछ मिनट के लिए मसाज करें।
- जब आपका स्कैल्प कवर हो जाए तो आधे घंटे तक इस मिश्रण को ऐसे ही छोड़ दें और फिर सिर धो लें।
4. कैस्टर ऑयल और प्याज का रस
- दो चम्मच कैस्टर ऑयल और दो चम्मच प्याज के रस को लें और इन्हें अच्छे से मिक्स कर दें।
- मिक्स करने के बाद इस लोशन को बालों में लगा कर सिर की मसाज करें।
- इस तेल को एक घण्टे के लिए ऐसे ही लगा कर छोड़ दें।
- इसके बाद सिर धो लें।
प्याज के रस को आप चाहे अकेले बालों में लगाएं या किसी तेल के साथ मिक्स करके, यह आपके बालों के लिए काफी लाभदायक होता है। फिर भी किसी भी प्रकार के नए प्रयोग से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।