Does Tea Tree Oil Treats Hair Lice: गंदगी और पसीने की वजह से बालों में जुओं की समस्या हो सकती है। दरअसल, बालों की साफ-सफाई पर ध्यान न देने की वजह से सिर में जुएं होने लगती है। इसके अलावा, यदि किसी को पहले से ही जुएं हैं और आप उसके संपर्क में आ रहे हैं, तो आपको भी जुएं होने की संभावना बहुत अधिक होती है। जुओं की समस्या एक व्यक्ति से दूसरे तक आसानी से फैल सकती है। यही वजह है कि स्कूल जानें वाले बच्चों को खासकर यह समस्या देखने को मिलती है। जुओं को दूर करने के कई घरेलू उपाय मौजूद हैं। नीम का पानी, रोजाना बालों को धोना, रेगूलर हेयर मसाज आदि से जुओं को आसानी से दूर किया जा सकता है। इस लेख में जानेंगे कि क्या टी ट्री ऑयल बालों से जुओं को दूर (How to get rid of Lice) कर सकता है। टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सिर की स्कैल्प से जुओं को दूर करने में फायदेमंद हो सकते हैं। इस लेख में आगे जानते हैं कि क्या टी ट्री ऑयल से जुओं को दूर किया जा सकता है।
क्या टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने से जुओं की समस्या दूर की जा सकती है? - Does Tea Tree Oil Treat Hair Lice In Hindi
जुओं का इलाज घरेलू उपायों से किया जा सकता है। टी ट्री ऑयल पर की गई कुछ स्टडीज से पता चलता है कि टी ट्री की पत्तियोंं से प्राप्त तेल सिर की जुओं के इलाज के लिए उपयोगी हो सकता है। स्टडी से पता चलता है कि यह बच्चों और बड़ों के जुओं को साफ करने में सहायक हो सकता है। साथ ही, यह जुओं को बढ़ने से रोकने में भी मददगार साबित हो सकता है। बालों में होने वाली जुओं को दूर करने के लिए आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं। लेकिन, इनको आप घरेलू उपायों से भी कुछ ही सप्ताह में ठीक कर सकते हैं।
जुओं को हटाने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें? - How To Use Tea Tree Oil To Get Rid Of Lice in Hindi
टी ट्री ऑयल और नारियल तेल - Tea Tree Oil And Coconut Oil
टी ट्री ऑयल की कुछ बूंद ही जुओं के लिए काफी होती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप करीब दो चम्मच नारियल तेल में दो से चार बूंद टी ट्री ऑयल की मिक्स करें। इसके बाद इस ऑयल को बालों की जड़ों पर लगाएं। टी ट्री ऑयल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो जुओं को बढ़ने से रोकता है। इस तेल को आप रात मे सोते समय लगा सकते हैं और सुबह बालों को धो लें।
टी ट्री ऑयल और शैंपू - Tea Tree Oil And Herbal Shampoo
बालों को साफ करने के लिए आप हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करें। हर्बल शैंपू में भी आप एक-दो बूंद टी ट्री ऑयल को मिला सकते हैं। इससे बालों को किसी तरह का नुकसान नहींं होता है। लेकिन, यह उपाय जुओं के अंड़ों को साफ करने में मददगार साबित होता है।
इसे भी पढ़ें: बालों में जुएं और खुजली से हैं परेशान? अपनाएं ये असरदार 5 घरेलू उपाय
Tea Tree Oil For Lice Treatment: टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से पहले आप पैच टेस्ट अवश्य कर लें। इससे आपको ऑयल से होने वाली संभावित समस्या से बचाव होता है। जुओं की समस्या मुख्य रूप से गंदगी की वजह से होती है। जिसे बालों और स्कैल्प को साफ रखने से आसानी से दूर किया जा सकता है। यदि, इसके वजह से बालों में ज्यादा खुजली हो रही हो, तो ऐसे में आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।