
Right Ways To Use Rosemary For Hair Growth In Hindi: बालों का झड़ना, कमजोर होना और वक्त से पहले सफेद होना। बालों से जुड़ी ये कुछ ऐसी समस्याए हैं, जिससे हर व्यक्ति परेशान रहता है। हालांकि, कई केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट इसके लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। लेकिन एक समय के बाद केमिकल की वजह से स्कैल्प को नुकसान होने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप प्राकृतिक तरीकों को अपनपाएं, जिससे बाल सुरक्षित भी रहे और लंबे, घने होने के साथ-साथ मजबूत भी बनें। इसके लिए आप रोजमेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बेहतरीन फूल है, जिसका कई तरीकों से उपयोग किया जा सकता है। तो चलिए, हम जानते हैं बालों की ग्रोथ के लिए किस तरह से रोजमेरी का प्रयोग कर सकते हैं।
रोजमेरी शैंपू के रूप में यूज करें
हेयर ग्रोथ के लिए आप रोजमेरी को शैंपू के रूप में यूज किया जा सकता है। इसके लिए, आपको चाहिए हेयर वॉश के लिए जितना शैंपू चाहिए, उसे एक कटोरी में निकाल लें। अब इसमें 5-7 बूंदें रोजमेरी ऑयल की डालें। इसके बाद, इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस शैंपू से आप अपने हेयर वॉश कर लें। इस शैंपू की मदद से आपकी स्कैल्प को फायदा होता है, साथ ही बाल भी सिल्की होते हैं। यही नहीं, इस तरह रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है।
इसे भी पढ़ें: तेजी से बाल बढ़ाने में मदद करेंगी किचन में मौजूद ये 5 चीजें, जानें इस्तेमाल का तरीका
रोजमेरी टी से हेयर वॉश करें
रोजमेरी की चाय तो शायद आपने पी होगी। रोजमेरी की चाय बनाना भी बहुत आसान है। इसे आप रोजमेरी की पत्तियों को गर्म पानी में उबाल लें। आप रोजमेरी की पत्तियां अपने हेयर लेंथ के अनुसार लें। उसी हिसाब से पानी भी लें। जरूरी हो तो एक लीटर पानी ले सकते हैं। अच्छी तरह उबलने के बाद गैस बंद कर दें। ठंडा होने पर रोजमेरी की पत्तियों को छलनी की मदद से अलग कर लें। शैंपू से हेयर वॉश करने के बाद रोजमेरी टी से फाइन वॉश करें। बालों को बेहतरीन कलर मिलेगा और बाल खूबसूरत-शाइनी भी बनेंगे। हेयर ग्रोथ में भी यह मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आसान एक्सपर्ट टिप्स
रोजमेरी का तेल करें यूज
रोजमेरी का तेल भी बहुत उपयोगी है। यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं। इसी वजह से ऐसा माना जाता है कि रोजमेरी ऑयल बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और बालों का झड़ना भी कम करता है। आप रोजमेरी के ऑयल से अपने सिर की मसाज कर सकते हैं। चूंकि, यह दूसरे तेलों की तरह चिपचिपा नहीं होता है, तो इसे अप्लाई करने के तुरंत बाद वॉश करने की जरूरत नहीं है। आप इसे अप्लाई करके पूरी रात के छोड़ सकते हैं। अगली सुबह हेयर वॉश करें। इससे बालों को भरपूर पोषण मिलेगा। साथ ही मसाज करने की वजह से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर तरीके से होगा।
एसेंशियल ऑयल के साथ मिक्स करें
रोजमेरी के तेल को आप एसेंशियल ऑयल जैसे लैवेंडर या बादाम तेल के साथ मिक्स करके भी अपने सिर पर अप्लाई कर सकते हैं। यह मिश्रण खासकर उन लोगों के लिए ज्यादा कारगर है, जिनके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं। वैसे भी, अगर आप रोजमेरी को अलग-अलग तेलों के साथ मिक्स करके लगाते हैं, तो इससे बालों को दो किस्म के तेलों का फायदा मिलता है। इसके साथ ही, आप हेयर मसाज करना न भूलें।
image credit: freepik