सिर की गंदगी दूर करने के ल‍िए कॉफी ग्राउंड्स से बनाएं हेयर स्‍क्रब, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Coffee Grounds Hair Scrub: कॉफी ग्राउंड्स की मदद से शानदार कॉफी ही नहीं बल्‍क‍ि बालों के ल‍िए फायदेमंद हेयर स्‍क्रब भी तैयार क‍िया जा सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर की गंदगी दूर करने के ल‍िए कॉफी ग्राउंड्स से बनाएं हेयर स्‍क्रब, जानें इस्‍तेमाल का तरीका


Coffee Grounds Hair Scrub: लोग बालों को अच्‍छा बनाने के ल‍िए पार्लर में जाकर पैसे खर्च करते हैं। लेक‍िन कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से आप घर पर ही बालों को पार्लर जैसा लुक एंड फील दे सकते हैं। आजकल बालों की सबसे कॉमन समस्‍या है बालों का झड़ना। बाल झड़ने की समस्‍या तेजी से फैल रही है। इसका एक कारण है स्‍कैल्‍प और बालों को ठीक ढंग से साफ न करना। चेहरे की तरह हमारे स्‍कैल्‍प और बालों को भी डीप क्‍लीन‍िंग की जरूरत होती है। स्‍कैल्‍प के ल‍िए शैंपू लगाना काफी नहीं है। इसल‍िए हफ्ते में एक या दो बार बालों को हेयर स्‍क्रब की मदद से साफ करना चा‍ह‍िए। इस लेख में हम आपको बताएंगे कॉफी ग्राउंड्स की मदद से हेयर स्‍क्रब बनाने का आसान तरीका और उसके फायदे।  

coffee grounds hair scrub

कॉफी ग्राउंड्स से हेयर स्‍क्रब कैसे बनाएं?- How to Make Coffee Grounds Hair Scrub

कॉफी ग्राउंड्स से हेयर स्क्रब बनाना काफी सरल है और यह आपके बालों को साफ, चमकदार और स्वस्थ बनाने में मदद करेगा। आगे जानें कॉफी ग्राउंड्स से हेयर स्क्रब बनाने का एक आसान तरीका-

सामग्री:

  • 1/4 कप कॉफी ग्राउंड्स (बारीक पिसी हुई)
  • 2 टेबलस्पून नारियल तेल 
  • 1 टेबलस्पून शहद (वैकल्पिक)

विधि:

  • एक कटोरी में कॉफी ग्राउंड्स के पाउडर को नार‍ियल तेल के साथ म‍िला लें। 
  • अगर आप चाहें तो इस मिश्रण में शहद भी मिला सकते हैं।
  • शहद बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है।
  • मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं।
  • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं ताकि एक समान पेस्ट बन जाए।

हेयर स्‍क्रब को लगाने का तरीका- How to Apply Hair Scrub 

  • सबसे पहले अपने बालों को गीला कर लें। 
  • तैयार स्क्रब को अपने स्कैल्प और बालों की जड़ों पर लगाएं।
  • उंगलियों की मदद से हल्के हाथों से मसाज करें।
  • यह स्क्रब डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करेगा और स्‍कैल्‍प को साफ करेगा। 
  • स्क्रब को कम से कम 10 मिनटों तक लगाकर रखें। 
  • बालों को पानी से अच्छी तरह धो लें।
  • सुनिश्चित करें कि सारे कॉफी ग्राउंड्स और तेल बालों से निकल गया हो। 
  • अब शैंपू और कंडीशनर से बाल धो लें ताकि बाल पूरी तरह से साफ हो जाएं।

हेयर स्‍क्रब को क‍ितनी बार लगाएं?- How Often You Should Use Hair Scrub 

  • इस स्क्रब का इस्‍तेमाल सप्ताह में एक या दो बार करें।
  • अगर आपके बालों में तेल का अवशेष रह जाए, तो एक बार अतिरिक्त शैंपू से जरूर धो लें। ऐसा न करने पर डैंड्रफ हो सकता है। 
  • अगर कॉफी ग्राउंड्स या अन्‍य क‍िसी सामग्री से एलर्जी है, तो स्‍कैल्‍प पर इसे न लगाएं।   

कॉफी ग्राउंड्स वाले हेयर स्‍क्रब के फायदे- Coffee Grounds Hair Scrub Benefits

  • कॉफी ग्राउंड्स में नेचुरल एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं। ये डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं।
  • यह हेयर स्‍क्रब आपके स्कैल्प को साफ और ताजगी देने में मदद करेगा।
  • कॉफी ग्राउंड्स स्कैल्प से अत‍िर‍िक्‍त तेल और गंदगी को हटाने में मदद करते हैं, इससे हेेयर ग्रोथ में मदद म‍िलती है। 
  • कॉफी ग्राउंड्स से स्कैल्प की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है।
  • कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। यह बालों को बाहरी नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। इसके कारण डैंड्रफ से भी बचाव होता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

बालों पर लगाएं हरी मेथी दाने, कलौंजी और दही से बना हेयर मास्क, मजबूत और घने बनेंगे बाल

Disclaimer