ज्यादातर लोग अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण बालों के सफेद होने, कमजोर होने, झड़ने, टूटने और अन्य समस्याओं से परेशान रहते हैं। ऐसे में बालों को हेल्दी और नेचुरल रूप से काला बनाए रखने के लिए घर पर एलोवेरा, ग्रीन टी और जटामांसी से आयुर्वेदिक तेल बनाकर लगाया जा सकता है। इससे बालों को घना, हेल्दी और नेचुरल रूप से काला बनाए रखने में मदद मिलती है। आइए नोएडा के सेक्टर-12 में स्थित, अर्चित आयुर्वेदिक क्लिनिक के डॉ अनंत त्रिपाठी से जानें एलोवेरा, ग्रीन टी और जटामांसी से तेल कैसे बनाएं? और इसके आयुर्वेदिक तेल के फायदों के बारे में -
एलोवेरा, ग्रीन टी और जटामांसी तेल की सामग्री - Ingredients of Aloe Vera, Green Tea And Jatamansi Oil
एलोवेरा, ग्रीन टी और जटामांसी के तेल को बनाने के लिए कुछ चीजों को इकट्ठा कर लें।
1/2 कप एलोवेरा जेल
1 ग्रीन टी बैग
1/4 कप जटामांसी
आधा कप नारियल तेल
4-5 बूंद ग्रेप सीड एक्सट्रैक्ट
एलोवेरा, ग्रीन टी और जटामांसी से कैसे बनाए तेल? - How To Make Oil From Aloe Vera, Green Tea And Jatamansi?
इसके लिए 1 पैन में नारियल तेल में जटामांसी और ग्रीन टी को अच्छे से गर्म कर लें। इसके बाद इसको छानकर, इस तेल में एलोवेरा जेल, ग्रेप सीड एक्सट्रैक्ट को अच्छे से मिला लें। अब इसको एक कंटेनर में स्टोर कर लें। अब इससे बालों की अच्छे से मालिश कर लें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को धो लें। इससे बालों को नेचुरल रूप से काला बनाए रखने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: बालों पर ग्रीन टी लगाने से दूर होती हैं ये 6 समस्याएं, जानें प्रयोग का तरीका
एलोवेरा, ग्रीन टी और जटामांसी के फायदे - Benefits of Aloe Vera, Green Tea And Jatamansi
एलोवेरा के फायदे
एलोवेरा में विटामिन-ई जैसे पोषक तत्व और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। इससे स्कैल्प को हेल्दी रखने, बालों को हाइड्रेट करने, डैंड्रफ कम करने और स्कैल्प की जलन को कम करने में मदद मिलती है। इससे बालों को नेचुरल रूप से काला बनाए रखने में मदद मिलती है।
ग्रीन टी के फायदे
ग्रीन टी में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। इससे बालों की ग्रोथ को बढ़ाना देने, बालों को जड़ों से मजबूती देने और इनको हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे डीएचटी हार्मोन (डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन) के स्तर को कम करने में मदद मिलती है, जिससे बाल हेल्दी रहते हैं।
जटामांसी के फायदे
औषधीय गुणों से भरपूर जटामांसी बालों के लिए फायदेमंद है। इसके तेल को स्कैल्प पर लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने, स्ट्रेस को कम करने, बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने और बालों को नेचुरल रूप से काला बनाए रखने में मदद मिलती है।
नारियल तेल के फायदे
नारियल तेल में अच्छी मात्रा में विटामिन-ई पाया जाता है, साथ ही इसमें एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इससे बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने और बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: बालों के लिए फायदेमंद होता है टी ट्री ऑयल, जानें कैसे करें प्रयोग
ग्रेप सीड एक्सट्रैक्ट के फायदे
ग्रेप सीड एक्सट्रैक्ट में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। इससे बालों को हेल्दी रखने, डैमेज से बचाव करने और बालों को टूटने से बचाव करने में मदद मिलती है। इससे बाल हेल्दी होते हैं।
एलोवेरा, ग्रीन टी और जटामांसी के तेल से बालों के फायदे - Hair benefits Of Aloe Vera, Green Tea And Jatamansi Oil In Hindi
एलोवेरा, ग्रीन टी और जटामांसी के तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण और विटामिन-ई पाया जाता है। इसको लगाने से बालों को जड़ों से मजबूती देने, नेचुरल रूप से काला बनाए रखने, बालों को हेल्दी रखने, घना बनाए रखने, बालों को झड़ने से रोकने, टूटने की समस्या से बचाव करने और बालों को शाइनी बनाने में मदद मिलती है, इसे बाल हेल्दी रहते हैं।
निष्कर्ष
एलोवेरा, ग्रीन टी, और जटामांसी के तेल को लगाने से बालों को नेचुरल रूप से काला बनाए रखने, घना रखने और बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है।