फंगल इंफेक्शन हों या जुओं की समस्या टी ट्री ऑयल हर तरीके से मददगार है। बता दें कि इसके अंदर एंटीवायरल, कीटनाशक, एंटीबैक्टीरियल, माइक्रोग्यल आदि गुण पाए जाते हैं, जिससे न केवल शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। बल्कि यह है घर को भी सुरक्षित रखता है। बता दें कि टी ट्री ऑयल अल्टरनीफोलिया नामक टी ट्री की टहनियों और पत्तियों के जरिए तेल निकलता है। इसके अंदर मौजूद गुण दुनियाभर में प्रसिद्ध हं। ऐसे में यह जाना बेहद जरूरी है कि यह सेहत को किन-किन तरीकों से प्रभावित कर सकता है। पढ़ते हैं आगे...
बुखार से बचाएं टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल को अत्यधिक प्रभावी रोगविरोधी पदार्थ माना जाता है। वही यह मलेरिया या बुखार को पैदा करने वाले प्रोटोजोआ को दूर करने में कारगर है।
टी ट्री ऑयल से मुंहासे हो दूर
बता दें कि इसके अंदर सिकात्रिसंट गुण पाए जाते हैं, जिससे घाव को भरने में मदद मिलती है। इसके अलावा यदि आप दाग धब्बों से परेशान हैं या किसी निशान या चकते से परेशान हैं तब भी आप टी ट्री ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं। इससे यह समस्या दूर हो जाएगी।
बालों की सेहत के लिए ठीक ट्री ऑयल
ध्यान दें कि टी ट्री ऑयल के माध्यम से बालों की देखभाल की जा सकती है। इसे बाल जल्दी बड़े होते हैं और बालों की त्वचा का भी विशेष ध्यान रखता है। अगर इसका उपयोग नियमित रूप से किया जाता है तो यह बालों की जड़ों को मजबूती देता है बता दें कि इसके माध्यम से जुओं और रूसी को हटाया जा सकता है। चूंकि इसके अंदर जहरीले तत्व पाए जाते हैं ऐसे में यह जुओं को मारने में कारगर है। इसके लिए आप सिर को धोने से पहले तेल से मालिश करें और नहाते वक्त शैंपू में भी इन तेल की कुछ बूंदे मिलाएं। जड़ों को फायदा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- अगर आपको भी आता है बहुत ज्यादा गुस्सा तो दिमाग को तुरंत रिलैक्स करेंगी ये 5 टिप्स, आजमाएं और खुद देखें
सर्दी में टी ट्री ऑयल के फायदे
टी ट्री ऑयल के माध्यम से खांसी, सर्दी, जुकाम, ब्रोंकाइटिस आदि को दूर किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप गर्म पानी में टी ट्री ऑयल कुछ बूंदें डालकर भागप लेंगे तो कफ की समस्या भी दूर हो जाएगी। साथ ही ये साइनस की समस्या भी समाप्त कर सकता है।
चेहरे के बैक्टीरिया संक्रमण को दूर करें टी ट्री ऑयल
बता दें कि सर्दियों में टी ट्री ऑयल को एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक के रूप में इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में ये त्वचा के अंदर और उसके ऊपर पाए जाने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करने में बेहद मददगार है। यदि आप इसका उपयोग रोज करते हैं तो चेहरा बैक्टीरिया मुक्त रहता है और निखार भी आता है।
इसे भी पढ़ें- क्यों बदलता है आपका व्यवहार? कैसे काम करता है ब्रेन? एक्सपर्ट से जानें न्यूरोट्रांस्मीटर्स और हॉर्मोन का काम
टी ट्री ऑयल के नुकसान क्या है
- ऊपर हमने टी ट्री ऑयल के फायदे के बारे में बताया। अब हम जानेंगे इसके नुकसान और कुछ सावधानियों के बारे में। बता दें कि एसेंशियल ऑयल से ज्यादा नुकसान देखने को नहीं मिलते हैं
- ध्यान रखें कि टी ट्री ऑयल जब भी आप लगाएं तो उन हाथों को मुंह में आंखों में ना दें। इसका दुष्परिणाम देखने को मिल सकता है।
- बच्चों से टी ट्री ऑयल को दूर रखें।
- इसके साइड इफेक्ट्स में एलर्जी मुख्य लक्षण है इसके अलावा कोमा, अस्थिरता, उल्टी, दस्त, पेट खराब आदि परेशानी भी हो सकती है।
Read More Articles on Alternative therapies in hindi