बालों के लिए फायदेमंद होता है टी ट्री ऑयल, जानें कैसे करें प्रयोग

टी ट्री ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो स्कैल्प की समस्या को दूर एवं बालों को स्वस्थ बनाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों के लिए फायदेमंद होता है टी ट्री ऑयल, जानें कैसे करें प्रयोग

आज के समय में हेयरफॉल और डैंड्रफ की समस्या ज्यादातर लोगों में देखने को मिलती है। ऐसे में बालों की देखभाल को लेकर सभी चिंतित रहते हैं, खासकर महिलाएं। महिलाएं बालों की देखभाल के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स यूज करती हैं, जो कुछ समय के लिए आपके बालों को अच्छा बनाते हैं लेकिन बाद में बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप बालों को स्वस्थ बनाने के लिए टी ट्री ऑयल को आजमा सकते हैं। टी ट्री ऑयल चाय की पत्तियों से निकाला जाता है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। इसका इस्तेमाल करने से आपके बाल लंबे, स्वस्थ और चमकदार दिखाई देते हैं। इसका इस्तेमाल शैंपू, कंडीशनर और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है। आइए जानते हैं कि बालों की ग्रोथ को बूस्ट करने के लिए टी ट्री ऑयल का उपयोग कैसे करें- 

बालों की ग्रोथ के लिए टी ट्री ऑयल का प्रयोग

टी ट्री ऑयल एसेंशियल ऑयल के रूप में उपलब्ध होते हैं। इसलिए इसको अन्य ऑयल के साथ मिलाकर प्रयोग करना चाहिए। इसके उपयोग से हेयर फॉल कम होता है और आपके बालों का विकास तेजी से होता है। निम्न तरीकों से टी ट्री ऑयल को प्रयोग किया जा सकता है-

इसे भी पढ़ें- टी ट्री ऑयल के फायदे क्या हैं? जानें इसके नुकसान भी

1. कैस्टर ऑयल के साथ टी ट्री ऑयल

कैस्टर ऑयल को हेयर फॉल की समस्या में कारगर उपाय माना जाता है। कैस्टर ऑयल ओमेगा-9 फैटी एसिड होता है, जो बालों को पोषण देता है। यह सूखे बालों को मुलायम, चमकदार और मजबूत बनाता है। यह डैंड्रफ की समस्या को भी दूर करता है। एक भाग कैस्टर ऑयल में, 2 भाग लाइट कैरियर ऑयल और 10 बूंद टी ट्री ऑयल को मिलाकर लगाने से आपके बालों की ग्रोथ बढ़ती है।

tea tree oil for hair

2. नारियल का तेल और टी ट्री ऑयल

नारियल के तेल में फैटी एसिड भरपूर होने से यह आपके बालों को पोषण देता है, साथ ही इन्हें स्वस्थ और मजबूत बनाता है। जब टी ट्री ऑयल के साथ इसका प्रयोग किया जाता है, तो यह स्कैल्प की समस्याओं को दूर करता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।

3. बादाम ऑयल के साथ टी ट्री ऑयल

बादाम का तेल ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है और बालों की ग्रोथ में मदद करता है। टी ट्री ऑयल के साथ इसका प्रयोग करने से आपके बाल मुलायम और चमकदार दिखाई देते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Tea Tree Oil: त्‍वचा और बालों के साथ इन 5 कामों में भी कर सकते हैं टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल

4. एलोवेरा-टी ट्री ऑयल

एलोवेरा में विटामिन और खनिज भरपूर मात्रा में होते हैं जो स्वस्थ बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। यह स्कैल्प को ठंडा करने के साथ डैंड्रफ जैसी समस्या को दूर करता है। टी ट्री ऑयल के साथ एलोवेरा का उपयोग करने के लिए एक बाउल में 4 से 5 बूंद टी ट्री ऑयल, आधा कप पानी, आधा कप एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाएं। इस मिक्सचर को अपने बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं और 30 से 45 मिनट बाद शैंपू से धो लें। यह हेयर मास्क आपके स्कैल्प को साफ करता है और बालों को मॉइस्चराइज़ करता है। इसे हफ्ते में कम से कम एक बार इस्तेमाल करें। यह मिश्रण बालों के विकास को बढ़ावा देता है। 

टी ट्री ऑयल का उपयोग बालों की कई समस्याओं के लिए किया जाता है और ये बालों के विकास को बढ़ावा देता है।  यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और बालों के झड़ने की समस्या और डैंड्रफ को दूर करता है।

Read Next

मेंहदी में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, सफेद बाल होंगे नैचुरली काले

Disclaimer