सफेद बालों को नेचुरल काला करने के लिए लगाएं ये 3 हेयर मास्क, नहीं पड़ेगी कलर लगाने की जरूरत

Hair Mask For Grey Hair: सफेद बालों को काला घर पर काला करने के लिए इन हेयर मास्क को हफ्ते में 1 बार लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सफेद बालों को नेचुरल काला करने के लिए लगाएं ये 3 हेयर मास्क, नहीं पड़ेगी कलर लगाने की जरूरत


Hair Mask For Grey Hair: असमय सफेद बालों की समस्या इन दिनों काफी बढ़ गई है। पोषक तत्वों की कमी, खराब लाइफस्टाइल, तनाव, प्रदूषण और ज्यादा प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से कम उम्र में ही सफेद बाल हो जाते हैं। सफेद बाल होने पर उम्र काफी ज्यादा लगती है और कई बार आत्मविश्वास भी कमजोर हो जाता है। बहुत से लोग बालों को कलर करने के लिए डाई या हेयर कलर का इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन ये हेयर कलर महंगे होने के साथ कई बार इनको लगाने से स्कैल्प संबंधित परेशानियां भी होने लगती हैं। ऐसे में सफेद बालों को नेचुरल काला करने के लिए हेयर मास्क लगाएं जा सकते हैं। ये हेयर मास्क नेचुरल होने के साथ घर पर आसानी से बनाए जा सकते हैं। इन हेयर मास्क को लगाने से बालों और स्कैल्प को कोई नुकसान नहीं होगा और बाल मजबूत, शाइनी भी बनेंगे। आइए जानते हैं सफेद बालों को काला करने के लिए हेयर मास्क कैसे बनाएं।

1.  हिना और कॉफी हेयर मास्क

सामग्री

2 चम्मच- हिना पाउडर

1 चम्मच- कॉफी पाउडर

1 चम्मच- दही

हिना और कॉफी हेयर मास्क बनाने का तरीका

हिना और कॉफी हेयर मास्क बनाने के लिए कॉफी को 1 कप पानी में लेकर अच्छे से उबाल लें। जब ये पानी ठंडा हो जाएं, तो इसमें हिना पाउडर और दही को डालकर फेंट कर एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों पर 2 से 3 घंटे के लिए लगा लें। उसके बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें। 

hair mask

2. आंवला और मेथी का हेयर मास्क

सामग्री

1 चम्मच- आंवला पाउडर

1 चम्मच- मेथी पाउडर

5 चम्मच- ऑलिव ऑयल

आंवला और मेथी का हेयर मास्क बनाने का तरीका

आंवला और मेथी का हेयर मास्क बनाने के लिए ऑलिव ऑयल को पैन में डालकर अच्छे से गर्म करें। अब इसमें दोनों पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स करें। जब ये मिश्रण ठंडा हो जाएं, तो इसे एक गिलास बॉटल में भरें। इसे पूरे बालों पर रातभर के लिए लगा रहने दें। सुबह उन्हें के बाद शैंपू से बालों को वॉश करें। आंवले में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है जो बालों में मेलेनिन उत्पादन को बढ़ाता है। मेथी के बीज में अमीनो एसिड पाया जाता है, जो सफेद बालों को रोकने में मदद करते है।

इसे भी पढ़ें- आपके बाल खराब कर सकती हैं ये 3 गलत आदतें, जानें इनके बारे में

3. भृंगराज और नारियल तेल का हेयर मास्क

सामग्री

1 चम्मच- भृंगराज पाउडर

2 चम्मच- नारियल का तेल

भृंगराज और नारियल तेल का हेयर मास्क बनाने का तरीका

भृंगराज और नारियल तेल का हेयर मास्क बनाने के लिए नारियल तेल को अच्छे से गर्म कर लें। अब इस मिश्रण में भृंगराज पाउडर को अच्छे से मिलाकर ठंडा होने पर छान कर बॉटल में भरें। इस मिश्रण को बालों पर और स्कैल्प पर लगा के रखें। सुबह उठकर बालों को पानी से वॉश करें। भृंगराज बालों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखने में मदद है और नारियल तेल बालों में प्रोटीन को बढ़ाता है, जिससे असमय सफेद बालों की समस्या से राहत मिलती है।

सफेद बालों को काला करने के लिए हेयर मास्क ये हेयर मास्क लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, इन मास्क को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

बालों के लिए फायदेमंद होती है Beeswax, जानें इसके उपयोग का तरीका

Disclaimer