Coconut Oil and Tea Tree Oil Benefits: लोगों में बढ़ते स्ट्रेस और तनाव का असर उनके बालोंं पर देखने को मिलता है। प्रदूषण और तनाव की वजह से बालों की हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। वहीं, अनुवांशिक, डाइट और अन्य रोगों के कारण भी बालों कमजोर होकर टूटने, झड़ने लगते हैं। ऐसे में लोग बालों के टूटने की सही वजह जानें बिना ही बालोंं को मजबूत करने के लिए कई ट्रीटमेंट या हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं। बालों को मजबूत करने के लिए आपको बालोंं की केयर करने पर ध्यान देना होगा, तभी आप बालों को शाइनी और मजबूत बना पाएंगे। इसके लिए आप नारियल तेल और टी ट्री ऑयल (Coconut And Tea Tree Oil Benefits) का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दोनों ही बालों की जड़ों को पोषण (Strong Hair Roots) प्रदान करने के साथ ही, उनसे जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद होते हैं। इस लेख में आगे जानते हैं कि नारियल तेल और टी ट्री ऑयल से बालों को किस तरह मजबूत बनाया जा सकता है। साथ ही, इसके फायदों के बारे में भी आगे बात करेंगे।
बालों को मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल करें नारियल तेल और टी ट्री ऑयल - Coconut Oil and Tea Tree Oil Benefits To Make Hair Stronger In Hindi
गहराई से मॉइस्चराइज करें - Deep Moisturization and Hydration
नारियल का तेल और टी ट्री ऑयल बालों को मॉइस्चराइज करने में सहायक होते हैं। इसमें फैटी एसिड और लॉरिक एसिड बालों की शाफ्ट में प्रवेश कर, बालों को हाइड्रेट करते हैं। साथ ही, बालों के रूखेपन को दूर करते हैं, इससे घुंघराले बालों को सुलझाने में मदद मिलती है। इससे बालोंं के टूटने की संभावना कम होती है। इससे डैमेज बालों को रिपेयर करने में मदद मिलती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप नारियल तेल और टी ट्री ऑयल को बराबर मात्रा में ले लें। इससे सिर की स्कैल्प पर मसाज करें। करीब 30 मिनट बाद बालों को पानी या माइल्ड शैंपू से साफ कर लें।
स्कैल्प का स्वास्थ्य बनाएं - Scalp Health
टी ट्री ऑयल और नारियल तेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों होते हैं, जो डैंड्रफ और स्कैल्प की अन्य समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। डैंड्रफ बालों के रोम को कमजोर कर सकती है, जिससे बाल झड़ने लगते हैं और बालों की ग्रोथ खराब हो सकती है। टी ट्री ऑयल और नारियल तेल का उपयोग करने से स्कैल्प की समस्याओं को दूर कर आप बालों को ग्रोथ को बेहतर कर सकते हैं।
ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाएं - Boost Blood Circulation
नारियल के तेल और टी ट्री ऑयल से आप बालों से जुड़ी समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। इन दोनों तेल के कॉम्बिनेशन और रेगूलर मसाज से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। जिससे बालों की ग्रोथ में सुधार होता है और बाल तेजी से बढ़ते हैं।
बालों की बनावट में सुधार करें - Strengthening Hair Structure
नारियल तेल और टी ट्री ऑयल में मौजूद प्रोटीन, बालों को प्रोटीन की कमी से बचाकर उन्हें मजबूत बनाने में मदद करते हैं। साथ ही, यह बालों के कमजोर और दोमुंहे होने की समस्या को भी दूर करने में मदद करते हैं। इससे बालों की बनावट में सुधार होता है। बाल धीरे-धीरे मजबूत होने लगते हैं और उनका टूटना कम होता है।
बालों को रिपेयर करें - Repair Damage Hair
नारियल तेल और टी ट्री ऑयल बालों को रिपेयर करने में सहायक होता है। प्रदूषण और सूर्य की यूवी किरणों की वजह से बालों डैमेज होने लगते हैं। इस डैमेज के प्रभाव को कम करने के लिए आप नारियल और टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ के लिए लगाएं रोजमेरी ऑयल और टी-ट्री ऑयल का मिश्रण, मिलेंगे खास फायदे
Coconut Oil and Tea Tree Oil For Strong Hair: नारियल का तेल और टी ट्री ऑयल के कई फायदे होते हैं, जो बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। यह दोनों ही तेल बालों को पोषण प्रदान करने के साथ ही उन्हें बचाने का भी काम करते हैं। टूटते-झड़ते बालों की समस्या को दूर करने के लिए आप नियमित रूप से इन तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं।