Tea Tree Oil: त्‍वचा और बालों के साथ इन 5 कामों में भी कर सकते हैं टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल

Tea Tree Oil Benefits: टी ट्री ऑयल आपकी त्‍वचा, बालों और कई अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं में मददगार है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Tea Tree Oil: त्‍वचा और बालों के साथ इन 5 कामों में भी कर सकते हैं टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल


टी ट्री ऑयल को त्‍वचा और बालों की कई समस्‍याओं को दूर करने के लिए प्रभावी माना जाता है। यह तेल काफी पुराने समय से आपकी त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं और बैक्‍टीरिया को मारने में मददगार माना जाता है। टी ट्री ऑयल एसेंशियल ऑयल में बैक्‍टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो संक्रमण को रोकने, घाव भने, फंगल इंफेक्‍शन और सोरायसिस की समस्‍या में एंटीसेप्टिक के स्‍प्रे के रूप में काम करता है। लेकिन इसके अलावा भी आप कई और तरीकों से टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, जानने के लिए आगे पढ़ें। 

जुकाम और गले में खराश के लिए 

टी ट्री ऑयल आपको गले की खराश और जुखाम में भी राहत दिला सकता है। जी हां, इस तेल को आप सर्दी-जुखाम और गले की खराश होने पर दवा के तौर पर दो या तीन बार ले सकते हैं। इसके लिए आप एक गिलास गर्म पानी में टी ट्री ऑयल की 4-5 बूंदें डालें और इस पानी से गरारे करें। संयम से प्रयोग करें, तेल को निगले नहीं।

tea tree oil Uses

एंटी सेप्टिक स्‍प्रे 

टी ट्री ऑयल से आप एक एंटी सेप्टिक स्‍प्रे या कीट निवारक के रूप में इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आप टी ट्री ऑयल का कीट निवारक स्‍प्रे बनाने के लिए 1/2 कप विच हेज़ल, 1/2 कप ऐप्पल साइडर विनेगर, आधा कप टी ट्री ऑयल को एक स्प्रे बोतल में डालें। फिर आप इसे शरीर के सभी हिस्सों पर स्प्रे करें लेकिन इसे आंखों और मुंह के आसपास से बचें।

इसे भी पढ़ें: फटी एड़ियों से लेकर होममेड मेकअप रिमूवर तक, जानें एलोवेरा जेल के 6 आसान हैक्‍स

हैंड सैनिटाइजर

टी ट्री ऑयल से आप एक नेचुरल हैंड सैनिटाइजर भी बना सकते हैं। इसके लिए आप टी ट्री ऑयल के साथ एलोवेरा जेल मिलाएं और एक हैंड सैनिटाइजर के रूप में इसका उपयोग करें। यह बैक्‍टीरिया औ जर्म्‍स को मार सकता है। आप घर पर एक कीटाणुनाशक हैंड सैनिटाइजर कैसे बना सकते हैं, यह जानने के लिए यहां क्लिक करें। 

Tea tree oil sanitizer

नेचुरल डियोड्रेंट 

टी ट्री ऑयल एक नेचुरल डियोड्रेंट के रूप में भी काम करता है। इस तेल में एंटी बैक्‍टीरियल और एंटी फंगल गुण हैं। यह तेल पसीने या फिर अंडरआर्म्‍स कर बदबू को दूर करने में मदद कर सकता है। यदि आप बाजार के डियोड्रेंट और एंटीपर्सपिरेंट्स का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो आप टी ट्री ऑयल से खुद का डियोड्रेंट बनाए। 

इसे भी पढ़ें: वजन घटाने से लेकर शरीर के हर दर्द की दवा है धनिये का तेल, जानें इसके अद्भुत फायदे

टी ट्री ऑयल से डियोड्रेंट बनाने के लिए आप 1/2 कप नारियल का तेल, 1/2 कप बेकिंग सोडा, 3 बड़े चम्‍मच टी ट्री ऑयल लें। अब आप इन्‍हें एक डिओडोरेंट कंटेनर या ग्लास जार में मिलाकर स्टोर कर लें। अब आप इसे नहाने के बाद डियोड्रेट की तरह अंडरआर्म्स पर रोल करें और कपड़े पहनने से पहले थोड़ा सा इंतजार करें। 

Tea tree oil Benefits

ऑल-पर्पस क्लीनर 

टी ट्री ऑयल एक बेहतरीन ऑल-पर्पस क्लीनर के रूप में काम करता है। इसके लिए आप एक स्प्रे बोतल में 2 बड़े चम्‍मच टी ट्री ऑयल, 3/4 कप पानी और 1/2 कप एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं। पूरी तरह से मिक्स होने तक हिलाते रहें। अब आप इसे स्‍टोर करके रख लें। लब भी आपको जरूरत हो, तो आप सतहों पर सीधे स्प्रे करें और फिर पोंछे या सूखे कपड़े से साफ करें। हर बार उपयोग से पहले हमेशा बोतल को हिलाकर उपयोग करें। 

Read More Article on Home Remedies In Hindi

Read Next

Saffron Oil Health Benefits : बालों और त्‍वचा के साथ इन 5 स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं में फायदेमंद है केसर का तेल

Disclaimer