अंडे की जर्दी और कॉफी से झटपट बनाएं ये खास हेयर पैक, पतले बालों की समस्‍या होगी दूर

पतले बालों की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए एग योक और कॉफी की मदद से हेयर पैक तैयार कर सकते हैं। इस हेयर पैक को लगाकर हेयर वॉल्‍यूम बढ़ती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
अंडे की जर्दी और कॉफी से झटपट बनाएं ये खास हेयर पैक, पतले बालों की समस्‍या होगी दूर


Egg Yolk and Coffee Hair Pack: कई लोगों को पतले बालों की समस्‍या होती है। पतले बालों के कारण, स्‍कैल्‍प नजर आने लगता है। जेनेट‍िक कारणों से लोगों के बाल पतले हो जाते हैं। हार्मोनल बदलाव के कारण भी पतले बालों की समस्‍या हो सकती है। आयरन, विटामिन-डी, व‍िटाम‍िन-बी आद‍ि पोषक तत्‍वों की कमी के कारण भी पतले बालों की समस्‍या हो सकती है।एंटीडिप्रेसेंट्स या ब्लड थिनर्स लेने के कारण भी पतले बालों की समस्‍या हो सकती है। इस लेख में हम जानेंगे एग योक और कॉफी से बनने वाले आसान हेयर पैक के बारे में, ज‍िसे लगाकर पतले बालों की समस्‍या को दूर क‍िया जा सकता है। 

egg yolk and coffee hair pack

एग योक और कॉफी से बने हेयर पैक के फायदे- Egg Yolk and Coffee Hair Pack

  • एग योक में प्रोटीन होता है ज‍िससे बालों को मजबूती म‍िलती है। 
  • इस हेयर पैक से स्‍कैल्‍प और बालों को साफ और स्‍वस्‍थ बनाए रखने में मदद म‍िलेगी और बालों का झड़ना कम हो जाएगा। 
  • एग योग और कॉफी ने बने हेयर पैक का इस्‍तेमाल करके फ्रि‍जी बालों की समस्‍या को भी दूर क‍िया जा सकता है।  
  • इस हेयर पैक की मदद से बालों की चमक बढ़ती है ओर पतले बालों की समस्‍या दूर होती है।  
  • कॉफी में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट गुण, स्‍कैल्‍प को साफ करने में मदद करते हैं ज‍िससे डैंड्रफ की समस्‍या दूर होती है।

इसे भी पढ़ें- सिर की गंदगी दूर करने के ल‍िए कॉफी ग्राउंड्स से बनाएं हेयर स्‍क्रब, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

एग योक और कॉफी से हेयर पैक कैसे बनाएं?- How to Make Egg Yolk and Coffee Hair Pack 

एग योक और कॉफी से हेयर पैक बनाने का तरीका बहुत आसान है। इस हेयर पैक से बालों को मजबूती म‍िलती है और बालों को शाइनी बनाने में मदद म‍िलती है। ज‍िन लोगों के पतले बाल हैं, उन्‍हें एग योक और कॉफी से बने हेयर पैक का इस्‍तेमाल जरूर करना चाह‍िए। आगे बताएंगे आपको इस हेयर पैक को बनाने का तरीका-  

सामग्री:

  • 1 अंडे की जर्दी 
  • 1-2 चम्मच कॉफी पाउडर
  • 1 चम्मच नारियल तेल 

विधि:

  • अंडे को तोड़कर उसकी जर्दी को एक बाउल में निकालें। आप केवल जर्दी का इस्‍तेमाल करें और सफेद भाग को अलग करके रख दें। 
  • जर्दी में 1-2 चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं। 
  • अगर आपके बाल बहुत ड्राई रहते हैं, तो 1 चम्मच नारियल तेल भी मिला सकते हैं। यह आपके बालों को अतिरिक्त नमी प्रदान करेगा।
  • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • पहले अपने बालों को शैंपू से धो लें और हल्का सुखा लें ताकि बाल गीले न रहें। 
  • इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों की लंबाई पर समान रूप से लगाएं। ध्यान दें कि पूरे बालों पर यह पैक अच्छी तरह से लग जाए।
  • इस हेयर पैक को अपने बालों पर 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
  • 30 मिनट बाद, बालों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो लें। आप बालों को साफ करने के लिए शैंपू का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। 
  • इस हेयर पैक का इस्‍तेमाल, हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।
  • अगर बालों में किसी भी प्रकार की एलर्जी है, तो पहले इस पैक का थोड़ा सा हिस्सा अपनी त्वचा पर टेस्ट करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

क्‍या हेयर सप्‍लीमेंट्स लेने से एक्ने की समस्या होने लगती है? एक्‍सपर्ट से जानें

Disclaimer