Doctor Verified

सिर में जगह-जगह से उड़ रहे हैं बाल तो लगाएं एलोवेरा जेल, जानें कैसे करें इस्तेमाल

How do you Use Aloe Vera for Bald Spots : क्या एलोवेरा बाल्ड स्पॉट को दोबारा बालों से भर सकता है? आइए डॉक्टर से जानते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर में जगह-जगह से उड़ रहे हैं बाल तो लगाएं एलोवेरा जेल, जानें कैसे करें इस्तेमाल


How do you Use Aloevera for Bald Spots : एलोवेरा सेहत के साथ-साथ स्किन और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा का इस्तेमाल बाजार में मिलने वाले कई स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स में किया जाता है। आजकल लोग खराब लाइफस्टाइल और डाइट की वजह से कम उम्र में ही झड़ते हुए बालों की समस्या का सामना कर रहे होते हैं। इससे बचाव के लिए वह कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि बाल झड़ने की समस्या भी कई अलग प्रकार की होती है। जैसे कि कई लोगों के बाल पूरी तरह से नहीं झड़ते हैं , उनके सिर में जगह-जगह पर गंजेपन के स्पॉट बन जाते हैं। अगर आप बिना पैसे बहाए, इन बाल्ड स्पॉट्स का इलाज करना चाहते हैं, तो एलोवेरा जेल की मदद ले सकते हैं। आइए  Dr. Hitendra Singh Gautam B.A.M.S. (D.U.) से जानते हैं कि आप बाल्ड स्पॉट्स पर एलोवेरा किस तरह लगा सकते हैं?      

बाल्ड स्पॉट्स के लिए एलोवेरा फायदेमंद क्यों?- Why is Aloe Vera Beneficial for Bald Spots

aloe vera bald spot

दरअसल, एलोवेरा में विटामिन (जैसे ए, सी, ई और बी12), खनिजों (फोलिक एसिड सहित), एंजाइम और अमीनो एसिड की अच्छी मात्रा पाई जाती है। ये सभी पोषक तत्व बालों को मजबूती देते हैं और स्कैल्प का ध्यान रखने में मदद करते हैं। एलोवेरा बालों के रोम को उत्तेजित करने और बालों की जड़ों को पोषण देने का काम करता है। इससे बालों का झड़ना कम हो जाता है। आइए अब एलोवेरा से बालों को होने वाले अन्य लाभों के बारे में जानते हैं:

  • स्कैल्प को आराम पहुंचाता है: एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर होने वाली जलन और सूजन को शांत करते हैं। इससे बालों के पतले होने या गंजेपन की समस्या से बचा जा सकता है।
  • पीएच स्तर को संतुलित करता है: एलोवेरा स्कैल्प के प्राकृतिक पीएच संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे बालों का आसानी और तेजी से विकास हो पाता है।
  • डैंड्रफ को कम करता है: एलोवेरा में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को काफी हद तक कंट्रोल करने में मदद करते हैं, जो बालों के झड़ने का एक आम कारण हैं।
  • ब्लड फ्लो में सुधार होता है: एलोवेरा स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बढ़ाता है, जिससे बालों को जड़ों तक मजबूती मिलती है। साथ ही, इससे बालों को पर्याप्त पोषक तत्व और ऑक्सीजन मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- हल्दी, नीम और एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं, स्किन को मिलेंगे कई फायदे

बाल्ड स्पॉट पर एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें? - How to Use Aloe Vera on Bald Spots?

बाल्ड स्पॉट वाली जगह पर बालों को फिर से उगाने के लिए एलोवेरा जेल फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका पता होना चाहिए। आइए इस तरीके के बारे में जानते हैं:

  1. आपको बाल्ड स्पॉट पर एलोवेरा जेल लगाने से पहले सुनिश्चित करना चाहिए कि आपकी स्कैल्प साफ हो और उस पर कोई गंदगी, तेल या हेयर प्रोडक्ट न लगा हो। ऐसे में आप बालों को माइल्ड शैम्पू और गुनगुने पानी से धो सकते हैं। इसके बाद अपने बालों को धीरे से तौलिए से सुखाएं। अगर आपकी स्कैल्प बहुत ज्यादा ऑयली या गंदी है, तो आप बिल्ड-अप को हटाने के लिए क्लेरिफाइंग शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. आपको स्कैल्प को साफ करने के बाद ताजा एलोवेरा जेल की अच्छी मात्रा (लगभग 1-2 बड़े चम्मच) को लेना है और इसे सीधे बाल्ड स्पॉट पर लगाना है। आप एलोवेरा जेल को लगाने के लिए उंगलियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आप बाल्ड स्पॉट वाली जगह पर धीरे-धीरे गोलाकार गति में जेल से मालिश कर सकते हैं। इस जेल को 30 से 40 मिनट बालों में लगे रहने दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से सिर धो लें।

इसे भी पढ़ें- सफेद बालों से परेशान हैं? नेचुरल काले बालों के लिए घर पर बनाएं एलोवेरा, ग्रीन टी और जटामांसी का तेल

बता दें कि एलोवेरा की मदद से बालों को बहुत मजबूती मिल सकती है। साथ ही, आपको इससे किसी भी तरह के साइड इफ्फेक्ट का सामना नहीं करना होगा। आप हर हफ्ते या हफ्ते में दो बार भी इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं। इस प्रक्रिया से बालों को ढेरों फायदे हो सकते हैं।  

Read Next

होली पर पकवान खाने के बाद बिगड़ सकता है वात्त-पित्त का संतुलन, आयुर्वेदाचार्य से बताया इसे ठीक करने का तरीका

Disclaimer