बालों की ग्रोथ के लिए लगाएं रोजमेरी ऑयल और टी-ट्री ऑयल का मिश्रण, मिलेंगे खास फायदे

गर्मियां आने के साथ बालों से जुड़ी समस्याएं भी शुरू हो सकती हैं। ऐसे में रोजमेरी ऑयल और टी-ट्री ऑयल का मिश्रण आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। 

 
Isha Gupta
Written by: Isha GuptaUpdated at: Apr 27, 2023 17:45 IST
बालों की ग्रोथ के लिए लगाएं रोजमेरी ऑयल और टी-ट्री ऑयल का मिश्रण, मिलेंगे खास फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

घने और खूबसूरत बाल आखिर किसे पसंद नहीं होते हैं? लेकिन कई बार मौसम में बदलाव और खराब खान-पान बालों को कमजोर बनाने लगते हैं। केमिकल प्रोडक्ट्स का लगातार इस्तेमाल भी बालों के झड़ने और बेजान होने का कारण बन सकता है। ऐसे में बालों का प्राकृतिक रूप से बढ़ना काफी मुश्किल हो सकता है। बालों की इन समस्याओं पर असरदार साबित हो सकता है रोजमेरी ऑयल और टी-ट्री ऑयल का मिश्रण। यह मिश्रण पुराने समय से अपनाया जा रहा असरदार नुस्खा है, जो बालों का झड़ना रोककर प्राकृतिक रूप से बाल बढ़ाने में फायदेमंद हो सकता है। जितना आसान इस ऑयल को तैयार करना है, उतना ही आसान इसे इस्तेमाल करना भी है। अगर आप भी बालों से जुड़ी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रही हैं, तो रोजमेरी ऑयल और टी ट्री ऑयल का यह मिक्स ऑयल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं तैयार करने का तरीका।

 how to use mix oil for hair

कैसे तैयार करें रोजमेरी और टी-ट्री का मिक्स ऑयल ( How To Make Rosemary and Tea Tree Oil) 

आप घर पर आसानी से रोजमेरी और टी-ट्री ऑयल तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 3 चीजें की आवश्यकता होगी। एक बाउल में आधी कटोरी नारियल का तेल लीजिए। अब इसमें 8-8 बूंदे रोजमेरी और टी-ट्री ऑयल की मिलाएं। मिश्रण तैयार करने के बाद गर्म पानी के बर्तन में रखकर हल्का गुनगुना कर लें। 

इस तरह लगाएं रोजमेरी ऑयल और टी-ट्री ऑयल ( How To Use Rosemary and Tea Tree Oil)

इस ऑयल को बनाना जितना आसान है, उतना ही आसान इसे इस्तेमाल करना भी है। इस ऑयल को इस्तेमाल करने से पहले थोड़ा गुनगुना जरूर करें। याद रहे कि इस ऑयल का इस्तेमाल शैंपू के बाद ही करें। इस ऑयल को लगाने के लिए बालों को दो हिस्सों में बांटें। अब थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ये ऑयल लेकर स्कैल्प पर 10 से 15 मिनट तक मसाज करें। दो घंटे रखने के बाद किसी माइल्ड शैम्पू से सिर धो लें। 

इसे भी पढ़े- बालों को लंबा और घना बनाने के लिए अपनाएं ये 6 उपाय 

जानिए कैसे फायदेमंद है रोजमेरी ऑयल और टी-ट्री ऑयल (Benefit of Rosemary and Tea Tree Oil)

रोजमेरी ऑयल को बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद माना गया है। वहीं इसका इस्तेमाल बालों का झड़ना कम करके ड्राई स्कैल्प को नमी देने में मदद करता है। अगर आपको डैंड्रफ की समस्या भी है, तो रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल आपको इस समस्या से निजात दिला सकता है। 

टी-ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-फंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह ऑयल सिर में खुजली और डैंड्रफ की समस्या में ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं इसका इस्तेमाल बालों का झड़ना कम करके जड़ो को मजबूत बनाने में भी मदद कर सकता है। 

इसे भी पढ़े- नए बाल उगाने के लिए इन 4 तरीकों से करें रोजमेरी का इस्तेमाल, जल्द दिखेगा असर

इस तरह से आप रोजमेरी ऑयल और टी-ट्री ऑयल के इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम कर सकते हैं। यह प्राकृतिक तेल बालों को मजबूती देकर हेल्दी ग्रोथ में मददगार साबित हो सकता है।

Disclaimer